Hindi Shayari

30+ New Lucknow Shayari in hindi & Quotes (2022)

आज हम Lucknow Shayari लेकर आये हैं जिसमें आपके साथ Lucknow shayari in hindi, lucknow quotes in hindi, shayari on lucknow, lucknow city shayari, लखनऊ शहर पर शायरी, लखनऊ पर शायरी और लखनऊ शायरी शेयर करेंगे।

भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ शहर है, लखनऊ शहर अपनी खास नज़ाकत और तहजीब वाली बहुसांस्कृतिक खूबी, दशहरी आम के बाग़ों तथा चिकन की कढ़ाई के काम के लिये जाना जाता है।

लखनऊ में लगभग हर जाति धर्म के लोग रहते हैं परंतु यहाँ पर हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है, जहाँ पर यहाँ हिंदुओं के धार्मिक स्थान स्थिति है उसी तरह मुस्लिमों के कई प्राचीन धार्मिक स्थान भी मौजूद हैं।

लखनऊ की ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं, हम यहाँ आपसे lucknow shayari in hindi शेयर कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी बेहद पसंद आएगी।

 

Lucknow Shayari & Quotes

 

लखनऊ हमारा बहुत प्यारा है

हमने जीवन यहाँ गुज़ारा है

यहां की हर गली हर जगह से

बहुत यादगार रिश्ता हमारा है

Lucknow shayari in hindi quotes
Lucknow shayari

लखनऊ वाले हैं ना जनाब,

इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं,

लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगें,

उस दिन औकात दिखा देंगे।

shayari on lucknow

बड़ी मुश्किल से आते हैं समझ में लखनऊ वाले

दिलों में फ़ासले लब पर मगर आदाब रहता है

लखनऊ शहर की ताकत से पुरा ब्रह्मांड डोलता हैं,

ये हम नही हमारा इतिहास बोलता हैं।

बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया

बस लखनऊ से शुरू और लखनऊ पर ही खत्म।

अधूरा किस्सा लिख कर पन्ने मोड़ आया हूँ।

खुद का एक टुकड़ा लखनऊ छोड़ आया हूँ।

 

Lucknow Shayari In Hindi

बड़े तहजीब से उस लखनऊ की

लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था,

उसे भी यकीन नहीं हुआ

जब मैंने उसे छोड़ा था

lucknow shayari in hindi
lucknow shayari

प्यार से दिल निकाल लो चाहे

यह लखनऊ वाले कर देंगे कुर्बान

जो अक्कड़ दिखाने की कोशिश की

तो पता नहीं चलेगा यह ले लेंगे जान

लखनऊ, पैसे से जेब हल्की

और दिल के लोग बड़े होते है,

गैरों के मुसीबत में भी

अपनों की तरह खड़े होते है।

लखनऊ में आये हो तो

अकड़ को जेब में रखना थोड़ा

मासूम से चेहरे पर ना जाना

बहुत लोग पास में रखते हैं घोड़ा

जो लोग दिल्ली की दवा से

ठीक नही हो पाते है,

वो लोग अक्सर लखनऊ की

हवा से ठीक हो जाते है।

लखनऊ की तहजीब बड़ी ही पुरानी है,

बड़ी अजीब यहाँ के नबाबों की कहानी है.

 

Lucknow Quotes

lucknow shayari in hindi pics
lucknow shayari hindi

किया तबाह तो दिल्ली ने भी बहुत “बिस्मिल”

मगर खुदा की कसम लखनऊ ने लूट लिया

  • Bismil Saeedi

लखनऊ में रहकर अगर

बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,

तो बाबा तुम्हारा लखनऊ में रहना व्यर्थ हो गया।

तेरा हाथ थाम कर लखनऊ की

राहों पर चलना चाहता हूं

फिर खुशी मिले या दुख ये मेरा नसीब हैं।

हमें शौक नही दुबई अमेरिका घुमने का

हम तो लखनऊ शहर के दीवाने हैं।

दिल करता है तेरी मोहब्बत में

कुछ ऐसा काम कर दूँ,

मेरी जान तुम कहो तो

पूरा लखनऊ तुम्हारे नाम कर दूँ.

इस लखनऊ में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,

जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है।

अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,

तो लखनऊ भी लाजवाब हैं।

अगर गोरखपुर, वाराणसी नवाब हैं,

तो जिला लखनऊ भी सबका बाप हैं।

 

Lucknow Quotes In Hindi

 

लखनऊ शहर की यह बात खास है

भारी जिगरा हर बंदे के पास है

lucknow shayari in hindi image
lucknow shayari

सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं लखनऊ,

यारों के लिए यार हैं लखनऊ,

दुश्मनों के लिए तुफान हैं लखनऊ,

इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं लखनऊ।

मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ…।

बस तेरे, एक नाम बस के दीदार से, लखनऊ जिला हो जाऊ…।।

रहते हैं हम लखनऊ में नवाब कहलाते हैं

शोंक हमारे नवाबी हमें देख लोग नज़र झुकाते हैं

हो गए मजबूर दाने दाने के लिए,

चार कंधे भी नहीं मिले अर्थी उठाने के लिए,

छोड़ कर आए थे जो लखनऊ को पिछड़ा बोल कर

आज तड़प रहे हैं लखनऊ जिला जाने के लिए।

 

Shayari On Lucknow

 

जो नवाबों का शहर है जहाँ नवाब सारे रहते हैं

वो कोई और जगह नहीं उसे लखनऊ कहते हैं।।

सुगन्धित इत्र और लखनऊ जिला से मित्र,

बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब

पर नशा जब किसी शहर का लगे तो

समझ लेना वो लखनऊ शहर हैं।

जेब खाली फिर भी हौंसले बुलंद हैं

हम लखनऊ के दिल से मस्त मलंग हैं।।

याद आती हैं वो लखनऊ शहर की बातें

वहां की गलियों में होती थी तुमसे मुलाकातें

यूँ तो भूला दिया है सब कुछ हमने

पर भूले नहीं लखनऊ में बिताई हुई रातें।।

दिल लगा कर देखो तुमसे दिल के राज खोलते हैं

हम लखनऊ वाले अपनों से हमेशा सच्च बोलते हैं।।

 

Quotes On Lucknow

 

लखनऊ शहर से जुड़ा

एक किस्सा बताता हूँ

एक बेवफा सी लड़की थी वहां

जिसे मैं आज भी चाहता हूँ।।

चारबाग स्टेशन देखो,

शहर में एक नयापन देखो

सजी सजाई दुल्हन देखो,

कदम कदम पर फैशन देखो

आओ तुम्हें लखनऊ दिखाएं

और यहां की सैर कराएं 

  • Javed Iqbal

लखनऊ क्या तेरी गलियों का मुक़्क़दर था यही

हर गली तेरी आज खाक बसर लगती है।।

  • Jaan Nisar Akhtar

तेरे ख्याल तेरी आरज़ू से दूर रहे

नवाब हो के भी हम लखनऊ से दूर रहे

  • Hashim raza jalalpuri

 

दोस्तों इस Lucknow Shayari ब्लॉग पोस्ट की lucknow shayari in hindi और lucknow quotes in hindi आपको पसंद आये तो आप इस शायरी को अपने जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें। आप इस शायरी को लखनऊ में रहते अपने प्रेमी/प्रेमिका और दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें धन्यवाद।  

Related Articles

Back to top button