20+ Best Unheard Shayari In Hindi (2023)
We are Presenting Best Unheard Shayari in front of you, in this Unheard Shayari in Hindi Collection you will get to see completely Unseen Shayari.
We hope that you will find the poetry you were looking for here. Because we are presenting Unheard Shayari of Best poets in front of you.
Best Unheard Shayari
इश्क मोहब्बत से खुद को बचाए रखा हमने इश्कवालों से फांसला बनाए रखा चाहने वाले तो ज़िंदगी में आए बहुत मगर हमने दिल को समझाए रखा।।
ज़िंदगी में चले आने वाले जाते नहीं दिल लगाने वाले हमने दिल से तुम्हें अपना माना हमको बेदर्दी से तड़पाने वाले।।
मिला नहीं आज तक कोई ऐसा सहारा जो लगा हो हमें जान से भी प्यारा मुश्किल वक्त को भी अकेले ही निकाला हमने इस तरह अपना वक्त गुजारा।।
हम एक दूजे के इश्क में खो गए एक और एक मिलकर दो हो गए चाहत को अपनी बयान किया हमने यह दिल अपना तुझे दिया।।
तुमने हमारे दिल पर बरसों तक राज किया जब भर गया दिल तेरा तो हमें हमारा टूटा दिल थमा दिया।।
Unheard Shayari Instagram
जाते जाते उसके आखरी अल्फाज यही थे जी सको तो जी लेना, मर जाओ तो बेहतर है।।
किसी शाम मुझे भी याद कर लिया करो दोस्तों मैं दोस्त पुराना ही सही मगर अभी जिंदा तो हूं।।
ज़िंदगी कैसे जीते हैं यह जरा देर से समझ आया अपने पराए का फर्क हालातों ने सिखाया।।
बहुत समझदार हो गए हैं आजकल लोग, रिश्ता वही तक रखते हैं जहां तक उनका मतलब है।।
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिनके दिन खराब हों।।
Unheard Shayari In Hindi
कभी कभी हर बात से फर्क पड़ता है मुझे कभी कोई भी बात मुझपर असर नहीं करती।।
आज हारे हैं तो कल जीतेंगे सुन मेरे यार फिर से कोशिश करेंगे हार तो यूं ही नहीं मानेंगे अब तो जीत कर ही मानेंगे।।
Unheard Shayari On Life
मुझे चाहिए ही नहीं अब कोई मैने उसे अपनी जिंदगी से खोकर अपने दिल को ही खो दिया है।।
समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं।।
Zindagi Unheard Shayari
रिश्ते का अंत तब होता है जब एक का हद्द से ज्यादा प्यार करना दूसरे को बोझ लगने लगता है।।
Heartbreaking Unheard Shayari
बहुत नजदीक से जुदा हो रहे हैं क्या थे हम क्या हो रहे हैं वो और भी हसीन हो गए हैं मगर क्या फायदा जो मेरे बिना हो रहे हैं।।
अब ना नींद है ना चैन है ना इकरार है आज भी इन आंखों को बस तेरा इंतजार है।।
ना जाने किस मिट्टी के बने हो तुम इतना हमे कोई चाहता तो उसी के हो जाते हम।।
Unheard Shayari Love
मै ज़िंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां खामोश रहना कुछ साबित करने से ज्यादा बेहतर लगता है।।
हर हाल में हसने का हुनर पास था जिनका वो रोने लगे हैं तो कोई बात तो होगी।।
जिसके लिए तुम सबको Ignore करते हो एक दिन वही तुमको ignore करके चला जाता है।।