55+ R Name Shayari In Hindi | Best आर नाम की शायरी

दोस्तों हम आपके लिए “आर नाम की शायरी” लेकर आये हैं जिसमें हम आपके साथ R Name Shayari, R Name Dp Shayari और R Name Shayari Photo शेयर करेंगे जिसको आप अपने दोस्तों व प्रेमी प्रेमिका के साथ साँझा कर सकते हो। आप यहाँ से आर नाम की शायरी डाउनलोड करके भी अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।
यदि आप ऐसे ही अन्य नाम की शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप यहाँ 👉 Name Shayari जाकर सभी शायरी को देख सकते हैं।
R Name Love Shayari

आर अक्षर से नाम तेरा लगती हो तुम महारानी
मैं हो गया तेरा दीवाना तुम भी हो जाओ मेरी दीवानी

तेरे नाम का पहला अक्षर आर (R) है
हमें तुमसे बहुत ज्यादा प्यार है।।
तेरी ज़ुल्फ़ें जब हवा में लहराती हैं
तेरी अदाएं हमारे दिल पर तीर चलाती हैं।।
दिल मांग रहा था सुंकूँ
हमने तेरा नाम सुना दिया
Dil maang raha tha sukoon
Humne tera naam suna diya
love shayari r name
कोई पूछता है जब मेरे इश्क़ के बारे में
ज़ुबान पर चला आता है तेरा नाम
मुक्कमल ना हो पाया तेरा मेरा प्यार
पर मुझे आज भी है सिर्फ तेरा इंतज़ार
जिस दिन वो अपने बाल खोलकर आती हैं,
ना जाने कितने दिलों को कैद करके ले जाती हैं.
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है
r name se shayari
तुझे देख मेरा दिल बहक चला है
तेरे नाम से फिर मेरा दिल धड़का है।।
Tujhe dekh mera dil behak chala hai
Tere naam se fir mera dil dhadka hai…
R Name Shayari Hindi

तू ही मेरे जीने का एक सहारा है
आर अक्षर से नाम तेरा बड़ा प्यारा है
अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए।
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे..!!
दिल में चाहत जजागी है तुझे अपना बनाने की,
हमने कसम खाई है तेरे नाम ज़िंदगी कर जाने की
r name ki shayari
तन्हाई में खुद को संभाल नहीं पाते
अकेले बैठ अक्सर तेरे नाम के गीत हैं गाते
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है
r name sad shayari
यूँ तो हर रोज़ तेरे नाम को
सोच कर सोते हैं मगर
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
R Name Shayari Photo

जब भी तेरी तसवीर आंखों के सामने आती है
तेरा नाम तेरी बातें सब यादों में चली आती है
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
r name par shayari
दिल में बात आई है
जिंदगी तेरे नाम कर जाने की
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है
तुझ पर मर मिट जाने की
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
R Name Shayari Dp

लेकर कोरे पन्ने तेरा नाम लिखते रहते हैं
तेरे नाम पर हम शायरी करने बैठे हैं।।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
r name shayari dp
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
r name wali shayari
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
R Name Status Shayari

आर नाम की लड़की पर मेरा दिल आया है
रात भर उसके ख्यालों ने हमको जगाया है।।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा,
तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।
मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,
बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,
अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,
ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
R name shayari Status Video 👇
Read More:👇