दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी | 20+ New Dil Tod Diya Shayari (2022)

दोस्तो आज हम बेवफा आशिक / महबूबा के लिए शायरी लेकर आये हैं जिस शायरी संग्रह का नाम दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी है। इस शायरी संग्रह में आपके साथ दो लाइन दिल तोड़ दिया तूने शायरी भी शेयर की जाएगी हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी जरूर पसंद आएगी।

जब भी हम किसी से दिल लगाते हैं तो हम उस लड़के / लडक़ी को अपने दिल ओ जान से चाहने लगते हैं, इस हद्द तक हम उसे चाहते हैं कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं मगर जब वही शख्स हमारा दिल तोड़ कर चला जाता है तो फिर दिल में दर्द उठता है।

बेवफाई के इस विछोडे को सहन कर पाना बहुत मुश्किल होता है तब हम उस दिल तोड़ जाने वाले से बात करना चाहते हैं पर समझ नहीं आता उसे अपना हाल कैसे सुनाए इसी लिए हम दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी लेकर आये हैं आल इस शायरी के माध्यम से अपने दर्द को उस दिल तोड़ कर जाने वाले को बयां कर सकते हो।

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी स्टेटस

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की

लेकिन वक़्त हमसे बेवफ़ाई कर गया

कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे

कुछ उनका हमसे जी भर गया।।

 

क्यों इस तरह से मुझे छोड़ दिया

मेरा दिल इतनी बुरी तरह तूने तोड़ दिया

 

दिल तोड़ देती हैं यह हुस्न की परियां

इसलिए बना कर रखें इनसे दूरियां।।

 

क्यों पड़ गयी आज हमारे दिलों में दूरी है

क्यों दिल  तोड़ा तुमने तेरी क्या मजबूरी है।।

Dil tod diya tune shayari
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

दिल तोड़ कर तू तो चली गयी उस रात

सोचा नहीं तूने हमने ज़िंदगी कैसे गुज़ारी तेरे बाद

 

सोचते सोचते अक्सर

रोने लग जाता हूँ

तेरे दिल तोड़ जाने के बाद

किसीसे बात ना कर पाता हूँ

 

जब तुमने किसी और के साथ रात गुजारी

हमारे दिल पर बहुत गहरी ठोकर मारी

हमारा दिल तोड़ दिया तूने बेवफा

तेरे जाने के बाद हमने लिखी यह शायरी।।

 

हसीन लोग अक्सर कर जाते हैं धोखा

संभलने का भी यह देते ना हैं मौका

यह जान लिया जब तुमने दिल तोड़ा

हम पुकारते रहे तुमने अपने कदमों को ना रोका  

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

हसीन चेहरा बेवफाई दिखाता है

झूठे प्यार का एहसास दिलाता है

हर वक्त जो दर्द दे

वो ही क्या सच्चा प्यार कहलाता है

 

जिंदगी में रुसवाई कर गई

मोहब्बत में बेवफाई कर गई

मैने सदियों तक उसे चाहा

वो किसी और के साथ चल दी

 

चाहती थी जो जान से ज्यादा

जो मुझे जान बताती थी

वो दिल तोड़ कर चली गयी

जो मेरे बिन ना रह पाती थी।।

 

वादे करते हैं हज़ार पूरे कर ना पाते हैं

खत्म कर देते हैं रिश्ते अंत तक ना निभाते हैं

आखिर वही दिल तोड़ चले जाते हैं

जिन्हें हम सबसे ज्यादा चाहते हैं।।

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

खा कर ज़ख़्म दुआ दी हमने

बस यूही उमर बीता दी हमने

देख कर जिसको दिल दुखता था

आज वो तस्वीर जला दी हमने।।

 

तेरी तो फितरत थी

सबसे मोहब्बत करने की

हम बेवजह खुद को

खुश नसीब समझने लगे।।

 

होता है गम तेरे दूर जाने का

हमे छोड़ कर तू खुश होगा

हम सोते नहीं रात रात भर

तू तो खुशी से सो जाता होगा।।

 

तेरे जाने के बाद ज़िंदगी में

भर चुके बहुत गम हैं

ना जाने कब तक सहेगा दिल

अब इसमें रहा ना दम है।।

 

Dil Tod Diya Shayari | दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी 2 Line

दिल तोड़ दिया तूने शायरी
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

बातें करते हैं सात जन्मों के साथ की

एक जन्म का भी साथ निभा नहीं पाते

जो कहते हैं तेरे लिए जान भी दे देंगे

वो दिल तोड़ कर चले हैं जाते।।

 

पहले उसने हमें अपना बनाया

फिर उसने अपनी आदत पर लगाया

ऐसा दिल तोड़ गया उसके बाद

फिर कभी लौट कर ना आया।।

 

इतनी मुश्किल भी ना थी

राह मेरी मोहब्बत की

कुछ ज़माना खिलाफ हुआ

कुछ वो बेवफा हो गए।।

 

कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे

कभी जो हम पर जान निसार करते थे

भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं

जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे।

Mera dil tod diya tune bewafa
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

बेवफा सी वो हर किसी से घुल मिल जाती है

जो भी मिलता है उसको अपना बनाती है

लूट कर उसको फिर दिल तोड़ जाती है।।

 

प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं

इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए

हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था

शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!

 

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,

ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम,

आज जिन्हे नज़रे मिलने मे तकलीफ़ होती है,

कभी उसी शख्स की जान थे हम!!

 

दिल टूटे मेरे मित्रो आपको यह दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके साथ ही यदि आप और भी दर्द भरी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए प्यार भरी और दर्द भरी शायरी लेकर आते रहते हैं।

Scroll to Top