Love Shayari

50+ बेस्ट सुपर हिट लव शायरी | Super Hit Love Shayari

दोस्तों एक बार फिर हम आपके लिए सुपर हिट लव शायरी लेकर हाज़िर हुए हैं, जिसमें हम आपके साथ सुपर हिट लव शायरी 2020    और सुपर हिट लव शायरी 2021 शेयर करेंगे।

प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है, अपने दिल की बात अपने चाहने वाले से शेयर करने के लिए आप इस शायरी का इस्तेमाल कर सकते हो। अपने चाहने वाले को यह बताने के लिए की आप उनसे कितना प्यार करते हो।

शब्दों की बजाए शायरी में बताया जाए तो सामने वला शक़्स उसे और भी अच्छी तरह से समझ पाता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह शायरी आपको बेहद पसंद आएगी।

Read Also👇

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

गजब प्यार भरी शायरी 2022

सुपर हिट लव शायरी

सुपर हिट लव पर शायरी
सुपर हिट लव पर शायरी फ़ोटो

तेरी जुल्फों से खेलने का ख्याल आता है

तेरी बाहों में सोने को दिल चाहता है

तुझसे दिल खोल कर बातें करनी है

लेकिन तेरे सामने आते ही खामोश हो जाता है

जुबान पर होता है ज़िक्र तुम्हारा

दिल में होता है फिक्र तुम्हारा

तुम कैसे रह लेती हो मेरे बिना

मेरा तेरे बिन होता नहीं गुज़ारा

सुनो मेरे दिल को बहुत भाती हो तुम 

क्या मुझको भी चाहती हो तुम

 

सुपर हिट लव शायरी फोटो 2022
सुपर हिट लव शायरी फोटो 2022

दुआ में तेरा नाम आता है

यह दिल तुम्हें पाना चाहता है

जबसे देखा है इन आँखों ने तुम्हें

दिल हमेशा तेरा दिदार चाहता है

जब मिले थे तो गैर थे वो

पता ना चला वो कब दिल में समा गए

उन्होंने इश्क़ का ऐसा जादू किया

दूर रहकर भी हमें अपना बना गए

सुबह की पहली किरण से हो तुम

रात की चांदनी रातों से हो तुम

और कैसे तारीफ करूँ तुम्हारी

मेरे लिए दिल की धड़कन से हो तुम

तेरे गालों को चुम कर यह झुमका इतराता है

ज़रा संभाल कर रखो इसे

तेरी गालों को चूम यह हमको चिढ़ाता है

Read Also👇

गहरे प्यार की शायरी

सदाबहार रोमांटिक शायरी

 

सुपर हिट लव शायरी 2021

सुपर हिट लव पर शायरी 2021फ़ोटो

किसी शख्स ने हमको भी चाहा है

कोई हमारी जान बन कर ज़िंदगी में आया है

मुरझा चुके थे खुशियों के सभी फूल

उसने आकर ज़िंदगी को महकाया है

उसको दिया है हमने पूरा हक

वो भी खुल कर जताया करती है

जो हम उनसे पूछते भी नहीं

दिल की सब बातें बताया करती है

मुझसे लिप्ट कर वो प्यार जताने लगी

कितना चाहती है सब बताने लगी

मीठी ज़ुबान से प्यार का इज़हार कर

धीरे धीरे हमारे दिल में उतर जाने लगी

उसके एहसास से धड़कन बढ़ने लगी है

उसका नाम सुन बंद पड़ी सांस चलने लगी है

उसके प्यार की ताकत तो देखो

ठंडे पड़ चुके जिस्म में भी आग जलने लगी है

रोज़ रात कोई सपनों में आता है

दिल के दरवाजे पर दस्तक देकर चला जाता है

चेहरे पर नकाब होता है उसके

शायद कोई शख्स अंदर ही अंदर हमें चाहता है

 

