Attitude shayari

220+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी (2023)

Kisi Ko Jalane Wali Shayari

दोस्तों आज हम आपके साथ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी सांझा करने वाले हैं, इस शायरी को आप अपने WhatsApp Status और Facebook Post/Story में शेयर करके आपसे जलने वालों को और जला सकते हैं।

ज़िंदगी में कुछ लोग तो ऐसे होते ही हैं जो आपकी तरक्की और कामयाबी देखकर बेवजह जलने लगते हैं, जबकि हमारी तरक्की से उनका कोई नफा या नुकसान नहीं होने वाला मगर फिर भी हमसे जल कर वो खुद को जलाते रहते हैं।

जो बेवजह ही आपसे जलता हो उसको अवश्य ही और जलाना चाहिए ताकि कभी तो वो समझे और आपसे जलना छोड़ दे, आपको उन्हें जलाने के लिए कुछ ज़्यादा करने की जरूरत नहीं बस इन किसी को जलाने वाली शायरी को अपने Social Media Account पर शेयर कर दीजिए।। 

Best Attitude 2 Line Shayari | 105+ रॉयल स्टेटस इन हिंदी 2 line [2022]

 

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

 

kisi Ko Jalane Wali Shayari

देख कर मुझे वो खुद को रहते जलाते हैं

जो मेरी कामयाबी सहन ना कर पाते हैं।।

हमें शौंक नहीं किसी को

यूं इस तरह जलाने का

लोग हमारा रुतबा देखकर

खुद ही जल जाते हैं।।

हमारी तरक्की देख खुद को

जलाकर राख कर बैठे हैं

हमारा कुछ ना बिगड़ा यार

वो खुद को खाक कर बैठे हैं।।

तुम जितना ज्यादा जलोगे

हम उतना ज्यादा जलाते रहेंगे

तुम आग की तरह मचते रहो

हम पेट्रोल डाल कर मचाते रहेंगे।।

आग की तरह जलाने की एटीट्यूड शायरी

आग में पेट्रोल डाल कर

जैसे उसको मचाते हैं

वैसे ही हम अपनी तरक्की से

दुश्मनों को जलाते हैं।।

जलने वाले को हम

कुछ इस तरह जलाते हैं

बस अपनी कामयाबी के

किस्से उन तक पहुंचाते हैं।।

अपनी कामयाबी के किस्से

मैं ज्यादा सुनाता नहीं

कहीं जल कर राख ना हो जाएं

इसलिए रिश्तेदारों को कुछ बताता नहीं।।

जिनके भरोसे तू हमसे लड़ना चाहता है

उनका पूरा मोहल्ला मेरे सामने सिर झुकाता है।।

Kisi Ko Jalane Wali Shayari

 

जलाने वाली एटीट्यूड शायरी हिन्दी में

हम अपनों से ज्यादा

दुश्मनों पर नजर रखते रहे

और कब अपने दुश्मन

बन गए पता ही नहीं चला।।

ऐसी आग लगाई दुश्मनों के दिल में

के आज तक जलते फिरते हैं

सामने आकर नजरें झुका लेते हैं

सिर नीचे कर चलते फिरते हैं।।

हमें बर्बाद होता देखकर लोग

पीठ पीछे जश्न मनाते हैं

कामयाबी के रास्ते पर चलो जब

तो लोग देख कर जल जाते हैं।।

दुश्मनों को जलाना नहीं चाहते

पर वो जल जाते हैं

हम तो कामयाबी के राह पर हैं

वो देख कर हो राख जाते हैं।।

हमें देख कर लोग बहुत जलते हैं

इसलिए हम फायरबिरगेड का

नंबर अपने पास रखते हैं।।

हम अपनी मर्जी के मालिक शान से रहेंगे

जो जलता है जलता रहे हम कुछ ना कहेंगे।।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 line

 

