वादा शायरी wada shayari

Latest वादा शायरी ~ Wada shayari in hindi 2022

दोस्तों आज हम आपके लिए वादा शायरी लेकर आये हैं जिसमें हम आपके साथ wada shayari collection के अंतर्गत वादे पर शायरी साँझा करेंगे।

 

इस वादा शायरी संग्रह में वादा तोड़ने वाली शायरी, झूठा वादा शायरी,  झूठे वादे शायरी, झूठे वादे पर शायरी, jhuta wada shayari in hindi, वादा निभाना शायरी, मिलने+का+वादा+शायरी, दोस्ती का वादा शायरी, वादा करके भूल जाते हो शायरी, वादा शायरी 2 लाइन, कसमे वादे शायरी, अधूरा प्यार झूठे वादे शायरी और वादा न तोड़ शायरी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

 

Cute Shayari ~ 550+ Latest क्यूट शायरी

 

मोहब्बत ऐसी करो जिसको पड़े ना कभी जताना

जो करो किसी से कोई वादा तो उसे जरूर निभाना

 

करो वादा के कभी छोड़ कर ना जाओगे तुम

हमारा साथ इस जन्म अंत तक निभाओगे तुम

 

तुमसे ना रूठने का कर लिया इरादा है

साथ देंगे आपका हर पल यह आपसे वादा है

 

Wade shayari

 

वादे पर शायरी
वादे पर शायरी ~ वादा शायरी

आपसे ना रूठेंगे ना दूर जाएंगे

तुमसे किया जो वादा हम निभाएंगे

 

आपसे मोहब्बत करेंगे बहुत ज्यादा

आज हम आपसे यह करते हैं वादा

 

वादे करते जा रहे हो इन्हें निभाना ज़रूर

रहना हमेशा साथ छोड़ कर ना जाना दूर

 

मोहब्बत करते हैं वो पर जताते नहीं

वादे तो करते हैं मगर वो निभाते नहीं

 

Wada shayari in hindi

 

चांद तारे तोड़ कर लाने के वादे ना करते जाओ

बस मेरी जान साथ निभाने की कसमें खाओ

 

यह वादे तोड़ देने की क्या थी मजबूरी

क्या कोई और हमसे भी ज्यादा था जरूरी

 

मेरा साथ देने का तुम इरादा करो

हम मोहब्बत देने का वादा करते हैं

 

हर वादा पूरा करना भी एक वादा होता है,

खामोश रहने वालों को भी इश्क़ ज्यादा होता है।।

 

ज़िंदगी में किसी को ना आने दूंगा

के मौत है जिसका वादा नहीं करता

 

क्या हुनर पाया है तूने

इश्क़ में तड़पाने का

इश्क़ में करके वादे

फिर मुक्कर जाने का

 

वादा तोड़ने वाली शायरी

 

वादा तोड़ने वाली शायरी
वादा शायरी इमेज

वादा है उसका के वो रात को मिलने आएगी

हम करेंगे इंतेज़ार जब यह शाम ढल जाएगी

 

इश्क़ किया है तो अंत तक निभाना

किसी और के लिए हमें छोड़ ना जाना

 

दिल तुमसे मिलने को बेकरार रहता है

हर वक़्त तेरे चले आने इन इंतेज़ार रहता है

 

Wada todna shayari in hindi

 

ज़िंदगी का भरोसा नहीं होता दो पल का भी

और लोग सात जन्मों की कसमें वादे करते हैं

 

जो पूरा ना कर सको ऐसा वादा ना करो

अगर बिछड़ना ही है तो प्यार इतना ज्यादा ना करो

 

वादा शायरी

 

मै तेरा इंतेज़ार करूँगा ज़िंदगी भर

तुम लौट कर आने का वादा तो करो

 

तुम रूठ जाओ हम फिरसे मनाएंगे

तेरा साथ देने का वादा हम निभाएंगे

 

कल मिलेंगे वो वादा करके गए थे

उनका कल आजतक आया ही नहीं

 

Wada todna shayari in hindi

 

आदत है रोज़ वादा करके फिर उसे तोड़ना

रोज़ किसी को अपना कर फिर उसे छोड़ना

 

