दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी | 20+ New Dil Tod Diya Shayari (2022)

दोस्तो आज हम बेवफा आशिक / महबूबा के लिए शायरी लेकर आये हैं जिस शायरी संग्रह का नाम दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी है। इस शायरी संग्रह में आपके साथ दो लाइन दिल तोड़ दिया तूने शायरी भी शेयर की जाएगी हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी जरूर पसंद आएगी।
जब भी हम किसी से दिल लगाते हैं तो हम उस लड़के / लडक़ी को अपने दिल ओ जान से चाहने लगते हैं, इस हद्द तक हम उसे चाहते हैं कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं मगर जब वही शख्स हमारा दिल तोड़ कर चला जाता है तो फिर दिल में दर्द उठता है।
बेवफाई के इस विछोडे को सहन कर पाना बहुत मुश्किल होता है तब हम उस दिल तोड़ जाने वाले से बात करना चाहते हैं पर समझ नहीं आता उसे अपना हाल कैसे सुनाए इसी लिए हम दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी लेकर आये हैं आल इस शायरी के माध्यम से अपने दर्द को उस दिल तोड़ कर जाने वाले को बयां कर सकते हो।
- Bewafa Shayari Two Lines 2021 | Broken Heart
- Broken Heart Bewafa Shayari In Hindi | 20+ Bewafa Shayari
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसे बेवफ़ाई कर गया कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे कुछ उनका हमसे जी भर गया।।
क्यों इस तरह से मुझे छोड़ दिया मेरा दिल इतनी बुरी तरह तूने तोड़ दिया
दिल तोड़ देती हैं यह हुस्न की परियां इसलिए बना कर रखें इनसे दूरियां।।
क्यों पड़ गयी आज हमारे दिलों में दूरी है क्यों दिल तोड़ा तुमने तेरी क्या मजबूरी है।।

दिल तोड़ कर तू तो चली गयी उस रात सोचा नहीं तूने हमने ज़िंदगी कैसे गुज़ारी तेरे बाद
सोचते सोचते अक्सर रोने लग जाता हूँ तेरे दिल तोड़ जाने के बाद किसीसे बात ना कर पाता हूँ
जब तुमने किसी और के साथ रात गुजारी हमारे दिल पर बहुत गहरी ठोकर मारी हमारा दिल तोड़ दिया तूने बेवफा तेरे जाने के बाद हमने लिखी यह शायरी।।
हसीन लोग अक्सर कर जाते हैं धोखा संभलने का भी यह देते ना हैं मौका यह जान लिया जब तुमने दिल तोड़ा हम पुकारते रहे तुमने अपने कदमों को ना रोका

हसीन चेहरा बेवफाई दिखाता है झूठे प्यार का एहसास दिलाता है हर वक्त जो दर्द दे वो ही क्या सच्चा प्यार कहलाता है
जिंदगी में रुसवाई कर गई मोहब्बत में बेवफाई कर गई मैने सदियों तक उसे चाहा वो किसी और के साथ चल दी
चाहती थी जो जान से ज्यादा जो मुझे जान बताती थी वो दिल तोड़ कर चली गयी जो मेरे बिन ना रह पाती थी।।
वादे करते हैं हज़ार पूरे कर ना पाते हैं खत्म कर देते हैं रिश्ते अंत तक ना निभाते हैं आखिर वही दिल तोड़ चले जाते हैं जिन्हें हम सबसे ज्यादा चाहते हैं।।

खा कर ज़ख़्म दुआ दी हमने बस यूही उमर बीता दी हमने देख कर जिसको दिल दुखता था आज वो तस्वीर जला दी हमने।।
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की हम बेवजह खुद को खुश नसीब समझने लगे।।
होता है गम तेरे दूर जाने का हमे छोड़ कर तू खुश होगा हम सोते नहीं रात रात भर तू तो खुशी से सो जाता होगा।।
तेरे जाने के बाद ज़िंदगी में भर चुके बहुत गम हैं ना जाने कब तक सहेगा दिल अब इसमें रहा ना दम है।।
Dil Tod Diya Shayari | दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी 2 Line

बातें करते हैं सात जन्मों के साथ की एक जन्म का भी साथ निभा नहीं पाते जो कहते हैं तेरे लिए जान भी दे देंगे वो दिल तोड़ कर चले हैं जाते।।
पहले उसने हमें अपना बनाया फिर उसने अपनी आदत पर लगाया ऐसा दिल तोड़ गया उसके बाद फिर कभी लौट कर ना आया।।
इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।।
कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे कभी जो हम पर जान निसार करते थे भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे।

बेवफा सी वो हर किसी से घुल मिल जाती है जो भी मिलता है उसको अपना बनाती है लूट कर उसको फिर दिल तोड़ जाती है।।
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम, आज जिन्हे नज़रे मिलने मे तकलीफ़ होती है, कभी उसी शख्स की जान थे हम!!
दिल टूटे मेरे मित्रो आपको यह दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके साथ ही यदि आप और भी दर्द भरी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें। हम आपके लिए प्यार भरी और दर्द भरी शायरी लेकर आते रहते हैं।