दुश्मन को जलाने की एटीट्यूड शायरी

हम से जल कर कुछ

हासिल ना कर पाओगे

ऐसे जलते रहोगे तो

एक दिन राख हो जाओगे।।

ज़िंदगी में जो भी आए सब को

दिल से लगाया हमने

जिस को भी अपना माना

उससे ही धोका खाया हमने।।

काला चश्मा लगाकर जब

बुलेट पर स्वार हो जाते हैं

हमसे जलने वाले हमें देख

यूंही राख हो जाते हैं।।

दिल से दिल लगाकर

तुमने मुझे धोखा दिया

जलने वालों सितम भी किया

तो अपना बना कर किया।।

जब आप कामयाबी के रास्ते पर चलते हैं

तो आपके बेवजह दुश्मन बढ़ते हैं।।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी boy

 

kisi Ko Jalane ki attitude shayari

हम जलाते नहीं किसीको

लोग यूंही जल जाते हैं

हमारी तरक्की देख कर

खुद को राख कर जाते हैं।।

तुम जलो जलने वालो

हम जलाना ही चाहते हैं

यह व्हाट्सएप स्टेटस भी

हम तुम लोग के लिए ही लगाते हैं।।

अपनों ने ही हमें बर्बाद किया

अपनों ने ही हमें मारा है

दुश्मनों को तो हमने कभी

अपने ठिकाने की भनक तक ना लगने दी।।

दुश्मन भी शान से दुश्मनी निभाते हैं

भाई बोलकर गला तो नहीं दबाते हैं।।

हम तो यूंही शान से आगे बढ़ते जाएंगे

जलने वाले जलते हुए पीछे रह जायेंगे।।

जितना जलोगे उतना हमको ऊपर पाओगे

तुम हमारी तरक्की देख यूंही जलते रह जाओगे।।

Kisi Ko Jalane Wale Status

 

किसी को जलाने वाली शायरी

आज बाइक पर हूं तो जल रहे हो

कल को मैं तो कार भी ले आऊंगा

तुम लोग 🚒 तैयार रखना

मै तो यूं ही आग लगाऊंगा।। 😎🔥

फिक्र करने वाला कोई नहीं

दुश्मन सारा जहां हो गया

कुछ किया नहीं ज़िंदगी में

फिर भी मैं बदनाम हो गया।।

दुश्मन तो जले ही मगर

अपने भी जल रहे हैं

हम कुछ इस तरह के

कारनामे कर रहे हैं।।

प्यार और दोस्ती में थोड़े कच्चे हैं

मगर दुश्मनी निभाने में सच्चे हैं।।

तेरे साथ मुझे देख कर लोग मर जाते हैं

जब हम साथ चलते हैं तो लोग जल जाते हैं।। 

हम ज़िंदगी में बस मेहनत कर रहे हैं 🔥

लोग पता नहीं क्यों हमें देख कर जल रहे हैं।।

दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस

 

 

दुश्मन हमारे यूंही बन गए

हमने किसी को बनाया नहीं

अपने भी हमसे जल गए

हमने किसी को जलाया नहीं।।

जब हम भी थोड़ा आगे बढ़ने लगे

हमारे अपने भी हमारे दुश्मन बनने लगे

गैरों का तो काम है देख कर जलना

यहां तो अपने भी जलने लगे।।

देख कर मुझे तू खुद को

ना जलाया कर

हमारी जिंदगी मजे में चल रही

तू अपनी चलाया कर।।

जलवा हमारा देख दुश्मन कांपते हैं

नजरें झुका लेते हैं जब हम हल्का सा झांकते हैं।।

हम जलाने पर आए तो राख कर देंगे

तुम जैसे लोगों को मिट्टी में खाक कर देंगे।।

साथ में देख कर हम दोनों को

दुनियां की क्यों जलती है

हमारी दोस्ती को नज़र ना लगे किसीको

एक दूसरे से ही हमारी जिंदगी चलती है।।

निष्कर्ष: किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी सांझा की है, जिसमें हमने आपके सामने किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी गर्ल, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी dosti, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी facebook, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी girl और किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी love को पेश किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी पसंद आई होगी धन्यवाद।।

Related Articles

Back to top button