फिरसे करके वादा तुमने तोड़ दिया

हमें फिरसे तुमने बेहाल करके छोड़ दिया

 

कैसे करें भरोसा के फिरसे तू वादा ना तोड़ेगा

जैसे छोड़ दिया था पहले तू फिर ना छोड़ेगा

 

मुझे इस दुनिया में अकेले तुम छोड़ ना देना

साथ निभाने का किया वादा कभी तोड़ ना देना

 

वादा तोड़ने वाली शायरी

 

हमें आता नहीं करके

यह वादा फिर तोड़ना

हमें आदत नहीं किसी को

सपने दिखा कर उसे छोड़ना

 

हँस कर मुझे जीने की वजह दे दो

लौट कर आने का एक वादा करो

फिर चाहे ज़िंदगी भर इंतज़ार की सजा दे दो

 

वादा शायरी

 

चांद तारे तोड़ने की

औकात नहीं हमारी

इसलिए चांद तोड़ कर लाने का

वादा ना कर पाऊंगा

हम दे सकते हैं सिर्फ प्यार

इसलिए तेरा साथ निभाउंगा

 

झूठा वादा शायरी ~ jhuta wada shayari in hindi

 

झूठा वादा शायरी
वादा शायरी इमेज

 

वादे मत करो तुम झूठे से

इन वादों को तुम निभा ना पाओगे

जब बात आई इश्क़ में इम्तेहान की

तुम अपने वादों से मुक्कर जाओगे

 

तुम करते रहे हमसे साथ रहने का झूठा वादा

और हम करते थे आपसे इश्क़ बहुत ज्यादा

 

वादे वो करती थी ऐसे

के हम सच में दिल हार देते थे

 

झूठे वादे शायरी

 

तुम्हारी बातों से हम कुछ जान ही ना पाए

बेवफा तेरे झूठे वादों को पहचान ही ना पाए

 

उनका हमसे किया हुआ हर एक झूठा वादा था

हमारे प्यार में उनके लिए पागलपन बहुत ज्यादा था

 

इश्क़ में ऐतबार तो रखना पड़ता है

कुछ वादे टूट जाने पर भी

प्यार को बरकरार रखना पड़ता है

 

झूठे वादे शायरी

 

बिछड़ कर भी तुम्हें भुला ना पाऊंगा

एक यही वादा ज़िंदगी भर निभाउंगा

खुद को तो मिटा दूंगा दुनिया से

मगर तेरा नाम दिल से मिटा ना पाऊंगा

 

आकर पूरे करोगी वादे

तेरा आज भी इंतेज़ार है

तुम भूल चुकी होगी मगर

मुझे आज भी तुमसे प्यार है

 

मेरी बात को पूरा नहीं सुनता

फ़ोन रख देता है सुनकर आधा

और वो क्या ही निभाएगा

साथ में जीने मरने का वादा

 

झूठे वादे पर शायरी

 

सिर्फ तुम रूठो और मै मनाऊ

यह कैसा मांग रहे तुम वादा हो

तुम लड़के और मै लड़की हूँ

इसलिए मेरा रूठने का हक ज्यादा है

 

तुम इन वादों को निभा नहीं पाते

मत किया करो यह झूठे वादे

बेशक छोड़ दो हमें अगर

हमारे लिए तेरे अच्छे नहीं इरादे

 

हमें बार बार छोड़ कर जाते क्यों हो

हमें इस तरह रोज़ तड़पाते क्यों हो

करते हो हर बार दूर ना जाने के वादे

फिर बार बार इन्हें तोड़ जाते क्यों हो

 

अधूरा प्यार झूठे वादे शायरी

 

मेरे अलावा कितनों की ज़िंदगी से खेल आयी हो

कितनों से वादे तोड़ उन्हें अधूरा छोड़ आयी हो

 

अधूरा प्यार करती हो और मुस्कुराती हो

झूठे वादे करके सब को छोड़ जाती हो

 

तेरे प्यार के इंतजार में उम्र गुज़ार रहे हैं

हम उन वादों को याद कर आँसू बहा रहे हैं

 