बेस्ट सुपर हिट लव शायरी 2021
बेस्ट सुपर हिट लव शायरी 2021

पागल बनाया तेरे प्यार ने

जीना सिखाया तेरे प्यार ने

हम जानते ना थे प्यार का मतलब

प्यार का मतलब सिखाया तेरे इज़हार ने

तुम्हें देखूं तो थोड़ी नज़र झुका लेना

जब करूँ तुमसे बात थोड़ी शर्मा लेना

मुझे जो पसंद है तुम जानती हो सब

जब आऊं तुमसे मिलने थोडी चाय पिला देना

तुम मेरी बाहों में हो और मै हद से गुज़र जाऊं

जिस्म को तेरे छू कर तेरी रूह में उतर जाऊं

तुझे सीने से लगा कर मैं दिल की बातें बताऊं

ऐसे तुझमें उतर जाऊं फिर कभी ना बिछड़ पाऊं

तेरे नाम को दिल पर लिखा रखा है

तेरी तसवीर को आंखों में उतार रखा है

तुमसे मै शादी करके बसाउंगा एक दुनिया

दिल में यह ख्वाब सजा रखा है

तुम जो कहो तो झूठे तुझे ख्वाब दिखा दूं

आज तक नहीं ला पाया कोई

फिर भी चांद तारे तोड़ने की बातें बता दूं

Read Also👇

Love Shayari 2021

Teri Ek Jhalak Romantic Shayari

 

सुपर हिट लव शायरी 2020

सुपर हिट लव पर शायरी 2020 फ़ोटो

खुशबू की तरह मेरी सांसों में समा जाओ

कभी आओ दिल की गलियों को महका जाओ

क्यों तड़पाते हो इतना दूर रहकर हमसे

कभी आओ और बाहों में भर सीने से लगा जाओ

थोड़ा उदास बैठा हूँ और तुम दूर हो

तुम पास होती तो तुझे बाहों में भर लेता

बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं

तुम पास होती तो तुमसे दिल की बातें कर लेता

सो जाते हैं अकेले ही तुम्हें याद करते हुए

तुम आओ और हमें रातों को जगाओ ना

कब तक यूँ छुप छुप कर मिलते रहेंगे

शादी करके मुझसे मेरी दुल्हन बन जाओ ना

तेरी नज़रों से हमने पी है जाना

अब तक ना उतर पाई है

लगता है तुमने इन आँखों में

बहुत महँगी वाली छुपाई है

तुम हाँ करो तो तेरे हो जाएं

जैसे चाहते हैं हम वैसे तू भी मुझे चाहे

तुम ऐसे डूबो मेरे इश्क़ के समंदर में

फिर कभी इससे निकलना ना चाहे

 

गजब सुपर हिट लव शायरी 2020
सुपर हिट लव शायरी 2020

दिल बंजर हो कर सूखा पड़ा है

तुम इसमें प्यार की बारिश बरसा दो

बहुत वक्त से कोई नए सपने नही देखे

तुम इश्क़ करो और सपने दिखा दो

जान कर भी अनजान ना बनो,

इस तरह से हमें परेशान परेशान ना करो,

पूछ रहे हो कि हमें क्या पसन्द है

जवाब जानते हो ऐसे सवाल ना करो

इस दिल को तुझपे एतेबार रहता है,

यह दिल तेरी चाहत का तलबगार रहता है ,

मुझे हर किसी में तेरा अस्क दिखाई देता है

यह दिल तुझसे एक पल जुदाई ना सहता है

बता दो मुझे जो दिल में है

मैं तुझपे ऐतबार कर लेता हूँ

बन जाता हूँ दीवाना तेरा

दीवानगी की सभी हदें पार कर देता हूँ

कितना खूबसूरत यह नजारा है,

कमबख्त दिल दीवाना तुम्हारा है,

लोग होते हैं खूबसूरत एक हद तक,

तुम्हारे हुस्न ने उस हद को भी मारा है

चेहरा देख कर इश्क़ नहीं होता,

इश्क़ तो दिल से होता है,

हुस्न उनका खुद-ब-खुद लगता है बेमिसाल,

प्यार जिनके लिए दिल में होता है

दिल में ऐसे समा कर चली गयी,

वो सीने से दिल को चुरा कर चली गयी

आई थी हमारी प्यास बुझाने के लिए,

वो इश्क़ की प्यास बढ़ा कर चली गयी

ऐसे ना जाओ दूर कुछ पल के लिए,

करीब रहो मेरे हर पल के लिए,

कैसे भुलाएँगे आपको कुछ पल के लिए,

अब हो चुके हैं आपके उम्र भर के लिए..

 

आपका धन्यवाद हमारे सुपर हिट लव शायरी पढ़ने के लिए/ और यदि आपको यह सुपर हिट लव शायरी कलेक्शन की सुपर हिट लव शायरी 2020 और सुपर हिट लव शायरी 2021 पसंद आई हो तो इसको अपने चाहने वालों से शेयर जरूर करना। Thanks For Reading लव क्या होता है

Read Also👇

50+ New Love Sayari (शायरी) & लव शायरी इन हिंदी

Related Articles

Back to top button