Hindi Shayari

New Raksha Bandhan Shayari In Hindi | राखी पर शायरी | रक्षाबंधन शायरी (2022)

Raksha Bandhan Shayari: दोस्तों क्या आप भी रक्षाबंधन शायरी की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हैं। क्योंकि हम आपके साथ इस ब्लॉग पोस्ट में Raksha Bandhan shayari in hindi, रक्षाबंधन पर शायरी, रक्षाबंधन की शायरी, brother & sister raksha bandhan shayari, rakhi shayari और राखी पर शायरी को शेयर करने वाले हैं।

रक्षाबंधन भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है जिसमें एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देता है। हर भाई का अपनी बहन की रक्षा करना तो फ़र्ज़ होता है, यह हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है इसके साथ ही इस त्योहार को सिख धर्म में भी मनाया जाता है। happy raksha bandhan shayari

राखी के इस त्योहार को भारत के अलावा अन्य कई देशों में भी मनाया जाता है जहां पर भी हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं।

 

Raksha Bandhan Shayari

 

raksha bandhan shayari 2021
raksha bandhan shayari 2021

रक्षाबंधन का आया त्यौहार प्यारा है

बहन को होता भाई का बहुत सहारा है

ऐसे तो होते हैं बहुत से रिश्तेनाते मगर

भाई बहन का रिश्ता सबसे न्यारा है।।

बहन भाई की कलाई पर राखी सजाती है

भाई के लिए अपना प्रेम दिखाती है

कई बिछड़े भाई मिलते हैं बहनों से इस दिन

यह राखी हर साल खुशियां लाती है।।

हैप्पी रक्षाबंधन

happy raksha bandhan shayari
happy raksha bandhan shayari

साल में एक बार आता है

राखी का यह प्यारा त्यौहार

बहन भाई मिलकर मनाते हैं

आती है घर में खुशियों की बहार।।

रक्षाबंधन का त्योहार आया है

भाई बहनों ने मिलकर मनाया है

भाई ने वचन दिया बहन की रक्षा का और

बहन ने राखी को भाई की कलाई पर सजाया है।।

हैप्पी रक्षाबंधन

whatsapp raksha bandhan shayari
whatsapp raksha bandhan shayari

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।।

बहन मांगती है सिर्फ एक प्यार

नहीं चाहिए उसे बड़े उपहार

रिश्ता बना रहे दोनों का हमेशा

मनाते रहे मिलकर राखी का त्यौहार।।

हैप्पी रक्षाबंधन

raksha bandhan ki shayari
raksha bandhan ki shayari

जब मिलता है बहन को भाई से प्यार

तो छा जाती है खुशियों की बहार

त्यौहार तो आते हैं साल में बहुत सारे पर

रक्षाबंधन का रहता है साल भर इंतज़ार।।

दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं

अपने भाई होने का फर्ज निभाउंगा मैं

कोई भी आंच तुझपर आने नहीं दूंगा

तेरे आगे दीवार बन खड़ जाऊंगा मैं।।

Happy Raksha Bandhan

40+ छोटे भाई के लिए शायरी और स्टेटस | Best Chote Bhai Ke Liye Shayari (2022)

रक्षाबंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari In Hindi

comedy raksha bandhan shayari
comedy raksha bandhan shayari

बहना ने रक्षाबंधन पर राखी के रूप में

भाई की कलाई पर प्यार सजाया है,

भाई भी आज अपनी बहन के लिए

बहुत सारे उपहार लेकर आया है।।

तेरी तरफ आती मुसीबत का रुख मोड़ दूंगा

दुनियां की हर खुशी दूंगा तुमको मेरी बहना

जो किसीने देखा तुझे बुरी नजर से तो

उसकी आंखें फोड़ दुंगा।।

Happy Raksha Bandhan shayari

raksha-bandhan-shayari-in-hindi-text.
raksha-bandhan-shayari-in-hindi-text.