वादा शायरी

 

वादा करो और उसे निभाओ

अधूरा प्यार झूठे वादे करके ना जाओ

 

छोड़ दिया तूने अधूरा प्यार

करती रही तुम झूठे वादे

मानी होती बात अगर दोस्तों की तो

तेरी बेवफाई को पहले समझ जाते

 

दिल की धड़कन क्यों थम जाती है

तेरे रूठ जाने पर सांसे अटक जाती हैं

हम मर से जाते हैं तेरे बिन

जब किये वादे तोड़ तू चली जाती है

 

वादा न तोड़ शायरी

 

वादा तुमसे हम यह करके जा रहे हैं

वादा न तोड़ने की हम कसम खा रहे हैं

 

मेरे दिल से तुमने जब दिल मिलाया था

तेरे लिए मैंने अपनों को भुलाया था

मगर तुम वादा तोड़ बेवफा हो गयी

तुझे मैंने हद्द से भी ज्यादा चाहा था  

 

करके हमसे वादा ना तोड़ना

होकर बेवफा तुम हमें ना छोड़ना

 

वादा न तोड़ शायरी

 

वो कहती थी कि वादा न तोड़ना

हम वफ़ा निभाते रहे वो छोड़ गयी

 

जहां से तुम गुज़रती थी

वहां तेरा इंतेज़ार करते रहे

तुम मिलने का वादा तोड़

गैरों पर मरते रहे

 

झूठे वादे मत किया करो

जबर्दस्ती बात मत किया करो

दिल चाहे तो रहो मेरे साथ

दिल को मजबूर मत किया करो

 

वादा निभाना शायरी

 

मुझे इश्क़ नहीं करना आता तुम मुझे सिखाना

मुझसे करना वफ़ा का वादा और उसे निभाना

 

गैरों की बाहों में कभी मै खोना नहीं चाहूँगा

तुमसे किए हुए वादों को हमेशा निभाउंगा

 

मरते हुए भी तेरी बाहों में मरने का वादा निभाउंगा

तेरी दी हुई चुनरी को ओड कर मर जाऊंगा 

 

वादा निभाना शायरी

 

हो सकता है तुम झूठा प्यार कर रही हो

मुझसे वादे कर गैरों से निभा रही हो

 

तेरे वादों पर हमें शक नहीं

तेरे दिल और जान पर

मेरे सिवा किसी और का हक नही

 

हम करते हैं जितना तुम उससे ज्यादा करो

हमसे ना बिछड़ने का तुम वादा करो

तुझे रानी बनाकर रखेंगे दिल में

तुम हमारे साथ रहने का इरादा करो

 

वादा शायरी 2 लाइन

 

मेरी ज़िंदगी मे बने रहने का कर दो वादा

कभी दूर ना जाने का बना लो इरादा

 

वादा करते थे कि एक दिन दुनिया बदल देंगे तुम्हारी

वो बदले और सच में दुनियां ही बदल गयी हमारी

 

सुना है हमसे अलग होने की कर रहे जो तैयारी

भूल कर वादे हमसे तोड़ने वाले जो यारी

 

वादा शायरी 2 लाइन

 

हम तेरे हैं तेरे ही रहेंगे यह वादा है

हम तेरे साथ हर पल जिएंगे वादा है

 

हमारे पास नहीं है, हमारा दिल तेरे पास आधा है

हम छोड़ेंगे नहीं तुम्हें यह तुमसे हमारा वादा है

 

वादा करो के मेरी दुल्हन बनकर तुम मेरे घर आओगी

चाहे कितना भी रूठो हमसे मेरे मनाने पर मान जाओगी

 

मिलने+का+वादा+शायरी

 

चाहत यह खत्म ना होगी तेरे लिए

यह तुमसे वादा है मेरा

तेरे बिना ज़िंदगी बिताने का

ना कोई इरादा है मेरा

 

दिल से दिल तुम मिला दो

अपनी जान हमें बना लो

तुम छोड़ कर इस दुनियां को

हमसे मिलने चले आओ 

 

मिलने का वादा शायरी

 

