50+ Nikah Shayari | Best निकाह शायरी

दोस्तों हम आपके लिए Nikah Shayari Collection लेकर आये हैं इस निकाह शायरी संग्रह में हम आपके साथ: nikah shayari in hindi, nikah shayari urdu, naseeb nikah shayari & islamic nikah shayari साँझा कर रहे हैं।
यदि आप निकाह शब्द का मतलब नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि निकाह को हिंदी में विवाह और अंग्रेजी भाषा में marriage कहा जाता है। दोस्तों इस निकाह पर शायरी को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रेमी और प्रेमिका से शेयर ज़रूर करें।
आज उसका निकाह हो रहा है वो हमसे आज जुदा हो रहा है सुना है उसके करीबी लोगों से के बीते लम्हें याद कर वो रहा है
बहुत रह लिए दूर दूर सनम चलो मिलकर एक हो जाते हैं करके बगावत अपनों से चलो हम निकाह रचाते हैं
बेवफा तेरे जाने के बाद मैं अंदर से मर जाएगा तुम तो निकाह कर खुश रहोगी मगर मैं कैसे खुश रह पाऊंगा
Nikah shayari status किसी गैर के साथ निकाह को क्यों तुम क़बूल कर आई हो ए बेवफा मुझसे धोखा कर यह कैसी तुम भूल कर आई हो
उसने पूछा आपके प्यार को कबूल कर लूं तो क्या करोगे मैंने कहा इंशाल्लाह वफ़ा करेंगे और निकाह करेंगे
इश्क़ यह जो तुम कर रही हो इसे कब तक निभा पाओगी क्या हमसे निकाह करोगी या घर वालों के आगे झुक जाओगी
तेरे चाहने वाले होंगे बहुत मेरी तरह कोई चाहेगा नहीं जिस्म की चाहत में इश्क़ करेंगे बहुत मगर निकाह कोई कर पाएगा नहीं
दिल को खोल कर एक बात कहना चाहता हूँ बैठो मेरे पास तुम्हें हाल ए दिल सुनाता हूँ तुम्हें चाहता हूँ किस हद्द तक यह बताता हूँ हर हाल में मैं तुमसे निकाह करना चाहता हूँ
Islamic Nikah Shayari
तुम दुल्हन बन कर आ रही हो मेरे इस छोटे से आशियाने में दिन रात दुआएँ मांगी थी जिसको हमने पाने में
तुम जुदा होकर हमसे जश्न मना रहे हो सुना है कुछ दिन बाद निकाह रचा रहे हो हमें दुखी कर देकर तोहफे में गम तुम बेवफा नयी दुनिया बसा रहे हो
Nikah shayari status यह गम भी मुझसे दूर जाने का नाम नहीं लेते जैसे मुझसे निकाह ही कर लिया हो इन्होंने
दिल में बजने लगा है एक प्यार भरा सा साज क्योंकि हमारा निकाह आपसे हो रहा है आज
ए इश्क़ तू कब तक रुलाएगा एक दिन हमारा भी निकाह हो जाएगा
हर इश्क़ का मतलब निकाह नहीं होता और हर निकाह का मतलब इश्क़ नहीं होता
तुमसे इश्क़ कर निकाह करना है तेरे बाद फिर किसी पर ना मरणा है
तुम्हें देख कर दिल में हलचल तेज़ हो जाती है जब तू दुल्हन की तरह सज्ज कर चली आती है
Nikah Shayari urdu

भूलने की भी कोशिश करता हूँ मगर भुला नहीं पाता तुमसे निकाह भी करना चाहता हूँ मगर बता नहीं पाता
तुमसे ही निकाह हो यह हर रोज़ दुआ करते हैं हम ज़िंदगी भर का तेरा साथ खुदा से मांगा करते हैं
खुदा ने चाहा तो तुमसे निकाह रचाऊंगा तुम्हें अपनी बेगम बनाकर ले जाऊंगा
प्यार किया है तो फिर वफ़ा भी निभाएंगे तेरे साथ निकाह कर तुम्हें अपने घर ले जाएंगे
Nikah shayari status काश इश्क़ में धोखे की कोई सजा होती तो आज मुझसे कर वो रही निकाह होती
मोहब्बत सच्ची है तो निकाह कर लो यूँ छुप छुप कर मिलना अच्छा नहीं है
तेरे हाथ को अपने हाथ में थाम लेता हूँ तुम मानो तो तुमसे कर निकाह लेता हूँ
प्यार करो तो आखरी दम तक वफ़ा निभाओ निकाह करके मेरे साथ तुम मेरे हो जाओ
Muslim nikah shayari
इस ज़िंदगी में अब खुशियां भर लेते हैं चलो ना हम निकाह कर लेते हैं
निकाह कर जिस्मों के मिलने की ज़रूरत ना रही हम रूह से एक दूसरे में मिल चुके हैं अब
दिल देखकर होता है इश्क़ हुस्न देख कर तो निकाह हुआ करते हैं
Nikah shayari quotes सज्ज सँवर कर उसने क़बूल है कबूल है फरमाया होगा उसने किसी और का हाथ थाम निकाह रचाया होगा
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे. हमें खुशी तब होगी जब आप हमारे निकाह में आएंगे.
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले.
Naseeb nikah shayari
कोई नसीब वाला निकाह कर उसको अपने साथ ले जाएगा मैं बदनसीब सा खड़ा इन राहों में उसको जाते देखता रह जाऊंगा
मेरे नसीब में ना था उसका साथ लिखा इसलिए खत्म हो गया हमारा प्यार वो निकाह कर के चली गयी मैं करता रह गया उसका इंतेज़ार
नसीब की बात है शायद जिसके अच्छे थे वो ले गया मैं तो बस खुदा से उसको दुआओं में मांगता रह गया
Nikah shayari quotes लड़का कहता है👇 घर वालों की इज्जत और मजबूरी बता किसी और की होने जा रही हो मुझे यूँ तड़फता छोड़ कर किसी गैर से क्यों कर निकाह रही हो लड़की जवाब देती है 👇 मेरे साथ निकाह तो कर लेगा मगर मेरे दिल में जगहा बना पाएगा नहीं इस दिल पर लिखा है जो नाम तेरा मेरे दिल से नाम मिटा पाएगा नहीं
खुशियों से भरी बातों को ज़हन में आने नहीं देता यह तेरी यादें और तन्हाई मुझे घेरे रखती है जब से निकाह कर तुम हो गयी किसी गैर की यह खुशियां तबसे मेरा होने को तरसती हैं
Read More: Khamoshi status | khamoshi shayari