Hindi Shayari

30+ भलाई शायरी | Best Goodness Quotes In Hindi 【2022】

भलाई पर शायरी: मित्रो हम आपके सामने पेश कर रहे हैं दमदार भलाई शायरी, इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ भलाई पर शायरी और goodness quotes in hindi शेयर की जाएगी। जो दूसरों का भला करता है उसकी जिंदगी में हमेशा खुशियां भरी रहती हैं इसलिए हमेशा भलाई के काम करते रहें।

हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी पसंद आएगी और आप इस शायरी को अपने दोस्तों मित्रों के साथ ज़रूर शेयर करेंगे।

Read Also👇
समाज सेवा शायरी | 20+ New Samaj Seva Shayari | सेवा करने वालों के लिए शायरी

भलाई शायरी | Goodness Quotes In Hindi

 

हमेशा करते रहो दूसरों की भलाई

यह करने के लिए ही तुमने ज़िंदगी है पाई।।

भलाई शायरी_ goodness quotes in hindi
भलाई शायरी

करो भलाई के काम और लोगों की मदद करो

करते जाओ अच्छे काम फल की चिंता मत करो।।

 

करते रहिए भलाई, मिलेंगी जो लोगों की दुआएँ

यही बस होगी आपकी कमाई।।

 

अच्छा करते जाओ करो भले काम

खुदा देगा तुम्हें इच्छाई का इनाम।।

 

कोई अच्छा काम करता है

तो वो खुशियां पाता है

दूसरों की भलाई करने वाला

खुशी से ज़िंदगी को बिताता है।।

 

भलाई का ज़माना नहीं

यह सिर्फ कहने की बात है

जो करते नहीं भला काम

उनकी बस यही बोलने की औकात है

 

फल की चिंता किये बिना जो

दूसरों की भलाई करता जाता है

वो बिना मांगे खुदा से

ज़रूरत की सब चीजें पाता है।।

 

जो किसी की करते हैं भलाई

उनकी ज़िंदगी में आती है खुशी।।

 

भलाई शायरी हिंदी

खुशियां बांटोंगे तो ज्यादा खुशी पाओगे

देंगे दुआएँ लोग जब अच्छे काम करने लग जाओगे

 

लोग देखेंगे भला काम करता

तो कुछ कह कर जाएंगे

कुछ दुआएँ देंगे और अच्छा

बोलेंगे कुछ बुरा सुनाएंगे

 

जगत में भलाई ही रह जाती हैं,

इसके अतिरिक्त सब बस्तुएं नष्ट हो जाती हैं।।

  • जापानी लोकोक्ति

 

भलाई का जमाना नहीं पर आप करते जाना

लोगों से नहीं उस ऊपर वाले से खुशियां पाना

 

जैसा काम करोगे वैसा ही फल पाओगे

बनोगे सहारा किसीका तो लाख दुआएँ पाओगे

 

हमें हमेशा सबकी भलाई के

लिए तैयार रहना चाहिए

और सबके कल्याण की

कामना करनी चाहिए।।

 

Best भलाई शायरी हिंदी

किसी ने पूछा क्या करते हो

मैंने मुस्कुरा कर कहा लोग तो बुरा कहते हैं मुझे

पर मैं लोगों का भला करता हूँ।।

 

इश्क ना करोगे तो भलाई में रहोगे

धोखा खाने की बीमारी से बचे रहोगे

 

भलाई शायरी 2 लाइन

 

भला किसी का कर न सको तो,

बुरा किसी का मत करना…

भलाई शायरी_ goodness quotes in hindi
भलाई शायरी

कुछ मिल जाना किस्मत से भी होता है,

पर कुछ हासिल तो कोशिशों से ही होता है।।

 

कुछ मिल जाना किस्मत से भी होता है,

पर कुछ हासिल तो कोशिशों से ही होता है

 

खुदा की मर्ज़ी के आगे

किसी का बस ना चला

कर भला तो हो भला

 

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,

धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा

 

तूफ़ान जीवन में सिर्फ़

अस्त–व्यस्त करने नही आते,

कुछ आपकी मंज़िलो के

रास्ते साफ़ करने भी आते है।

 

सफल होना चाहते हो तो फल की नहीं

अपने कर्म की चिंता करनी होगी

 

दुर्जनों के साथ की गई भलाई

सज्जनों के साथ की गई बुराई के समान हैं

  • शेख सादी

 

कर्म करने की हिम्मत और

सुधार करने की नियत हो

तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है।।

 

अच्छा करोगे तो अच्छाई का मीठा फल पाओगे

बुरा करोगे तो जिंदगी में हार जाओगे।।

 

भलाई जितनी अधिक की जाती है

उतनी ही अधिक फैलती हैं।।

  • मिल्टन

 

अच्छा भलाई करने निकले हो

तो एक बात जान लो

यहाँ भलाई करने वालों को

दबा दिया जाता है।।

 

किसी से खुशियां मांगे यह हमें मंजूर नहीं

मांगी गई चीजों से किसका भला होता है।। 

 

इश्क़ करके किसका भला हुआ है

सब मारे गए इश्क़ में धोखा खा कर।।

 

दोस्तों यदि आपको यह भलाई शायरी पसन्द आयी तो हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएँ। इस शायरी को आप अपने व्हाट्सएप व फेसबुक स्टेटस पर लगा कर ज़रूर शेयर करें धन्यवाद।

Related Articles

Back to top button