आसमान में तारों जितनी तुम्हारी ज़िंदगी हो

नज़र ना लगे किसी की दुनिया की हर खुशी हो

खुदा से दुआ है यह रक्षाबंधन पर हमारी।।

कच्चे धागों से बनी राखी पक्के रिश्ते बनाती है

हर साल रक्षाबंधन पर बहन राखी बांधने आती है,

कुछ महँगा नहीं चाहती भाई से उपहारों में

बस रिश्ता हमेशा बना रहे यही चाहती है।।

Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan shayari in marathi
raksha bandhan shayari in marathi

दुनियां में रिश्ते होते हैं बहुत सारे

पर भाई लगते हैं सबसे प्यारे

बहन की रक्षा अपना धर्म मानते हैं

हर वक़्त बहन का साथ निभाते हैं।।

चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।।

Happy Raksha Bandhan shayari

भाई का साथ हो तो कभी बहन घबराती नहीं

मुसीबत आये भाई पर यह कभी वो चाहती नहीं

भाई तैयार रहता है हर हाल में बहन की रक्षा को

पर भाई को बहन अपनी मुसीबतें बताती नहीं।।

 

Sister Raksha Bandhan Shayari

 

raksha bandhan shayari for sister in hindi
raksha bandhan shayari for sister in hindi

कच्चे धागों से बनी डोर तब राखी बन जाती है

जब एक बहन इसे भाई की कलाई पर सजाती है।।

राखी का यह दिन बहुत खास है

बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है

तेरी खुशी के जान भी हाज़िर है मेरी

तुझे देख कर ही चलती यह सांस है।।

रक्षाबंधन की बधाई

रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता
रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता

रूठना और फिर मान जाना

एक दूसरे की शिकायत मम्मी से लगाना

यही तो होता है भाई बहन का प्यार

इस प्यार को बढाने आता है रखी का त्यौहार।।

भाई बहन का रिश्ता पवित और खास होता है

साथ में हों तो लड़ते झगडते हैं मगर दूर होकर

एक दूसरे की कमी का एहसास होता है।।

रक्षाबंधन की बधाई

रक्षाबंधन शायरी वॉलपेपर
रक्षाबंधन शायरी वॉलपेपर

बहन का प्यार भाई के लिए

कभी कम नहीं होता

साथ में हो बहन तो किसी

बात का गम नहीं होता।।

आ पास बैठ मेरे भाई

तेरे माथे पर तिलक लगाती हूँ

करो अपना हाथ आगे

तेरी कलाई पर राखी सजाती हूँ।।

रक्षाबंधन की बधाई

रक्षा बंधन शायरी
रक्षा बंधन शायरी

बहन भाई के रिश्ते में कभी दरारें भी आती है

मगर यह बहुत ही जल्दी मिट जाती हैं

रह नहीं पाती बहन भी भाई के बिना

रूठ जाए भाई तो उसको मनाती है।।

दूर रहता हूँ बहन से फिर भी

रक्षाबंधन पर उसकी राखी आती है

खुद ही बांधता हूँ उसे कलाई पर

तब फिर भी खुशी मिल जाती है।।

रक्षाबंधन की बधाई

 

Brother Raksha Bandhan Shayari 

happy raksha bandhan shayari hindi
happy raksha bandhan shayari hindi

मेरा भाई हमेशा मुस्कुराता रहे

कामयाबी की तरफ बढ़ता रहे

हमेशा मिले खुश होकर मुझसे

ज़िंदगी में उसकी गम ना रहे।।

रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर

बहन राखी बांधने आयी है

साथ में अपने खुशियां ओर

बहुत सारा प्यार लाई है।।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

brother रक्षाबंधन शायरी
brother रक्षाबंधन शायरी

भाई रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते हुए

बहन की रक्षा करने का वचन देता है

किसी साये की तरह बहन के साथ

हमेशा मुसीबतों में खड़ा रहता है।।

तेरी ज़िंदगी में खुशियां भरी रहें

और तू हमेशा रहे मुस्कुराता

कभी तेरे पास गम ना आये

मेरा दिल है यह चाहता।।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

raksha bandhan shayari for brother in hindi
raksha bandhan shayari for brother in hindi

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नही मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बना रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.

राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ।।

मेरी रक्षा करना वो अपना फर्ज मानता है

मेरे दिल की हर बात को वो जानता है

वो सिर्फ एक भाई ही है मेरा

जो मेरा गम मेरे चेहरे से भी पहचानता है।।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

brother raksha bandhan shayari
brother raksha bandhan shayari

साल भर आते हैं बहुत सारे त्यौहार

रक्षाबंधन सबसे अच्छा त्यौहारों में है त्यौहार

बहन भाई का इसमें दिखता है प्यार।।

बहन भाई के लिए हमेशा दुआ मांगती है

भाई की खुशी के लिए दुआ मांगती है

बहन हर साल रक्षाबंधन पर

अपने भाई की कलाई पर प्यार बांधती है।।

भाई के लिए दुआ शायरी in hindi | Best Bhai Ke Liye Dua Shayari (2022)

