दोस्तों आज हम आपके सामने दिल को चुभ जाने वाली शायरी संग्रह प्रश कर रहे हैं, इस Shayari Collection में दिल को छू लेने वाली शायरी, dil ko chhu lene wali shayari 2 line, दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line आपके साथ Share की जाएगी।
शायरी के दीवानों आप हमेशा कुछ अच्छी और नई शायरी सुनने / पढ़ने की तलाश में रहते होंगे जिस वजह से आप आज यहां पर Dil ko chu lene wali shayari पढ़ने आये हो। हमारा दिल हमेशा किसी नए और जबरदस्त की तलाश में रहता है हम हमेशा कुछ अच्छा पढ़ने की तलाश में रहते हैं हम आशा करते हैं कि आपकी यह तलाश यहाँ आकर सफल होगी।
इस दिल को चुभ जाने वाली शायरी को पढ़ने के साथ ही आप हमारी अन्य शायरी जैसे तूने दिल मेरा तोड़ा बेवफा शायरी भी पढ़ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह शायरी आपको बेहद पसंद आएगी।
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी | 20+ New Dil Tod Diya Shayari (2022)
दिल को चुभ जाने वाली शायरी

जब भी दिल को तेरी कमी सताती है
तब ही आंखों में नमी चली आती है
तुम तो खुशी से गुज़ार रही हो ज़िंदगी
हमारी ज़िंदगी मुश्किल से चल पाती है।।
अब दिल किसी से घुल मिल नहीं पाता
मेरा दिल अब किसी को नहीं चाहता
दिन रात तेरे बारे में ही सोचता रहता है
क्यों तेरी यादों का सिलसिला यह थम नहीं जाता।।
इश्क़ ना करना किसी से
ना करना किसी पर ऐतबार
दिल तोड़ चला जाता है वही
जिससे भी होता है सच्चा प्यार।।
तेरी बेवफाई दिल पर करके गयी है ऐसी मार
के अब हो नहीं पाता किसी पर भी ऐतबार।।

हर पल हर बात पर बोलता वो झूठ रहा
बेवफा ही था वो इसलिए शायद
बेवजह ही हमसे वो रूठ गया।।
किस्मत वालों को मिलते हैं साथ निभाने वाले
आसानी से मिल जाते हैं छोड़ कर जाने वाले
बहुत मुश्किल से कोई पसंद आया था
हमने जिसे खुद से ही भी ज्यादा चाहा था
मगर धोखा देकर दिल तोड़ गया जब वो
हमने दिल को बहुत मुश्किल से समझाया था
तुमने धोखा दिया ऐसा के
दिल भुला नहीं पाता
जबसे तुम हुई बेवफा तबसे दिल
किसी पर कर ऐतबार नहीं पाता।।

सजाया था तुमने खुद को
किया था बहुत भारी श्रृंगार
जब मेरी अर्थी उठी थी और तेरी डोली
वो दिन था रविवार।।
देकर चली गयी तू यादें जाते जाते
रो रो कर गुज़ारी हमने काली रातें
रोते गुजरती है रात हम सो नहीं पाते
इसलिए अब तेरे ख्वाब हमें नहीं आते
बात खुशी की हो तो तेरा ख्याल चला आता है
हमारी ज़ुबान पर तेरा नाम चला आता है
मोहब्बत कुछ इस कदर कर बैठे हैं तुमसे
तुम दिखाई ना दो तो दिल उदास हो जाता है।।
तुम गलतियां करती रही
मैं दिल को समझाता रहा
तुम बेवफा थी, मगर तुम्हें वफादार बता
मैं अपने ही दिल को पागल बनाता रहा।।

