20+ Best Janaza Shayari In Hindi | जनाजा शायरी उर्दू (2022)
आज के इस आर्टिकल में हम आपके सामने Janaza Shayari (जनाजा शायरी) पेश कर रहे हैं, इस शायरी में Janaza Sad Shayari, Kafan Janaza Shayari, Janaza Shayari in hindi & urdu और Sad Janaza Shayari आपके साथ शेयर की जाएगी।
बहुत सारे शायरों के द्वारा जनाजा शब्द पर शायरी लिखी गयी है उनमें से कुछ इतनी मशहूर शायरी है जो आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं जैसे जब निकले मेरा जनाजा और एक वादा था तेरे हर वादे के पीछे शायरी ।
हम जो आपके साथ जनाज़ा शायरी शेयर करने जा रहे हैं इसमें कुछ अज्ञात शायरों द्वारा लिखी गयी है और कुछ हमने खुद लिखी है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Janaza Shayari पसंद आएगी।।
Janaza Shayari In Hindi
जैसे एक दिन मौत सबको आती है जनाजा सबका किसी दिन उठेगा हमारा दिल तोड़कर मुस्कुरा न इतना क्योंकि किसी रोज़ तेरा भी दिल टूटेगा।।
जिस दिन उठेगा मेरा जनाज़ा क्या तुम आओगे मुझे आखरी अलविदा बोलकर क्या तुम जाओगे मेरे चाहने वालों की आंखें नम होंगी उस दिन क्या तुम भी अपनी आंखों से आंसू बहाओगे।।
तेरे इश्क़ की बली एक और शख्स चढ़ गया तुम तो धोखा देकर मुस्कुरा रही हो मगर वो मर गया।।
धूम धाम से निकलेगा जनाजा मेरा हमारा बहुत शानदार मुकाम होगा जिस दिन हम हँसते हुए जाएंगे आंखों में आंसू लेकर तू रोयेगा।।
Janaza Shayari Hindi
जब निकले मेरा जनाजा तो थोड़े आंसू बहा लेना मेरी मौत पर खुशी होगी तुम्हें मगर लोगों को अपना झूठा चेहरा दिखा देना।। जब निकले मेरा जनाजा शायरी
थाम के दिल रह जायेंगे वो देख के मेरी मय्यत को मेरा जनाजा जब के निकल कर उनकी गली से जायेगा
Janaza Sad Shayari (जनाजा शायरी)
शब को मेरा जनाजा जाएगा यूँ निकलकर रह जाएंगे सहर को दुश्मन भी हाथ मल कर
सुबह ले जाते हैं हम अपना जनाजा घर से शाम को फिर उसे कंधों पर उठा लाते हैं
अब और कितना तमाशा बनाएगी किस्मत फिरूँ मैं अपना जनाजा कहाँ कहाँ लेकर।।
Janaza shayari status
रोज़ जो चेहरे बदलते हैं लिबासों की तरह अब जनाज़ा जोर से उनका निकालना चाहिए।।
एक वादा था तेरे हर वादे के पीछे शायरी
एक वादा था तेरा हर वादे के पीछे तू मिलेगी मुझे हर दरवाज़े के पीछे पर तू मुझे रुसवा कर गई एक तू ही न थी मेरे जनाजे के पीछे।। (इतने में लड़की की आवाज़ आई) एक वादा था मेरा हर वादे के पीछे मैं मिलूंगी तुझे हर दरवाज़े के पीछे पर तुने ही मुड़ के न देखा एक और जनाज़ा था तेरे जनाज़े के पीछे।।
Kafan Janaza Shayari
यारों मेरे जनाज़े को धूमधाम से निकालना मेरे चेहरे से कफ़न हटा कर निकालना हर हसीना देख सके मुझे जाते हुये इसलिए मेरी हर महबूबा की गली से निकालना।।
मेरे घुट घुट कर ज़िंदा रहने से वो तड़प जाएगी कफ़न हटा कर निकालना मेरा जनाज़ा मुझे सुकून से सोया देख उसके चेहरे पर मुस्कुराहट तो आएगी।।
जब निकले मेरा जनाज़ा तो गली गली घुमा देना जब उसकी गली आये तो मुंह से कफ़न हटा देना जब वो पूछे मौत कैसे हुई तो मजबूरी मोहब्बत बता देना अगर वो पूछे मेरा पता तो श्मशान घाट बता देना।।
बदनामियों के डर से वो मुंह छुपा कर रोये जब उठा मेरा जनाजा सब लोग आकर रोये मेरी ज़िंदगी के दुश्मन,मेरा घर जलाकर रोये।।
तन्हाइयों में मेरा नाम गुनगुना लेना ख्वाबों में आ जाऊंगा मिलने तुझे तेरी गलियों से उठेगा जनाज़ा जब मेरा लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे।।
Sad Janaza Shayari
तेरी गली विच्चों लंगेगा जनाज़ा जदों मेरा तेरे दिल दे मोहल्ले विच वैन पाएंगे तेरी दुनिआ तो उठ जाएगा जदों मेरा डेरा तेरे दिल दे मोहल्ले विच वैन पाएंगे।।
sad janaza shayari. मेरी मौत परियों के झुरमत में होगी जनाज़ा हसीनों के कांधे पे होगा कफ़न मेरा होगा उन्ही का दुपट्टा बड़ी धूम से मेरी मय्यत उठेगी इधर ज़िन्दगी का जनाज़ा उठेगा उधर ज़िन्दगी उनकी दुल्हन बनेगी
तेरी डोली उठेगी, मेरा जनाज़ा उठेगा तू खुद सजेगी, मुझे सजाया जाएगा फर्क सिर्फ इतना ही होगा बस महफ़िल इधर भी होगी, महफ़िल उधर भी होगी सखियां तेरी भी होंगी, दोस्त मेरे भी होंगे बस फर्क सिर्फ इतना होगा तुझे अपनाया जाएगा, मुझे दफनाया जाएगा।।
Janaza Shayari In English Teri Agar Doli Uthegi toh Jism Ka Makaan Khali Main Bhi Kar Jaunga Tu Jayegi Naye Ghar, Main Duniya Se Jaunga…
दोस्तों यदि आपको यह Janaza Shayari पसंद आई तो आप हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें, क्योंकि हम हर रोज़ आपके लिए ऐसी ही नई नई शायरी लेकर आते रहते हैं।।धन्यवाद।।