50+ Lehenga Shayari Status Quotes | Best Lehenga Captions For Instagram In Hindi
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ Lehenga Shayari In Hindi Collection शेयर कर रहे हैं। आप इस लहंगा पर शायरी को अपनी दोस्त और प्रेमिका किसी से भी शेयर कर सकते हैं, इस लहंगा शायरी संग्रह में Lehenga Shayari In Hindi, Lehenga Status In Hindi, Lehenga Quotes In Hindi और Lehenga captions for Instagram in hindi शेयर किए गए हैं।
आप इसके अलावा हमारी अन्य शायरी भी पढ़ सकते हैं जैसे झुमका शायरी, बिंदियां पर शायरी, पायल पर शायरी और साड़ी पर शायरी।।
Lehenga Shayari In Hindi
देख कर तुझको लहंगे में मेरा दिल बहका जा रहा है प्यार तो पहले भी था तुमसे मगर आज ज्यादा आ रहा है।।
तेरी इस खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है इस लहंगे में तेरा हुस्न और भी जगमगा रहा है।।
Lehenga Shayari तेरी खुबसूरती पर लहंगा नहीं लहंगे की खूबसूरती पर तुम चार चांद लगा रही हो।।
लहंगा सजा कर जब खुद पर तुम आती हो मेरे दिल की धड़कनों को बढ़ाती हो।।
Lehenga Shayari Hindi लहंगा पहन कर जब वो गली में चली आती है आशिकों के सीने पर वो खंजर चलाती है।।
सज संवर कर जब वो लहंगा पहन आती है सबकी नजरें उस पर ही टिक जाती हैं।।
तेरा हुस्न देख कर चांद भी फिका पड़ जाता है जब तेरी खूबसूरती पर लहंगा सज जाता है।।
Lehenga Shayari In English Lehenge ke jhumar chamke Dulhan ki khubsurati badhaye, Sabke dil mein bas gayi hai Dulhan ki yeh adayein hai…
Lehenga pehen kar nikli hai tu Nazar mein chha gayi hai tu, Kya khoob lagti hai tu Sabke dil mein bas gayi hai tu…
Lehenga Status In Hindi
यह लहंगा तुझ पर लगता है बहुत प्यारा तेरी खुबसूरती ने मुझे पागल किया सारा का सारा।।
लहंगा पहन कर जब दुल्हन आती है सबकी नज़र उस पर जाती है लग रही होती है बहुत खूबसूरत सबके दिल को बहलाती है।।
शादी में दुल्हन जब लहंगा पहनती है तो वह ज़िंदगी में सबसे ज्यादा खुबसूरत लगती है।।
Lehenga Status For Instagram लहंगा पहन कर मुझसे ब्याह रचाओगी क्या तुम मेरी दुल्हन बन मेरे घर आओगी।।
लहंगे में तेरी खूबसूरती उजागर होती है जैसे चाँद की रौशनी जो आसमान से उतरकर मेरी जिंदगी को सजाती है हर पल नए रंगों से।।
मेरी पसंद का लहंगा पहन कर तुम आना मुझसे शादी कर मेरी दुल्हन बन जाना।।
Lehenga Quotes In Hindi
वैसे तो सूट और साड़ी पहन कर भी लगती को कमाल आज लहंगा पहना तो और भी लग रही हो बवाल।।
तारीफ करता था मैं जब वो साड़ी पहन कर आती थी मेरे लफ्ज़ कम पड़ गए जब उसने लहंगा पहन लिया।।
खूबसूरत लहंगा और प्यारी सी मुस्कान आज तो निकाल ही दोगी हमारे प्राण।।
Girl Wearing Lehenga Quotes इतना सज संवर कर तुम आया ना करो यूं हमारे दिल पर कहर बरसाया ना करो आओ हमारे सामने तो देख लिया करो ऐसे हमसे नजरों को तुम चुराया ना करो।।
लहंगा पहन कर मेरी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है यह छोटी छोटी खुशियां ही मुझे खुबसूरत बनाती हैं।।
Lehenga Quotes For Instagram मैं किसी को दिखाने के लिए लहंगा नहीं पहनती बस अपने शौहर को खुश करने के लिए पहनती हूं।।
मुझे लहंगे में देख कर तुम दिल ना हारा करो हम शादीशुदा हैं तुम ट्राई ना मारा करो।।
Attitude Lehenga Quotes लहंगा पहनने की चाहत पूरी होने जा रही है मेरी शादी की तारीख नजदीक आ रही है।।
देखा जब तुझे कल तो निहारता रह गया मेरा दिल तेरे लहंगे में ही अटक कर रह गया।।
Red Lehenga Quotes लाल लहंगा पहन कर जब तुम शादी के मंडप में आओगी मेरे साथ सात फेरे लेकर तुम फिर मेरी हो जाओगी।।
लाल लहंगे में सज कर मेरे साथ ब्याह रचाओ बहुत रह लिया तुमसे दूर अब ब्याह कर चली जाओ।।
Pink Lehenga Quotes गुलाबी लहंगा और तेरा गोरा रंग हम पर कहर ढा रहे हैं हम चाह कर भी तुमसे अपनी नजरें ना हटा पा रहे हैं।।
गुलाबी होंठ तेरे और गुलाबी लहंगे से जिस्म को छुपाई हो तुम कितनी खुबसूरत बन कर हमसे मिलने आई हो।।
Lehenga Captions for Instagram In Hindi
मेरी खूबसूरती को देख कर चांद भी छुप जाता है तुमने अच्छी किस्मत पाई है जो मेरा दिल तुम्हें चाहता है।।
लहंगा पहन कर मै तेरी दुल्हन बनना चाहती हूं इसलिए ही तुम्हें दिल से इतना चाहती हूं।।
खुबसूरत हूं मैं इसमें कोई शक नहीं चाहते हैं बहुत मुझे मगर तेरे अलावा मुझपे किसी का हक नहीं।।
Lehenga Shayari Captions लहंगे में उनकी एक झलक क्या देखी इन आंखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया।।
लहंगे में देख कर उन्हें अपनी आंखें बंद कर ली यह कह कर की कहीं उन्हें मेरी नज़र ना लग जाए।।
Doston Hum Umeed Karte Hain Ki Apko Yeh Lehenga shayari in Hindi pasand aayi hogi, yadi aapko yeh shayari pasand aayi to aap is shayari ko apne friends, girlfriend or relatives ke sath bhi jaroor share kare. Aisi hi aur bhi shayari padhne ke liye aap hamre blog ke homepage par jakar dekh sakte Hain dhanyawad…