Rakhi Shayari | राखी पर शायरी

 

राखी शायरी फोटो
राखी शायरी फोटो

लड़ती है रूठ जाती है, कभी कभी मुझे मनाती है

घर की वो लक्ष्मी और परिवार का गहना है

मेरी कलाई पर राखी बांधे मेरी प्यारी बहना है।।

माँगती नहीं धन दौलत ना ही मांगे उपहार

भाई के साथ बहन का बना रहे यह प्यार

गम ना कोई रहे भाई की ज़िंदगी में

मिलते रहें उसे लाख खुशियां हर बार।।

राखी शायरी
राखी शायरी

रक्षाबंधन का यह प्यारा त्यौहार आया है

सबसे प्यारा त्यौहार खुशियां लाया है।।

खुदा से करते हैं फरियाद और दुआ करते हैं हम

भइया सदा मुस्कराओ और हमेशा खुश रहो तुम।। 

दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता और

इस रिश्ते में खुशियों का समंदर बसा है

हमेशा खड़ा रहा बहन की मुसीबतों में

और उसकी हर खुशी में हँसा है।।

राखी पर शायरी
राखी पर शायरी

यह धागा नहीं यह है रिश्तों की एक डोर

टूटता नहीं यह चाहे लगा लो कितना जोर

बहन भाई का प्यार ही इतना होता है

जितना प्यार कर नहीं सकता कोई और।।

राखी के इस त्यौहार पर हम

बहन से राखी बंधवाते हैं

राखी बंधवा कर बहन की 

रक्षा करने की कसम खाते हैं

राखी वाले दिन भुआ राखी बांधने आती है

हम सबके लिए मिठाईयां लाती है

चाह वीरान क्यों ना पड़ा रहे घर हमेशा पर

रक्षाबंधन वाले दिन खुशियां भर जाती हैं।।

 

Rakhi Shayari In Hindi

 

राखी पर शेर
राखी पर शेर

रक्षाबंधन की प्यार भरी

घड़ी हर साल आती है

प्यारी बहना राखी बांध

हमारे लिए प्यार जताती है।।

राखी का यह त्यौहार कितना प्यारा है

घर में छाया खुशियों को माहौल सारा है

आयी है बहना राखी बांधने घर में

बहुत दिन बाद मिलन हो रहा हमारा है।।

rakhi shayari hindi
rakhi shayari hindi

जिन धागों का बाज़ारों में लगता है मोल

जब बांध देती है बहन राखी के रूप में

तो हो जाते हैं अनमोल।।

कच्चे धागों में भी प्यार मिल जाता है

जब भी यह रक्षाबंधन का त्यौहार आता है

बहन बांधती है भाई की कलाई पर राखी

और भाई, बहन के लिए उपहार लाता है।।

जब भी मुसीबत पड़े भाई को तो

उसके लिए दुआ है बहन मांगती

हर साल मिलने आती भाई से 

और साल राखी है बांधती।।

रक्षा बंधन शायरी हिंदी मै
रक्षा बंधन शायरी हिंदी मै

बचपन को लड़ते झगडते बिताया था

एक दूसरे पर प्यार भी लुटाया था

आज याद आता हैं वो वक़्त प्यारा 

जो बहन भाई ने साथ में बिताया था।।

रक्षाबंधन में दूर है भाई

इसलिए राखी पैक होकर है आई

मिस कर रही है बहन भाई को और

भाई ने भी खुद ही कलाई पर राखी सजाई।।

मेरी बहना परी से कम नहीं

उसके होते मुझे कोई गम नहीं

उसकी दुआओं से ही ज़िंदा हैं

अगर वो नहीं तो हम नहीं।।

 

Shayari On Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर शायरी
रक्षाबंधन पर शायरी

