Hindi Shayari

सुकून शायरी | 80+ Best Sukun Quotes And Status 【2022】

सुकून शायरी: दोस्तों सुकून एक ऐसा शब्द हो जो हमारी खुशी और शांति को दर्शाता है, यदि आपकी ज़िंदगी में सुकून है तभी आप खुश रह सकते हैं यदि आप सुकून भरी जिंदगी नहीं जीते तो आप अंदर से खुश नहीं होते हैं। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ खुशकिस्मत लोगों के पास ही सुकून की ज़िंदगी होती है। ज्यादातर सब परेशानी से अपनी ज़िंदगी को काट रहे होते हैं।

इसलिए आज हम ज़िंदगी में सुकून पर शायरी संग्रह को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इस सुकून शायरी में हम आपके सामने sukun shayari in hindi, sukun quotes in hindi, sukun status in hindi, ज़िंदगी सुकून शायरी, सुकून की तलाश शायरी और सुकून के पल शायरी पेश करेंगे।

यदि आप हमारे द्वारा शेयर की गई Block Shayari In HindiWafa Shayari in hindi और  Pagal Shayari In Hindi शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप यहाँ इनके नाम पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 

 

सुकून शायरी | Sukun Shayari

1

तुझे देख कर सुकून मिल जाता है

जब मुस्कुराते हुए तू पास चला आता है।।

sukun shayari in hindi

2. dil ko sukun dene wali shayari

दिल को सुकून देती है मुस्कुराहट तेरी

तेरी खुशी देख रूह खुश जो जाती है मेरी।।

 

3

देख कर तुझे मैं अक्सर

खो जाया करता हूँ

तेरी आंखों में देख कर

मैं तेरा हो जाया करता हूँ

सुकून शायरी हिंदी में

4. sukun ki shayari

तेरा प्यार मिला तो हमने सुकून पाया

हमने जीना सीखा जबसे तू ज़िंदगी में आया

 

5

हमारा दिल तेरे हाथों में है

हमें सुकून दे या रुलाता रहे

जैसे भी चाहे तू हमारी ज़िंदगी को

अपनी मर्ज़ी से चलाता रहे।।

सुकून शायरी हिंदी में

6. sukun wali shayari

ढूंढते हैं सुकून अब मिल नहीं पाता

तेरे बाद कोई हमें

सीने से लगा कर चुप नहीं कराता।।

 

7

तेरी बातें सुन कर आगे बढ़ने का मिलता था जुनून

जब तू साथ होती थी ज़िंदगी में था बहुत सुकून।।

सुकून शायरी हिंदी में

8. dil ka sukun shayari

तेरी प्यारी सी बातें सुन कर

हमें मिल जाता था सुकून

तब भी तेरी आवाज़ सुन दिल में

ठंडक पहुंच जाती थी

जब महीना था जून।।

 

9. love sukun shayari

मेरी ज़िंदगी में अब सुकून नहीं रहा

मैं ढूंढता हूँ प्यार जबसे साथ तू नहीं रहा।।

सुकून शायरी हिंदी में

10. sukun par shayari

तेरी आँखों में आज भी

मुझे चाहत नज़र आती है

मुझे देख कर तेरे चेहरे पर

सुकून और खुशी आ जाती है।।

 

सुकून पर शायरी | Shayari On Sukun

 

11

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में

तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।।

सुकून शायरी हिंदी में

12. सुकून देने वाली शायरी

मिला जब प्यार तेरा

ज़िंदगी में सुकून छा गया

हमने सब कुछ भूला दिया

जब हमारे पास तू आ गया।।

 

13

माँ की बाहों में एक अलग ही सुकून मिल जाता है

माँ की दुआ से सब दुख दर्द मिट जाता है।।

 

14. प्यार सुकून शायरी

जब आंखों को दीदार-ए-यार हो गया

तब सुकून मिला दिल को

और उनकी आँखों में खो गया।।

 

15. दिल को सुकून देने वाली शायरी

दूसरों को दर्द देकर वो ज़िंदगी में

सुकून और राहत चाहते हैं

खुद बेवफा होकर वो सच्ची वाली

चाहत चाहते हैं।। 

सुकून शायरी हिंदी में

16. रूह सुकून शायरी

जो हर वक़्त आपका साथ निभाता है

वो भगवान ही आपकी ज़िंदगी चलाता है

भक्ति करो उसकी और उससे ही रखो उम्मीदें

उसकी भक्ति से ही रूह को सुकून मिल पाता है।। 

 

17. जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में शायरी

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में

फिर मज़ा आता है खो कर भोलेनाथ की मस्ती में

 

सुकून पर दो लाइन शायरी | Sukun Shayari 2 Line

 

18

इश्क़ मोहब्बत में सुकून को खोना पड़ता है

बेवफाई मिल जाए तो जिंदगी भर रोना पड़ता है।।

सुकून शायरी हिंदी में

19. दिल का सुकून शायरी

दिल का सुकून कहीं खो सा गया

जब से वो हमसे हो दूर गया

 

20. सुकून भरी शायरी

काश सुकून भरी जिंदगी हो जाए

तू वापस लौट कर हमारे पास चला आये

 

21. मोहब्बत सुकून शायरी

मोहब्बत हमने मांगी थी खुदा से सुकून वाली

उसने ऐसी मोहब्बत दी जैसे गर्मी हो जून वाली

sukun shayari in hindi

22

तेरी खुशी में ही हमारी खुशी है

तू खुश रहे बस यही हमारी ख्वाइश है।

 

23. सुकून वाली शायरी

तुम हो मेरे दिल का सुकून

तुझे पाने का पाल रखा है जुनून

 

24. सुकून शायरी दो लाइन

अपने हाथ को तू जब मेरे हाथ पर रख देता है

मुझे ज़िंदगी में हिम्मत और सुकून मिल जाता है।।

 

चेहरे पर सुकून शायरी

 

25

तेरे चेहरे पर सुकून देख कर खुश हो जाता हूँ

मैं तुझे हमेशा हँसते हुए देखना चाहता हूँ।।

सुकून शायरी हिंदी में

26

मेहनत करता रह ज़िंदगी हो जाएगी आसान

सब कुछ पाकर चेहरे पर आने लगेगी मुस्कान

 

27

ख्वाबों में देखता था जिसे वो ज़िंदगी में चला आया

उसको पाकर हमारा चेहरा सुकून से खिल सा गया।।

 

28

अपने लबों को हमारे लबों से मिला दो

हमारी उदासी को खत्म कर सुकून दिला दो।। 

 

29

मेरे सपनों में जब तू चला आता है

उस दिन चेहरे पर सुकून साफ नजर आता है।।

 

सुकून के पल शायरी

 

30

सुकून था ज़िंदगी में और बहुत खुश होते थे

बचपन के दिनों में हम खुलकर हँसते रोते थे।। 

sukun shayari in hindi

31

कितने प्यारे दिन थे वो जब हम साथ होते थे

ज़िंदगी के वो पल सबसे सुकून भरे पल होते थे।।

 

32

बहुत दिनों के बाद ज़िंदगी में

सुकून का पल आया है

आज बरसों बाद किसीने

मुझे अपनी ज़िंदगी बताया है।।

 

33

ज़िंदगी से सब दुख दर्द मिट जाएंगे

जब आप हमारे पास चले आएंगे

दोनों मिल कर चलेंगे साथ तो

सुकून के पल भी चले आएंगे।।

 

34

हम तुम्हारे लिए दुआ करेंगे कि

तुम्हारी ज़िंदगी में भरे रहें सुकून के पल

कभी तुम्हें कोई गम ना सताए।।

 

सुकून शायरी 2 लाइन

 

35

तुझे भूलना चाहा मगर भूला नहीं पाया

तेरे बाद एक पल भी सुकून वाला नहीं आया।।

sukun shayari in hindi

36

तुम सुकून बन कर मेरे दिल में उतर आओ

हम करते हैं तुमसे प्यार तुम हमारी बन जाओ।।

 

37. zindagi सुकून शायरी

तेरी तस्वीर को देखा तो एक पल याद आया

सुकून भरा वो कल मुझे आज याद आया।।

 

38

अंधेरी रातों में सुकून मिल जाता है

अब तन्हाइयों में दिल मुस्कुराता है।।

सुकून शायरी हिंदी में

39

दूसरों को खुशी देकर मैं खुश हो जाता हूँ

लोगों को सुकून में देख मैं मुस्कुराता हूँ।।

 

40. प्राकृतिक सुकून शायरी

अब सुकून भरी कोई रात ना आती है

मुझे तेरी याद बहुत सताती है

हम भूलना चाहते हैं तुझे

पर तु ना दिल से जाती है।।

 

इश्क और सुकून शायरी

 

