20+ P Name Shayari In Hindi | Best पी नाम की शायरी
आज के इस पोस्ट में हम P Name Shayari लेकर आये हैं जिसमें आपको P letter name shayari देखने को मिलेगी। यहाँ पर P Name Shayari photo भी आपके साथ साँझा की गई हैं जिन्हें आप किसीके साथ भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों देखते हैं “आ अक्षर पर शायरी”।
P Name Shayari In Hindi
पी नाम के अक्षर से शुरू होता है नाम तेरा
तेरे ही नाम को सोचते रहना है काम मेरा
हमने की रात की है तेरे नाम
आ जाना जब यह ढल जाए शाम
आलम ऐसा है तेरे इश्क़ का के
कुछ भी बोलने पर निकलता है तेरा नाम
मुझसे वादा कर के तू मेरा साथ निभाएगा
मेरी जान तू कभी मुझे छोड़ के नहीं जाएगा
p name par shayari
तुम तो खूबसूरत हो मगर तेरा नाम भी है प्यारा
काश तुम बन जाओ मेरे ज़िंदा रहने का सहारा
दारू पीने के बाद जैसे पीने वाला झूमता रहता है
वैसे ही तेरा नाम हर पल मेरे दिल में घूमता रहता है
तुमसे जुदा होकर ना अकेला रह पाऊंगा
तुम ना मिले तो सच्च कहता हूँ मर जाऊंगा
मुझसे तुम मोहब्बत बेशुमार कर लो
सबको भूला मुझे अपनी बाहों में भर लो
मैं तेरे पी अक्षर के नाम पर मरता हूँ
तुम भी खुद को मेरे नाम कर लो
p name sad shayari
सुनकर आपका नाम दिल में हलचल सी होने लगती है
देख लूँ जिस दिन आपको मेरी नींदें फिर खोने लगती हैं
सुनो मैं तुम को आवाज़ लगा रहा हूँ
मैं तेरे प्यारे नाम के गीत गा रहा हूँ
कलम उठा कर लिख रहा हूँ तेरे नाम पर शायरी
शायरी खत्म नहीं होगी यह भर जाएगी डायरी
पी नाम वाले लोग दिमाग को बहुत चलाते हैं
कोई भी मिले इनसे उन्हें बातों से अपना बनाते हैं
P Name Love Shayari
पी अक्षर से तेरा इतना प्यारा नाम है
तेरी खूबसूरती जैसे वादियों में ढलती शाम है
तेरा नाम सुन लूँ जब तो सुकून मिल जाता है
मेरा दिल तेरे नाम को भी हद्द से ज्यादा चाहता है
तेरी प्यारी बातें मैं रात भर सुन सकता हूँ
मैं तेरी हर बात को अपने दिल में रखता हूँ
कोई पूछता है तेरे बारे में तो तुझे अपना बताते हैं
मगर तुझे अपने दिल की बात ना सुना पाते हैं।।
p name se shayari
होंठ तेरे लाल बहुत लगते हैं प्यारे
हम ज़िंदा हैं बस तेरे नाम के सहारे
आओ मेरी बाहों में और गुज़ार दो पूरी शाम
मेरे लब रटते रहते हैं बस तुम्हारा ही नाम
मेरे दिल पर अपने हुस्न का
डाला है कैसा यह जाल
तेरा नाम सुन दिल तड़प उठता है
तुमसे मिलने को और होता है बुरा हाल
love shayari p name
हुस्न तेरा किसी परी से कम नहीं
तेरे लिए सबकुछ लुट जाए तो भी गम नहीं
जितना है तेरे नाम में नशा और सुरूर
इतना और किसी मैं भी दम नहीं
P Name Dp Shayari
पी अक्षर नाम वाले होते हैं दिल के साफ
मिण्टों में कर देते हैं सब की गलती माफ
मेरी ज़िंदगी के हर पन्ने पर तेरा नाम है
मुझे तुमसे हुआ प्यार बेशुमार है
दिल ने नाम तेरा लेकर लगाई पुकार है
मेरा दिल तुमसे मिलने को बेकरार है
मुझसे मिलने चला आ कहाँ रहता यार है
सच्च कहता हूँ मुझे तुमसे सच्चा प्यार है
पी नाम की शायरी
मेरा दिल तेरे बिन रहता थोड़ा सा बीमार है
तेरे इश्क़ का छाया मुझपर खुमार है
तेरे नाम पर तो दिल मरने को भी तैयार है
क्या इसी को कहते सच्चा प्यार है
p नाम की शायरी
Read More👇