110+ Saas Bahu Quotes & Shayari New | सास बहू स्टेटस इन हिंदी

दोस्तों आज हम एक बहुत ही प्यारे रिश्ते पर शायरी लेकर आये हैं जिस रिश्ते का नाम सास बहू है। हम इस Saas Bahu Quotes ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Saas Bahu Quotes in hindi, saas bahu love quotes, saas bahu sad quotes, saas bahu ki shayari, saas bahu shayari in hindi और सास बहू स्टेटस इन हिंदी शेयर करेंगे।
अलग अलग घर में आपको सास बहू के रिश्ते के विभिन्न रूप देखने को मिल जाएंगे कहीं पर सास बहू में प्यार तो कहीं पर तकरार देखने को मिल सकता है। कुछ सास अपनी बहू को बेटी से बढ़कर रखती हैं तो वही कुछ इससे उलट हमेशा लड़ती झगड़ती रहती हैं, हालांकि जहां भी सास बहू में तकरार रहता है वहां दोनों तरफ से ही अपनी सास या बहु के लिए दिल मे प्यार नहीं होता।
हर कोई बहू चाहती है कि उसकी सास उसे अपनी बेटी जैसे प्यार दे और हर सास चाहती है कि उसकी बहू उसका एक बेटी जैसे आदर करे। पर फिर भी कुछ घरों में अक्सर ही सास बहू में झगड़े होते रहते हैं इसको खत्म करने के लिए एक सास को अपनी बहू को बेटी जैसे ही रखना होगा और बहु को भी अपने सभी कर्तव्य बेटी जैसे निभाने होंगे तभी यह खत्म हो सकता है।
यदि आप भी एक सास या बहू हैं तो यह शायरी आपके लिए ही हैं इसमें सास बहू के अच्छे बुरे रिश्तों पर शायरी लिखी गयी है जिसमें सास बहू प्रेम शायरी और saas bahu quotes in hindi शामिल हैं।
Saas Bahu Quotes & Shayari
सास को माँ से बढ़कर तुम चाहते रहना अपनी सादगी से उसका दिल जीत लेना
हर सास बहू के रिश्ते में प्यार बना रहे खुशियों से ऐसे ही संसार भरा रहे।।
अपनी बहू को जो तुम बेटी की तरह रखोगे तो वो भी आपको माँ से बढ़कर मानेगी।।
अपने दिल में उसको बसा कर रखो अपने मायके तक को भूला देगी यदि अपनी बहू को बेटी बना कर रखो।।

अपनी सास को हमेशा खुशी देते रहना उसकी बातों को कभी दिल पर ना लेना अपनी बातों से उसका दिल जीतना और हमेशा सास को माँ जी ही कहना।।
सास बहू में भर जाए इतना ज्यादा प्यार के लोग देख कर सोचें यह तो माँ-बेटी हैं यार।।
सुनो हमारी बात तुम्हें एक सच्च सुनाएं सास बहू के रिश्ते में कभी दरार ना आये यदि हर सास अपनी बहू को बेटी की तरह और बहू अपनी सास को माँ की तरह चाहे।।
Saas Bahu Quotes In Hindi
अपनी बहू को कभी ना परेशान करें बेटी माने और हमेशा प्यार करें अगर चाहते हो बहू से इज्ज़त तो उसके माँ बाप का सनमान करें

सास के सामने मत करो हंकार प्यार जताते रहना हर बार उसकी जो करोगी तुम सेवा खुशियों से भर जाएगा संसार
सास से कभी झगड़ा मत करो वही आपको अपने घर लेकर आती है उस सास की मर्ज़ी से ही आपकी जोड़ी आपके पति से बन पाती है

प्यारे सास बहू के रिश्ते में ना आये कभी दरार दोनों का रिश्ता बना रहे और भरा रहे खुशियों से संसार
बहू को भी अपना फ़र्ज़ निभाना चाहिए सास को अपनी माँ की तरह चाहना चाहिए
हर बात पर ताने वो हर बार सह जाती है, कष्ट अनेको सहकर वो ससुराल में रह जाती है.
Saas Bahu Love Quotes In Hindi
मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि आप मेरे पति की मां हैं और मेरी बेस्ट फ्रेंड