41

इश्क़ में सुकून कभी मिल नहीं पाता

जिसे चाहो दिल से, वो छोड़ कर चला है जाता

सुकून शायरी हिंदी में

42

दिल को मुश्किल से समझाया और

तुमसे प्यार करने से रोका है

पहले पहले मिलता है सुकून

बाद में इश्क़ देता धोखा है।।

 

43

इश्क़ और सुकून दोनों एक साथ नहीं हो सकते

सुकून होगा तो इश्क़ के लिए कोई जगह नहीं

इश्क़ होगा तो फिर ज़िंदगी में सुकून नहीं।। 

 

44

जिसको पाकर दिल बहुत मुस्कुराया था

उसने धोखा देकर हमें बहुत रुलाया था

आज उदासी में ज़िंदगी बीत रही है

कभी ज़िंदगी में सुकून भी आया था।। 

 

45

हमने इश्क़ में अपनों को भुला दिया

इश्क़ किया तो लगा सब कुछ पा लिया

सुकून भी लेकर चला गया वो

जिसे हमने अपनी ज़िंदगी था बना लिया।।

 

सुकून की तलाश शायरी

 

46

तुम्हें पाने का चढ़ा था जुनून

तुम तो मिल गयी मुझे

पर ज़िंदगी से चला गया सुकून

सुकून शायरी हिंदी में

47

बेवफा लोग भी सुकून पाना चाहते हैं

दूसरों को दर्द देकर खुद मुस्कुराना चाहते हैं

 

48. सुकून की तलाश में कविता

हम हर वक़्त रहते तड़पते हैं

सुकून की तलाश में भटकते हैं

रहते हैं दिनभर परेशान बहुत

उदासी को कर न दूर सकते हैं

 

49

बेवफाई करके वो नए सच्चे

प्यार की आस कर रहे हैं

देकर दर्द किसी को वो

सुकून की तलाश कर रहे हैं।।

 

50

तलाश थी जिस शख्स की वो मुझे मिल नहीं पाया

एक शख्स के लिए हमने खुद को कितना गिराया

भटकते रहे उसके प्यार के लिए

इसलिए हमें सुकून नहीं आया।।

 

Sukun Quotes In Hindi

 

51

जिस शख्स के साथ आपके दिल को

सुकून मिल जाता है,

उस शख्स को आपका दिल चाहता है।।

सुकून शायरी हिंदी में

52. quotes on sukun in hindi

कभी सुकून की तलाश में ना भटको

अच्छे काम करो सुकून खुद ही मिलने लगेगा।।

 

53. zindagi sukun quotes

अगर ज़िंदगी में सुखी रहना चाहते हो

और सुकून पाना चाहते हो तो

हमेशा कर्म करते रहें।।

 

54. feeling sukun quotes

दूसरों को खुश करके देखो खुशी से भर जाओगे

जहां भी जाओगे फिर सुकून पाओगे।। 

 

55. sukun quotes

ना जाने कहाँ मिलता है सुकून

हमने इश्क़ भी करके देखा

और वहाँ भी मिला सिर्फ धोखा।।

 

सुकून स्टेटस इन हिंदी | Sukun Status

 

56

पूरी दुनिया मे सुकून कहीं ना मिल पाया

मिला सुकून तब जब मैं माँ के पास आया।।

सुकून शायरी हिंदी में

57

बचपन में हम छोटी छोटी

बातों पर भी मुस्कुराते थे

कितने हसीन दिन से जब हम

दोस्तों के साथ वक़्त बिताते थे।।

 

58. Sukun status in hindi

मिलती नहीं खुशियां ना मिलता सुकून है

जब से बचपन चला गया तबसे

सब लगता बेफिजूल है।।

 

59.

हमने खुशियां पाने की चाह में

गम को गले लगा लिया

एक बेवफा से इश्क़ कर

उसे अपना बना लिया।।

 

60. sukun status

माँ की गोद में सर रख कर

सोने में जो सुकून मिलता है

वो सुकून दुनिया में

किसी कीमत पर नहीं मिलता।।

 

Last Words On Sukun Shayari In Hindi

 

दोस्तों यदि आपको इस सुकून शायरी ब्लॉग पोस्ट में साँझा की गई sukun shayari in hindi, सुकून पर शायरी, सुकून के पल शायरी, sukun quotes in hindi और सुकून स्टेटस इन हिंदी पसंद आये तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप इस sukun shayari in hindi blog post को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रेमी/प्रेमिका से जरूर शेयर करें।

Related Articles

Back to top button