110+ Best Wafa Shayari in hindi | वफ़ा शायरी (2022)
Wafa shayari in hindi: दोस्तों वफ़ा करने वालों को अक्सर ही बेवफाई मिलती है और ज्यादातर इश्क़ में वफ़ा करने वाले हमेशा धोखा ही पाते हैं। कोई खुशकिस्मत ही होता है जिसको वफ़ा के बदले कोई वफादार चाहने वाला मिलता है।
बेवफ़ा लोग कभी यह नहीं सोचते कि आप इश्क़ में वफ़ा निभाते हुए उनके साथ चल रहे हैं यह बस आपकी वफ़ा का मज़ाक बना कर आपको तोड़ कर चले जाते हैं। ऐसे ही वफ़ा करने वाले लोगों कर लिए आज की यह वफ़ा शायरी है।
आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ wafa shayari in Hindi collection शेयर कर रहे हैं। जिसमें वफ़ा शायरी, वफ़ा शायरी 2 line, वफ़ा पर शायरी, वफादार शायरी, bewafa se wafa shayari और dard wafa shayari आपके सामने पेश की जाएगी।
Read Also👇
Wafa Shayari In Hindi: वफ़ा शायरी
तुम रहो मेरे साथ
हम भी वफ़ा निभाते रहेंगे
जब तक है दिल में धड़कन
हम तुम्हें चाहते रहेंगे
वफ़ा निभाने का वादा किया था और निभा रहे हैं
वो हो गयी किसी और कि फिर भी उसे चाह रहे हैं
हम चाहते हैं कि तुम
हमें अपनी ज़िंदगी बनाओ
जैसे हम निभा रहे हैं वफ़ा
वैसे तुम भी निभाओ
मैं तुम्हें पाना चाहता हूँ
तेरे साथ ज़िंदगी बिताना चाहता हूं
कहते हैं आजकल वफ़ा नहीं रही
मैं वफ़ा कर दिखाना चाहता हूँ
मुश्किल है वफ़ा को ढूंढना इस ज़माने में
जिस को मिल गयी वफ़ा
कुछ तो बात होगी उस दीवाने में
वफ़ा शायरी इन हिंदी
वफ़ा करते करते ही लोग बदल जाते हैं
पलक झपकते ही ज़िंदगी से चले जाते हैं
तेरे लिए दिल से प्यार कभी ना मिटाऊंगा
वफ़ा करता रहूंगा कभी छोड़ कर ना जाऊंगा
खुश हूं इस बात से की
भगवान ने मुझे तुमसे मिला दिया
वर्ना कहाँ इतनी आसानी से
कोई वफ़ा निभाने वाला मिलता है
वाह मौसम तेरी वफा पे
आज दिल खुश हो गया
याद-ए-यार मुझे आयी
और बरस तू पड़ा
क्यों छोड़ जाते हैं लोग
क्यों दिल तोड़ जाते हैं लोग
जब वफ़ा निभा नहीं सकते
तो क्यों ज़िंदगी में आते हैं लोग
wafa shayari urdu
मैं बिछड़ कर भी तुमसे वफ़ा निभाता हूँ
रोज़ रात तुझे याद करके सोने जाता हूँ
चलना चाहता हूं मैं तेरे साथ सफर-ए-ज़िंदगी पर
वफ़ा निभाउंगा मुझे तुम साथ अपने ले चलो
बेवफा वो है मगर मैं वफ़ा करता रहा हूँ
उसके दिए हर गम को दिल पर सहता रहा हूँ
बेवफा से भी वफ़ा निभा रहा हूँ
पागल हूँ जो तुम्हें आज भी चाह रहा हूँ
bewafa se wafa shayari
जिससे हम निभाते रहे वफ़ा
बात बात पर हो जाती थी खफ़ा
जब देखा किसी और की बाहों में
तो पता चला वो थी एक बेवफा
वो बेरहम सा दिलों का कातिल है
जब दिल भरेगा तेरा दिल तोड़ देगा
तुम करते रहो चाहे कितनी भी वफ़ा
वो बेवफा एक दिन तुम्हें छोड़ देगा
यहाँ अपने ही धोखा देकर छोड चले जाते हैं
और हम गैरों से वफ़ा की उम्मीद लगाए बैठे थे।।
मेरी वफ़ा कुछ काम नहीं आ रही है
वो बेवफा मुझे भुलाते ही जा रही है
wafa shayari 2 line
वफ़ा तुम से करेंगे, दुख सहेंगे, नाज़ उठाएँगे
जिसे आता है दिल देना उसे हर काम आता है
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है.
ना अदा से होंगी ना वफा से होंगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
एग्जाम के बाद होंगी .