बेवफाई को हमने अक्सर ही पाया है
हमने जिसे भी अपना बनाया है
उससे ही धोखा खाया है।।
ऐसे मुँह छुपाते फिर रहे हो जैसे छुपाते हैं झूठे
हम मनाते तुम्हें अगर तुम होते हमसे रूठे।।
जब कुछ दिन रहा दूर
तो हमने सोचा खफ़ा है
मगर जब देखा किसी और
के साथ तो पता चला बेवफा है।।
खेल हो गया है इन हुस्न
वालों के लिए दिल तोड़ना
शायद अच्छा लगता होगा
इनको प्यार करके छोड़ना
अब होता किसी पर भरोसा नहीं
दिल को बेवफाई दुखाती है
अब हिम्मत नहीं रही सहन करने की
हर लडकी धोखा दे जाती है।।
दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line

तेरे लबों से निकली बातें
मुझे आज भी याद आती हैं
मैं कभी भूल नहीं पाया तुम्हें
क्या तू भी मुझे चाहती है।।
मेरे दिल से दिल तुमने मिलाया था
तुमने भी मुझे कभी बहुत चाहा था
मिल ना सके यह तो खुदा की मर्जी
हमने तो तुझे अपना बनाया था।।
दिल को मेरे चुभ जाते हैं
तेरे बोले कड़वे बोल
हम तो जब भी करते हैं तेरे साथ बात तो
रख देते हैं तेरे सामने अपना दिल खोल।।
जब भी हमें तेरी याद आती है
सीने में यह दर्द एक जगाती है
करते हैं कोशिश खुश बहुत रहने की
मगर तेरे बारे में सोच उदासी छा जाती है।।

चीख रहा है दिल तुझे रहा है पुकार
लौट कर आजा वापस कर रहा हूँ इंतज़ार
कहती थी जो साथ में रहेंगे घर बसाएंगे
हम साथ मिलकर बच्चों को खिलाएंगे
कभी ना सोचा था हमने के
वो इतनी मीठी बातें कर चले जायेंगे।।
प्यार की हद्द पार करके तुझे चाहा था
तेरे मेरे रिश्ते को मैंने पाक बताया था
तुमने तो मुझे ही छोड़ दिया किसी के लिए
मैंने तो तेरे लिए अपनों को ठुकराया था।।
मुझसे अच्छा मिल गया कोई उसको
इसलिए मुझे ठोकर मार चली गयी
बना लिया उसने किसी और को अपना
उससे कर प्यार वो चली गयी

दिल को ऐसी ठोकर मारी तुमने
के जैसे खंजर किसीने घोंप दिया
जैसा किया ना किसीने भी आज तक
वैसा धोखा तुमने किया।।
याद करके तुझे रातों को रोता हूँ
तेरे बारे में सोचकर बहुत दुखी होता हूँ
अपनी ज़िंदगी के 5 साल गवा दिए पर
तु मिल ना सकी इसलिए ना सोता हूँ
मेरा दिल पागल करके जब तू जा रही थी
दर्द-ए-दिल से मेरी जान निकले जा रही थी
तेरे चेहरे पर थी एक खुशी की लहर
मेरे दर्द पर भी तू मुस्कुरा रही थी।।
शायद किस्मत में नहीं था साथ हमारा
इसलिए रिश्ता बन नहीं पाया
हमने तो बहुत चाहा तुम्हें मगर
कोई हमसे ज्यादा चाहने वाला
तेरी ज़िंदगी में चला आया।।
रातों को मुझे क्यों जगाती हो
मुझे इस बात का तुम दे दो जवाब
छोड़ कर तो चली गयी हो कब की
फिर क्यों मुझे आते हैं तेरे ख्वाब
Dil Ko Chhu Lene Wali Shayari

