दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं दिल चीर देने वाली शायरी संग्रह, इस पूरे शायरी संग्रह में दिल को रुला देने वाली शायरी, Dil Ko Hila Dene Wali Shayari, Dil Ko Dukha dene wali shayari & Dil Ko Rula Dene Wali Shayari आपके साथ शेयर की जाएगी।
कुछ बातें होती है जो दिल को हमेशा दर्द देती रहती है ऐसी ही बातों पर यह शायरी लिखी गयी है हमें उम्मीद है कि आपको यह दिल चीर देने वाली शायरी जरूर पसंद आएगी।
- दिल को चुभ जाने वाली शायरी | 110+ Best Dil Ko Chhu Lene Wali Shayari (2022)
- दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी | 20+ New Dil Tod Diya Shayari (2022)
दिल चीर देने वाली शायरी
मैं पल दो पल शायर हूं
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
- Sahir Ludhianvi

बर्बादियों का सोग मनाना फ़ुज़ूल था
बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया
- Sahir Ludhianvi
मेरी बाहों में बहकने की सजा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझ को
- Jaun Elia
कभी खुद पे, कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया
- Sahir Ludhianvi
मैं तो बस एक नाम था और मुझे हवाओं में,
धूल पे लिख दिया गया और उड़ा दिया गया।
- Jaun Elia
दिल चीर देने वाली शायरी दर्द
मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं
- Jaun Elia
गवाई किस तमन्ना में ज़िन्दगी मैंने
वो कौन है जिसे देखा नहीं कभी मैंने
तेरा ख़याल तो है, पर तेरा वजूद नहीं,
तेरे लिए ये महफ़िल सजाई मैंने।
- Jaun Elia
उन का ग़म उन का तसव्वूर उन के शिकवे
अब कहां अब तो ये बातें भी ए दिल हो गई आई गई
- Sahir Ludhianvi
दिल को रुला देने वाली शायरी
हमारे ख्वाब हो शहरो की
सड़को पर भटकते थे,
तुम्हारी याद थी, जो
रात भर बिस्तर पे रखी थी।।
- Rahat indori
नींदो का आँखों से रिश्ता टूट चूका
अपने घर की पहरेदारी किया करो
रोज वही एक कोशिश जिन्दा रहने की
मरने की भी कुछ तय्यरी किया करो।।
- Rahat indori
दिल चीर देने वाली शायरी Sad
तू था तो शुंकू था दिल को
तू नहीं तो ज़िन्दगी से बेजार हुआ हूँ
मै तुमसे मिलकर ही आबाद हुआ था
मै तुमसे बिछड़कर ही बर्बाद हुआ हूँ
- Rahat indori
बस एक छोटी सी कहानी थी इश्क़ की,
हम उसके और वो किसी और की दीवानी थी
जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाये
काश तुझे भी किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।।
- Rahat indori
Dil Ko Hila Dene Wali Shayari
वो भी क्या जिद थी जो
तेरे मेरे बीच एक हद थी
मुलाक़ात मुकम्मल ना सही
मोहब्बत बेहद थी
साँसों का टूट जाना तो
बहुत छोटी सी बात है दोस्तों
जब अपने याद करना
छोड़ दे मौत तो उसे कहते है
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है,
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं।
- Nida Fazli
दिल चीर देने वाली शायरी 😭
कुछ लोग यूँही शहर में हम से भी ख़फ़ा हैं,
हर एक से अपनी भी तबीयत नहीं मिलती।
- Nida Fazli
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।
- Nida Fazli
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता।
- Nida Fazli
Dil Dukha Dene Wali Shayari
साथ निभाने वाले ने बहुत साथ दिया
खाक करने वालों ने बहुत ख़ाक किया
चलो ये तो सब ठीक है मुझे ये तो बताओ
मेरे अपने चाहने वाले ने ही क्यूं राख किया ।
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं
दिल चीर देने वाली शायरी 2 line
आज कुछ कमी है तेरे बगैर
ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है
बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर।
कितना भी खुश रहने की
कोशिश करलो परजब कोई
बेहद याद आता है तो
सच में बहुत रुलाता है।।
खुद ही रोये और रोकर चुप हो गए
बस यही सोचकर की आज कोई
अपना होता तो रोने नहीं देता…
Dil Ko Rula Dene Wali Shayari
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर मालिक अब मेरी हस्ती मिटा दे
यूँ घुट के जीना मौत से बदतर है
कभी ना खुले आँखे तू ऐसी नींद सुला दे
दिल चीर देने वाली शायरी
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं
बेताब से रहते हैं उसकी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं उसकी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर
हम टूट कर रोते हैं उसकी याद में अक्सर !
जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!
मित्रो आपको यह दिल चीर देने वाली शायरी कैसी लगी हमें नीचे कमेन्ट करके जरूर बताएं, यदि आपको यह शायरी पसंद आई तो आप इस शायरी को आगे जरूर शेयर करें। ऐसी ही अन्य शायरी पढ़ते रहने के लिए आप हमारे ब्लॉग लॉयल शायर के साथ जुड़े रहें, हम आपके लिए ऐसी ही दर्द भरी और प्यार भरी शायरी लेकर आते रहते हैं।