मिलने का वादा करो

मेरी बाहों में सो जाओ

एक बार जब मिलने आओ

फिर कभी ना दूर जाओ

 

तूने किया था हमसे मिलने का वादा

तुम्हें तो था हमसे प्यार बहुत ज्यादा

फिर मिलने क्यों नहीं आये तुम

आखिर क्यों तोड़ दिया तुमने यह वादा

 

जिस्मों के मिलने की चाहत पूरी करें यह वादा नहीं

क्योंकि हम इश्क़ में रूह के मिलने में विश्वास रखते हैं

 

कसमे वादे शायरी

 

कसमे वादे बहुत खाया करती थी

वो हमें इस तरह पागल बनाया करती थी

 

लोग खुदा की भी झूठी कसमें खाते हैं

सच्चे लोग भी बेवफाई कर जाते हैं

 

मै और मेरा दिल कभी हँसते हैं कभी रोते हैं

तेरी झूठी कसमों और वादों को याद करके

 

कसमे वादा शायरी

 

खाती थी कसमें अलग ना होने की

करती थी वादे साथ निभाने के

किस तरह से बदल गयी हो तुम

पता नहीं था तेरे इरादे हैं बेवफा हो जाने के

 

कसमें वादे करते फिर रहे हो

लगता है बेवफा होते जा रहे हो

 

वादा शायरी

साथ निभाने का जो

उसने किया एक वादा था

उस वादे को निभाने का

ना उसका कोई इरादा था

 

वादा करके भूल जाते हो शायरी

 

हमसे तुम ऐसे क्यों नज़रें चुराते हो

हर बार वादा करके भूल जाते हो

 

हम इंतज़ार करते रहते हैं आपके आने का

और आप हो के वादा करके भूल जाते हो

 

हमसे प्यार करके

फिर दूर ना जाना

आज वादा कर रहे हो मिलने का

कल को मिलने आना भूल ना जाना

 

वादा शायरी

 

हमें तुमसे जब प्यार गहरा होने लगा

तब तू वादा करके भूल गया

और किसी गैर की बाहों में खोने लगा

 

तुम्हें तो हमारे साथ हँसना और रोना था

हमसे दूर कभी ना तुम्हें होना था

ऐसे हजारों वादे किए थे तुमने

क्या फायदा इन वादों का जब गैर ही होना था

 

दोस्ती का वादा शायरी

 

तुझपर मुसीबत आने पर

जान भी दे देने का वादा करते हैं

हम इन झूठी छोरियों के लिए नहीं

अपने सच्चे दोस्तों के लिए मरते हैं

 

दोस्त जान तक दे देते हैं

दोस्ती की खातिर

प्यार में मुसीबत आने पर

वादे भी तोड़ दिए जाते हैं

 

क्यों भूल गया जो तूने मुझसे

किया था एक वादा मेरे यार

दोस्ती के बीच नहीं आएगा

किसी लड़की का प्यार

 

दोस्ती वादा शायरी

 

दोस्ती में किये वादे

अंत तक निभाये जाते हैं

प्यार के वादों की तरह

यह टूटा नहीं करते

 

ए दोस्त यह वादा ना तोड़ना

लोगों की बातों में आकर

इस दोस्ती को ना छोड़ना

 

Ek wada tha tera shayari

 

याद है क्या तुम्हें एक वादा था तेरा

मेरे साथ जीने मरने का इरादा था तेरा

 

मुझे याद आज भी है तूने वादा किया था

मेरे बिना ज़िंदा ना रहने का इरादा किया था

 

ढल चुकी शाम तेरे इंतज़ार में

क्योंकि एक वादा था तेरा मिलने आने का

 

Wada shayari

 

हमसे क्यों कि बेवफाई

क्यों अकेले रहने की सजा सुनाई

एक वादा था तेरा साथ रहने का

वो तू क्यों ना निभा पाई

 

मरे चले जाने के बाद तो

मेरे पीछे तुम आ जाती

साथ जीने मरने का

एक वादा था तेरा वो निभा जाती

 

Read More:

50+ अहंकार शायरी

50+ तकदीर शायरी

Scroll to Top