दिल को छू जाने वाली
तेरी बातें भी कमाल हैं
इसलिए तू लगती
हर वक़्त हमें बवाल है।।
आते हैं बहुत ज़िंदगी में लेकिन
हमेशा साथ रह नहीं पाते
तूने जो बनाई है जगह मेरे दिल में
उस जगह को वो ले नहीं पाते।।
जब किसी के लिए दिल में प्यार जाग जाए
तो जल्दी स्व उसे बता दें कहीं देर ना हो जाए
दिल की बातों को हम तुम्हें बताएं तो
तुम पागल हो जाओगी मेरे इश्क़ में
अगर हम तुम्हें जी भर के चाहें तो
तुम सब कुछ भुलाओगी मेरे इश्क़ में।।
मेरे दिल में तेरे लिए बहुत प्यार भरा है
मेरा दिल तुझे पाने की जिद्द पर अड़ा है
तुम मानो ना जब तक मेरे प्यार को
तब तक यह तेरे पीछे पड़ा है।।
एक तरफा प्यार मेरा तुम समझ नहीं पाती
हमारी फिक्र तेरे लिए तुम्हें नज़र नहीं आती
मैं पाना चाहता हूँ तुम्हें हर हाल में
और तू फिरती है किसी और को चाहती
तेरी जगह इस दिल में कोई और ना ले पाई
तेरे जाने के बाद कोई लड़की ज़िंदगी में ना आई
ऐसी ठोकर मार कर दिल पे कोई जाता है क्या
भला इस तरह से भी कोई सताता है क्या
बना कर अपना लगा कर आदत इश्क़ की
ऐसे भी कोई बेवफाई कर छोड़ जाता है क्या
धड़कते दिल की आवाज तुम हो
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो
हर पल एहसास होता है इतना
जेसे मेरे ‘दिल’ के पास तुम हो।।
तेरे लौट आने की खुदा से फरियाद करता हूँ
मैं हर वक़्त रहता तेरा इंतज़ार करता हूँ
अपनी कैसी आदत लगा कर तुम चली गयी
के मैं आज सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ।।
तेरे मेरे बीच एक रिश्ता बहुत प्यारा था
मैं बना कभी तेरे ज़िंदा रहने का सहारा था
मगर रिश्ता खत्म कर तुमने हमें मारा था।।
दिल को छू लेने वाली शायरी
आंखों में छुपे कुछ सवालों को तुम जान लो
मैं करता हूँ तुमसे प्यार मुझे तुम अपना मान लो।।
तेरे ज़िंदगी में आने से हमने यह जान लिया
इश्क़ ही खुदा है इसे ही हमने रब्ब मान लिया
जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये
जो खो गया उसे क़िस्मत का फ़ैसला कहिये
दिल को मेरे तोड़ कर जब तुम जा रही थी
तेरे चेहरे पर खुशी थी तुम मुस्कुरा रही थी
हम गिड़गिड़ा रहे थे तेरे सामने प्यार के लिए
और तू हमारे प्यार का मज़ाक बना रही थी।।

दूर जाकर नया घर बसा लेंगे
ऐसे सपने वो दिखाता रहा
इस्तेमाल करके हमें वो हमसे
जुदा होकर दूर जाता रहा।।
आप जब भी हमें छोड़ कर दूर चले जाएं
फिर धड़कने हमारी थम सी जाएं
इसलिए हमसे ज्यादा दूरी ना बनाओ
और जल्दी से मेरे पास चले आएं
मेरे ख्वाबों कि तुम रानी
हर रोज़ सपनों में आती हो
तुम भी प्यार करती जो हमसे
यह आंखों से तुम बताती हो।।
कहते हैं इश्क़ हो जाए तो
फिर यह ज़िंदगी भर भूला नहीं जाता
रहती है चाहत हर पल साथ कि
महबूबा से दिल हो जुदा नहीं पाता।।
मित्रो यदि आपने दिल को चुभ जाने वाली इस शायरी को पूरा पढा है तो हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी पसंद आई होगी। आप इस शायरी को अपने दोस्तों और प्रेमी/प्रेमिका के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा आप हमें हमारे Loyal Shayar instagram account पर हमें मैसेज करके बता सकते हैं कि आपको हमारी शायरी कैसी लगती है।।