अगस्त का महीना सावन की बौछार

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।।

रिश्ते को राखी के बंधन में बांध कर रखेंगे

हम हर हाल में बहन को अपना कर रखेंगे

कभी नहीं तोड़ेंगे इस प्यारे रिश्ते को

बहन से मिलते रहेंगे रिश्ता बना कर रखेंगे।।

shayari on raksha bandhan in hindi
shayari on raksha bandhan in hindi

11 अगस्त यह सावन में आई है

बहना आज हमारे लिए राखी लाई है

हमने भी खुशी खुशी कलाई आगे कर

बहन से रक्षाबंधन पर राखी बंधवाई है।। 

सुनी कलाइयां भर जाती हैं

जब बहने राखी लेकर आती हैं

कुछ नहीं चाहती भाई से ज्यादा

बस उसकी की खुशी देखना चाहती हैं।।

Raksha Bandhan Par Shayari
Raksha Bandhan Par Shayari

तुझपर कोई आंच ना आने दूंगा

मैं करूंगा तेरी रक्षा हर हाल में

बस हमसे रिश्ता बनाये रखना

मिलने आते रहना राखी के त्यौहार में

सावन महीने में बहन भाई का यह त्यौहार आता है

यह बहन भाई को इस दिन मिलवाता है

रक्षाबंधन का यह प्यारा सा प्यार भरा त्योहार

हर भाई बहन के लिए खुशियां लाता है।।

raksha bandhan par 10 line
raksha bandhan par 10 line

भाई खुश हो तो बहन का भी चेहरा मुस्कुराता है

जब भी यह रक्षाबंधन का त्यौहार आता है

हर भाई के दिल में बहन के लिए प्यार भर जाता है।।

उसका हुसन गया कलेजा चीर,

नयनों से छूटा एक तीर,

वो मुस्कराई, नज़दीक आई और

बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”।।

 

शायरी Happy रक्षा बंधन

रक्षाबंधन शायरी
रक्षाबंधन शायरी

Happy Raksha Bandhan Ka Tyohaar Hai

Sab Taraf Aayi Khushiyon Ki Bahaar Hai

Behan Bandh Rahi Hai Bhai Ko Rakhi

Aur Bhai Ke Pas Behan Ke Liye Uphar Hai…

Raksha Bandhan Tyohaar ki Aapko

Aur Aapki Family Ko Shubhkamnaye

Dua Hai Hamari Aapke Liye ki

Aap Yeh Tyohaar Khushi Se Manaye…

हिन्दी रक्षाबंधन शायरी
हिन्दी रक्षाबंधन शायरी

Badhai Ho Aapko Rakhi Ke Tyohar Ki

Ghadi Aayi Behan Bhai Ke Pyar Ki

Bas Vaada Chahti Hai Bahan Rishta Banaye Rakhne Ka

Zarurat Nahi Usko Kisi Uphar Ki…

Happy Rakhi Hum Aapko Kehte Hain

Aapke Aane Ki Raah Dekhte Rehte Hain

Kab Tak Aaoge Rakhi Bandhne Ke Liye

Hum Bahna Ke Intezaar Mein Bethe Hain

भाई रक्षा बंधन शायरी
भाई रक्षा बंधन शायरी

राखी के त्यौहार की आपको और

आपकी फैमिली को शुभकामनाएं

करते हैं प्राथना भगवान से की

आप इस साल खुशी से राखी मनाए।।

होली Colorful होती है,

दिवाली Lightfull होती है और राखी है

जो Powerful Relationship होती है।

Happy Raksha Bandhan

हल्दी है तो, चन्दन है

राखी तो, रिश्तों का बंधन है

राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।।

❤️राखी की शुभकामनाएं❤️

बहन सबको दिल से प्यार करती है

बहन जैसा दुनिया में कोई नहीं

नए रिश्ते बनाती है और

पुराणों को जोड़ कर रखती है।।

बहन ने भाई की कलाई पर बांधा है प्यार

मुबारक हो आप सबको रक्षाबंधन का त्यौहार।।

 

रक्षाबंधन की शायरी | Raksha Bandhan Shayari

रक्षाबंधन शायरी फोटो डाउनलोड
रक्षाबंधन शायरी फोटो डाउनलोड

आया राखी का त्यौहार

छाई खुशियों की बहार

एक रेशम की डोरी से बाँधा

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।।

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है।।

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।।

आया है एक जश्न का त्योहार

जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार

चलो मनाए राखी का ये त्योहार।।

खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,

मुझसे भी अच्छा यार मिले,

मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी

और एक और बहिन का प्यार मिले।।

बाकी हो सकते हैं मगर

यह रिश्ता ना जाली होता है

बहन भाई का प्यार

बहुत शक्तिशाली होता है।।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।

रिश्ता है जन्मों का हमारा भरोसे का और प्यार भरा

चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।।

 

दोस्तों यह Raksha Bandhan Shayari आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको ये रक्षाबंधन पर शायरी आपको पसंद आई तो आप इस शायरी को अपने बहन भाई से जरूर शेयर करें। आप इस राखी शायरी को अपने बहन भाई को भेज कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हो। धन्यवाद 

Related Articles

Back to top button