मेरी सास मुझे दिल से चाहती है वो मुझे अपनी बेटी कहकर बुलाती है कुछ कमी रह जाए मुझसे किसी काम में तो डांटती नहीं कभी अच्छे से करना सिखाती है
बहू का सास के प्रति सम्मान और सास का बहू के प्रति प्यार, एक अच्छे घर के लिए जरूरी है
saas bahu love quotes
पहले मैं मां के होने से सौभाग्यशाली थी और अब दुबारा सासू मां के मिलने से सौभाग्यशाली हुई हूं

एक सास के रूप में मुझे दूसरी मां मिली है और यह मेरे इस जीवन की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
respect saas bahu love quotes
बहु में जो बेटी देखती है, वही असली सास होती है, हर मुश्किल समय में वो, खड़ी बहू के साथ होती है।
मेरी कमियों को वो प्यार से बता देती है मेरी सास मुझे समझा देती है कभी लड़ती नहीं किसी बात पर वो मुझे अच्छे संस्कार सीखा देती है।।
Saas Bahu Sad Quotes In Hindi
सास बहू के झगड़े तब खत्म हो पाएंगे जब दोनों एक दूसरे को समझ जाएंगे।।

उदास हो जाती हूँ जब सास मेरी सुनाती है मेरे घर वालों के सामने मुझे बेटी बताती है।।
सास बहू के प्यार में दरार आ रही है एक बहू सास से रूठ कर मायके जा रही है।।
सास बहू में झगड़ा हो जाए तो घर में आ जाता है तूफान इसलिए झगड़ा ना करें कभी बन कर रहे एक दूसरे की जान
emotional saas bahu relationship quotes in hindi
बाबुल वाले कहते थे बेटी तू ससुराल में राज करेगी मुझे क्या मालूम था मेरे मायके वाले भी झूठ बोलेंगे।।
शादी से पहले लडकियाँ उम्मीद लगाती हैं की मायके में जो इच्छायें पूरी नहीं हुई वो ससुराल में पूरी होगी लेकिन कभी कभी इस उम्मीद पे पानी फिर जाता हैं!
परिवार खुश तो तब होगा जब एक बहु को ससुराल में सबका प्यार मिलेगा और उसे ससुराल में मायके की कमी महसूस नहीं होगी
Saas Bahu Ki Shayari
मेरी उदासी को देख मेरे दर्द को जान जाती है मेरी सास मेरी माँ जैसे मुझे पहचान जाती है।।
सासू माँ को मैंने माँ की तरह प्यार दिया है उसने भी मुझे कभी ना निराश किया है।।
मेरी सास मुझे माँ के जैसा प्यार देती है मैं खुशनसीब हूँ जो ऐसी सास मुझे मिली है।।
Saas Bahu Shayari
ससुराल में मुस्कुराना पड़ता है दुखों को छुपाना पड़ता है सास चाहे लाख ताने मारे फिर भी सहन कर जाना पड़ता है।।
मेरी सासु माँ के प्यार ने मुझे कमी महसूस नहीं होने दी कभी मेरी माँ की इतनी अच्छी सास मिली मुझे कैसी सास मिलेगी यह सोच कर में परेशान थी
Saas Bahu Shayari In Hindi
माँ की याद आने पर सास से कर लेती हूँ बात क्योंकि अब ज़िंदगी बितानी है इनके ही साथ
अपना घर छोड़ कर दूसरे घर में आती है अपनी माँ को छोड़ सास को माँ बनाती है पूरे परिवार का अकेले बोझ उठाती है एक बहू कुछ नहीं चाहती बस प्यार चाहती है
घर में हो झगड़ा तो मिलकर निपटा लेना रूठ जाए बहू तो उसको ऐसे मना लेना बस एक बार उसे प्यार से बेटी बुला लेना
सास को माँ और ससुर को वो पापा बुलाती है बस बदले में उनसे बेटी शब्द सुनना चाहती है।।
Quotes On Saas Bahu Relationship
सास बहू के रिश्ते में प्यार और झगड़ा रहता है होता मगर इस रिश्ते जैसा कोई और रिश्ता नहीं होता
रिश्तों को घर में बिखरने नहीं दूंगी मैं अपनी सास को माँ कहूंगी मेरा वादा है अपनी सासु माँ से उनके हिसाब से ही मैं हमेशा रहूंगी
कुछ गलतियां करती है मगर उसे मैं समझा देती हूँ रूठ जाए मेरी बहु तो मैं बेटी जैसे उसे मना लेती हूँ
saas bahu ka rishta quotes
बहू से झगड़ा नहीं करती क्योंकि मेरी भी एक बेटी है और वो भी किसीके घर की बहू है।।
मेरी सास मुझे अपने सीने से लगा लेती है जब भी वो मुझे उदास पाती है।।
Saas Bahu Aur Beti Me Fark Quotes
बेटी और बहू में फर्क नहीं रखती मेरी सास मेरी सासू माँ दुनिया में सबसे ज्यादा है खास