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है,
क्यूँ किसी से वफ़ा करे कोई
दिल न माने तो क्या करे कोई
love wafa shayari
आंखें बंद कर मेरे साथ चलती जाओ
तुम इश्क़ में वफ़ा करती जाओ
प्यार का रिश्ता वफ़ा और ऐतबार से चलता है
मेरा दिल हर वक़्त, तुम से बिछड़ने से डरता है
कुछ होते हैं बेवफा कुछ वफ़ा करने वाले होते है
दूसरों को खुश देख बहुत लोग जलने वाले होते हैं
मेरे दिल से तुम मोहब्बत के नाम पर खेलती रही
मुझसे वफ़ा मांग खुद बेवफ़ाई तुम करती रही
mohabbat wafa shayari
किस्मत वालों की मिलती है मोहब्बत में वफ़ा
यहाँ बेवफाई करने वाले भरे बैठे हैं।।
जो हमें मनाया करते थे वो आज खफ़ा हो गए
ना जाने क्या हुआ उनको की बेवफा हो गए
वो करते हैं बेवफ़ाई और कहते हैं मुस्कराओ
मोहब्बत याद रखो और बेवफ़ाई को भूल जाओ
मोहब्बत में मुझसे वफ़ा की उम्मीद लगाए बैठा है
खुद बेवफा होकर मुझे वफादार समझ बैठा है।।
wafa shayari images
वफ़ा निभाओ तुम हमसे मेरी जान
दूर ना जाओ तुम हमें करके बदनाम
वफादार होने के सुबूत हम उन्हें देते रहे
वो बेवफा थे जिन्हें हम वफादार कहते रहे
होता नहीं यकीन इस बात पर
की वो बेवफाई कर गया
वफादार था जो इतना
हमें छोड़ किसी और पे मर गया
खफा हो जाते तो
मना लेते किसी तरह
वो तो बेवफा ही हो गए
wafadar shayari
इस ज़िंदगी ने साथ किसी का नहीं दिया
किस बेवफ़ा से तुझ को तमन्ना वफ़ा की है
आशिक़ तब बेजान हो जाता है
जब वफादार कोई बेवफाई कर जाता है
वफ़ा के किस्से कहानियों
में ही अच्छे लगते हैं
असलियत में तो यहां वफ़ा
करके धोखे ही मिलते हैं
निकाह कर उसको मैं अपनी बना लेता
वफ़ा के राह पर उसको भी चला लेता
बेवफ़ा ना होता अगर वो
तो उसको मैं अपना लेता
वफादार शायरी
कैसे बताऊं लोगों को
उसकी बेवफाई के किस्से
लोगों में कभी मैंने ही
उसको वफादार बताया था
वफ़ा के साथ जुड़े हमारे बहुत किस्से हैं
वफ़ा करते हुए गम आये हमारे हिस्से हैं।।
कब तक एक बेवफा से
मैं वफ़ा निभाता रहूंगा
कब तक सहता रहूंगा और
दिल को समझाता रहूंगा
आप मोहब्बत के जिन रास्तों पर वफ़ा ढूंढ रहे हैं
उनपे पहले ही हम बेवफाई को देख चुके हैं।।
दर्द वफ़ा शायरी
वफ़ा के बदले मिलता है दर्द
बेवफाई फिर सहन नहीं होती
जब जाते हैं चाहने वाले छोड़
फिर आंखें दिन रात हैं रोती
वफ़ा निभाओगे तो दर्द ही पाओगे
जो बेवफ़ा हो जाओगे तो
लोगों की तरह जीना सीख जाओगे
कहते हैं हम कर रहे हैं वफ़ा
और दर्द दे जाते हैं
यह दिमाग वाले अक्सर दिल
वालों के साथ खेल जाते हैं
वफाये मांगते फिरते है फकीरों की तरह |
अजीब लोग है कहते है मुहब्बत की है
वफा पर शायरी
मैं नादान था जो
वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब,
ये भी ना सोचा की अपनी सांस भी
एक दिन बेवफा बन जाएगी.
मुझ से क्या हो सका वफ़ा के सिवा
मुझ को मिलता भी क्या सज़ा के सिवा
- हफ़ीज़ जालंधरी
मैं सोचती हूँ कि इक जिस्म के पुजारी को
मेरी वफ़ा ने वफ़ा का सुहाग क्यूँ समझा
- नरेश कुमार शाद
दुनिया के सितम याद न
अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझको नहीं कुछ भी
मोहब्बत के सिवा याद
- जिगर मुरादाबादी
वफ़ा शायरी इमेज
तरस खाओ मुझ पर
बस इतना बताओ हमदम,
तुम्हें वफ़ा नहीं आती
या तुमसे की नहीं जाती।।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे
बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें
बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो
क्या करें
- अकबर इलाहाबादी
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम
किस का था
- दाग़ देहलवी
वफ़ा शायरी इन हिंदी
वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो.
अंजाम-ए-वफ़ा ये है
जिस ने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी
जीने की सज़ा पाई
वफ़ा का नाम मत लो यारों.
वफ़ा दिल को दुखाती है,
वफ़ा का नाम लेने से हमें
एक बेवफा की याद आती है
मेरे इश्क़ पर इल्ज़ाम ना लगाओ
जिसको लगता हूँ बेवफा वो चले आओ
मैं आखरी दम तक वफ़ा करूँगा
तुम जो रिश्ता बना कर निभाओ
वफ़ा करके हमने दर्द ही पाया है
हमें वफ़ा करने का फायदा ना आया है
मिली है हमको ऐसी बेवफाई के
दिल को मुश्किल से समझाया है
दोस्तों यदि आपको Wafa Shayari In Hindi ब्लॉग पोस्ट में पेश की गई वफ़ा शायरी आपको पसंद आई तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस वफ़ा पर शायरी संग्रह को अपने जानने वालों कर साथ भी जरूर शेयर करें धन्यवाद। वफ़ा का मतलब जानना चाहते हैं तो आप यहाँ 👉Wafa Shayari Rekhta click करके जान सकते हैं।
Read Also: 50+ New Love Sayari (शायरी) – लव शायरी इन हिंदी