20+ सांवले रंग पर शायरी | Sawle Rang Par Shayari | Best Shayari On Sanwla Rang
दोस्तों आज हम सांवले रंग पर शायरी लेकर आये हैं, जिसमें हम सांवले रंग के लोगों की तारीफ़ अपनी इस शायरी में पेश करेंगे। साँवला रंग अर्थात हल्का काला रंग, आपने देखा होगा कि अक्सर लोग गोरे रंग के लोगों को ज्यादा पसंद करते हैं और काले लोगों को बहुत कम, ऐसा लगभग सभी जगह देखने को मिल जाता है लोगों की मानसिकता ही ऐसी बन चुकी है की गोरा रंग खूबसूरत होता है और काला रंग नहीं।
मगर यह सच्च नहीं है आपने बड़े बड़े ब्यूटी के शो में देखा होगा कि वहां सांवले रंग के लोग भी विजेता बन जाते हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि सुंदरता का रंग से कोई लेना देना नहीं है। जो इस बात को समझते हैं वह लोग जिनका खुद का रंग गोरा होता है पर फिर भी उन्हें सांवले रंग के लोग पसंद होते हैं।
आप इस शायरी में सांवले रंग की तारीफ पर शायरी पढोगे हम उम्मीद करते हैं कि सांवले रंग पर शायरी (Sawle Rang Par Shayari) आपको पसंद आएगी।
सांवला रंग मेरा मुझे
मेकअप की क्या ज़रूरत
बिना मेकअप के भी
लगती हूँ मैं खूबसूरत
रंग सांवला पर खूबसूरती उसकी मशहूर
जो देखे उसे, जाना ना चाहे उससे दूर
सांवले रंग पर शायरी
सांवला रंग है फिर भी नखरे दिखाती है वो
कुछ इस तरह से कहर ढाती है वो
नज़रें झुका कर चलती है दिल में उतर जाती है
जब वो सांवली सी लडक़ी मेरे सामने चली आती है
सांवले रंग पर साड़ी पहनकर वो आ रही है
यारों उसे देख मेरी धड़कन बढ़ते जा रही है
रंग सांवला पर हुस्न से अपने कहर बरसाती है
वो जब भी नज़रें झुका कर हल्का सा मुस्कुराती है
सांवली सूरत सांवले रंग पर शायरी
उसका साँवला रंग देख लोग दिल हार जाते हैं
उसके लिए अपनी जान देने को हो तैयार जाते हैं
उसके सांवले रंग का ऐसा दीवाना हुआ हूँ मैं
के जबसे उसे देखा खुदसे ही बेगाना हुआ हूं मैं
दिल को समझाया मगर यह समझ ना पाया
जब वो सांवले से रंग का लड़का सामने चला आया
यह कैसा जादू अपनी आंखों से चलाती है
नज़रें मिलाती हो और दिल चुरा ले जाती हो
Sawle Rang Par Shayari
सांवला सा रंग तेरा लगती है बवाल
तुझे देख सब कहें क्या चीज़ है कमाल
मासूम सा चेहरा और
नज़रों से तीर चलाती है
गोरा रंग छोड़ो वो तो
सांवले से ही कहर ढाती है
सांवले रंग के तेरे हम दीवाने हैं
अनदेखा ना कर हम तेरे चाहने वाले हैं
धूप में खड़ा रहकर रंग को सांवला कर लिया
तेरे सांवले रंग ने हमें बावला कर दिया
Tareef Sawle Rang Par Shayari
तेरे इन लबों की मिठास को
चखना चाहता हूँ
तू सांवली है तो क्या हुआ
मैं तुझे दिल में रखना चाहता हूँ
गोरे रंग पर भरोसा नहीं रहा उसके बाद
अब सांवले रंग का यार ढूंढता फिर रहा हूँ
रंग हो गुलाबी या फिर हो काला
बस एक शख्स मिले चाहने वाला
रास्ते में खड़ा हूँ तेरा राह देखते
जबसे तेरे सांवले रंग का जादू मुझपर चला है।।
Sawle Rang Par Shayari In Hindi
सारी हदें तोड़ कर तेरे पास आ रहा हूँ मैं
तेरे सांवले से रंग पर फिदा होते जा रहा हूँ मैं
मुझे गोरे रंग का नहीं झूठा यार चाहिए
मुझे सांवले रंग का कोई वफादार चाहिए
हम दोनों की जोड़ी उस ऊपर वाले ने
बहुत खूब बनाई है
मुझे सांवला रंग पसंद है और तू
मेरी ज़िंदगी मे चली आयी है
तारीफ करता रहूं बैठ कर तेरे हुस्न की
मुझे फर्क नहीं पड़ता तेरे सांवले रंग से
Sanwla Rang Shayari
तेरा सांवला रंग देख ही लोग
तेरे लिए पागल हो जाते हैं
गोरा होता तो ना जाने कितने लोग
तुझे देखते ही मर जाते
बिना मेकअप के सांवले रंग से
वो कहर ढाते जा रही है
वो अपनी नज़रों से ही
घायल करते जा रही है
तेरे सांवले रंग पर लिख कर
शायरी मैं तुझे सुनाऊंगा
मेरे लिए तुम ही खूबसूरत हो
किसी गोरे रंग को ना चाहूंगा
Sanwla Rang Shayari In Hindi
गोरे रंग वालों से तो हमेशा धोखा खाया है
सांवले रंग वाली ने दिल से चाहा है।।
झूठे हुस्न वालों को हमने ठुकराया है
एक सांवली सी लड़की पर दिल आया है
हम शौकीन हैं सांवले रंग के
दूध नहीं चाय पीते हैं
गोरा रंग मिला भी तो ठुकरा देंगे
क्योंकि हम सिर्फ तेरे लिए जीते हैं
Shayari On Sanwla Rang
गोरा रंग तो हर किसी को लगता है प्यारा
मगर हमें चाहिए सांवले रंग का सहारा
सूरत पर मरते हैं सब
सीरत को कोई नहीं चाहता
ढूंढते हैं गोरे रंग का हमसफ़र
सांवले पर सब का दिल नहीं आता
जंचता है उसपर यह रंग सांवला
करते हमको उसका हुस्न बावला
तेरे जैसा खूबसूरत ना कोई देखा है नज़ारा
तेरा सांवला रंग मुझे लगता है प्यारा
Sawla Rang Shayri
तेरे दिल जैसा कोई सच्चा दिल नहीं लगता
तेरे सांवले रंग से अच्छा कोई हुस्न नहीं।।
उसका रंग गोरा नहीं थोड़ा सा सांवला है
पता नहीं क्यों मेरा दिल उसके लिए बावला है।।
दोस्तों यदि आपके भी किसी दोस्त, प्रेमी /प्रेमिका का रंग सांवला है और वह अपने सांवले रंग की वजह से परेशान रहता है तो आप उसे यह सांवले रंग पर शायरी भेज कर मोटिवेट कर सकते हो। इस शायरी से उनकी तारीफ करके बता सकते हो की खूबसूरती रंग से नहीं दिल से होती है।