सास, सास ही रहती है माँ बन नहीं पाती यह एहसास होता है जब वो बेटी और बहू के बीच फर्क है दिखाती
मुझे बेटी जैसे रखती है मगर कभी कभी फर्क करती है कभी सास माँ नहीं बन सकती ऐसा एहसास वो कराती है।।

बहू जब मायके जाती है तो घर सुना सा लगता है बेटी जैसे कमी महसूस होती है मेरा उसके बिना जी ना लगता है
सास बहू और बेटी में थोड़ा फर्क करती है बहू को दिल से कभी बेटी ना समझती है।।
Saas Bahu Status
मेरी सास का कोई मुकाबला कर नहीं सकता मेरी सासू माँ जैसा कोई भी बन नहीं सकता।।
मैंने माँ समझा उसको उसने भी बेटी मुझे माना है सास बहू का रिश्ता कितना प्यारा यह मैंने ससुराल में आकर जाना है
जिस घर में काम करते-करते हाथों की लकीरें घिस गई, उस घर के लोग कहते है तुमने इस घर के लिए क्या किया है?
भले ही तुझे कोख से जन्म ना दिया मगर बहू के रूप में बेटी को पा लिया तुझ जैसी बहू पाकर मुझे लगाता है पिछले जन्म में मैंने कुछ अच्छा किया
सास बहू स्टेटस इन हिंदी
लगता है मेरी बहू को ऊपर वाले ने दुनिया की सबसे हसीन मुस्कुराहट दी है तुम्हारे मुस्कुराने से हम सब मुस्कुराते हैं।

सासु माँ मेरी बहुत करती है फिक्र मेरा नाम तब तब लेती है जब होता है बेटियों का जिक्र
तुम्हारे आने से हमारा परिवार अब अधूरा नहीं रहा हमारे परिवार में शामिल होने के लिए शुक्रिया
मेरी माँ को सास नहीं तुम माँ कहकर बुलाना तुम मेरी माँ की बहू नहीं बेटी बनकर आना।।
एक बेटी को माँ बाप से ज्यादा बढ़कर कुछ नहीं होता इसलिए यदि अपनी बहू से प्यार चाहते हैं तो उसके माँ बाप को इज्ज़त दें
- 110+ Best Miya Biwi Quotes [2022]
- 205+ Best Miya Biwi Shayari (2022)
- 20+ Best Muslim Couple Shayari 【2022】
दोस्तों यदि आपको यह Saas Bahu Quotes ब्लॉग पोस्ट में share किये गए saas bahu quotes in hindi, saas bahu quotes in love, sad saas bahu quotes, saas bahu shayari in hindi और love saas bahu quotes पसंद आये तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आप ऐसी ही और भी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे लॉयल शायर ब्लॉग के साथ जुड़े रहें हम यहां आपके लिए ऐसी ही अन्य शायरी लेकर आते रहेंगे धन्यवाद।