स्वार्थी लोग शायरी | 444+ Best Shayari On Selfish People
दोस्तों आज हम आपके लिए स्वार्थी लोग शायरी लेकर आये है, दुनियाँ में बहुत तरह के लोग होते हैं और उनमें से कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ मतलब से रिश्ते रखते हैं ऐसे लोगों को स्वार्थी लोग कहाँ जाता है।
इससे पहले हम आपके साथ मतलबी लोगों पर शायरी और चालाक लोगों पर शायरी भी शेयर कर चुके हैं जिनका लिंक हम नीचे दे रहे हैं आप उन सभी शायरी को पढ़ने के लिए उन लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हो।
आज हम ऐसे ही स्वार्थी लोगों शायरी लेकर आये हैं, तो आप हमारे ब्लॉग से साथ जुड़े रहें और इस शायरी को पूरा जरूर पढ़ें।
- घटिया लोगों पर शायरी
- दोगले लोगों पर शायरी
- नीच लोगों पर शायरी
- मतलबी दोस्त शायरी
- मीठे लोगों पर शायरी
- चालाक लोगों पर शायरी
- चुगलखोरों पर शायरी
- मतलबी दुनिया शायरी
स्वार्थी लोग शायरी | Shayari On Selfish People
मतलब से लगाते हैं यारी
फिर कर चले जाते हैं गद्दारी
करते हैं पीठ पीछे वार
छीन लेते हैं खुशियां सारी
वो झूठे वादे और लारे लगाती रही
मोहब्बत का जाल बिछाती रही
जब तक मतलब ना निकल गया उसका
वो मुझको हमेशा अपना बताती रही
आओ सुनाऊं स्वार्थी लोगों की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करते हैं ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी।
लोग कहते हैं क्यों मैं ऐसी शायरी करता हूँ
मैं तो बस अपनी कहानी लिखा करता हूँ
समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को,
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।
मतलब का रिश्ता हमने किसी से बनाया नहीं
अपने स्वार्थ के लिए किसी को तड़पाया नहीं
इस दुनिया से हमने यह सीखा है
जो पीठ के पीछे बोलते तीखा हैं
उनसे बना लो वक़्त रहते पर दूरी,
वरना यह जीवन कर देंगे फीका।
मैंने जिनको अपना सब कुछ प्यार से था परोसा
उन्हीं स्वार्थी लोगों ने आखिर में दिया मुझे धोखा
मोहब्बत कर यह झूठे वादों में फसाते हैं
यह मतलबी लोग स्वार्थ निकाल चले जाते हैं
ऐसा फैंका उसने जाल मोहब्बत का
मैं उसको ज़िंदगी में आने से ना रोक सका
वो आया और स्वार्थ निकाल कर चला गया
मैं उसको जाते हुए भी ना टोक सका
छोटी बातें करते हैं वो लोग,
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग,
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश,
स्वार्थ से मतलब रखते हैं ऐसे लोग।
चेहरों पर लगा कर निक़ाब फिरते हैं
यहाँ स्वार्थी लोग बेहिसाब फिरते हैं
स्वार्थी लोग तब तक रिश्ता निभाते हैं
जब तक उनके मतलब न निकल जाते हैं
बहुत स्वार्थी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होता है इनके सामने तो,
अनदेखा कर आगे बढ़ जाती है ये दुनिया।
मतलब निकलते ही उसने छोड़ा हमको
बहुत स्वार्थी था वो जिसने तोड़ा हमको
स्वार्थी लोगों पर शायरी लिखने जा रहा हूँ
मैं कुछ अपनों पर तंज कसने जा रहा हूं
मैंने जिसके लिए अपना सब कुछ दिया दांव पर लगा
उसने मुझे कुछ ही पलों में ज़िंदगी से कर दिया बाहर
उसके हुस्न से उसके इरादों को ना जान पाया
अपना स्वार्थ निकाल उसने जा नया यार बनाया
मतलब के सब दोस्त मतलब के सब रिश्तेदार है
यहाँ बेवफा होते हैं सब और झूठे सब के प्यार हैं
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
यह मतलब के रिश्ते रखतें है लोग
मतलब निकाल कर छोड़ देते हैं
सोचते नहीं कोई मर भी सकता है
बस यह बिना सोचे दिल तोड़ देते हैं
उसने मुझे अपना दीवाना बनाया था
मुझे अपना उसने सब कुछ बताया था
मेरे हर गम में उसने अपने सीने से लगाया था
यह सब उसका मतलब निकल जाने तक रह पाया था
आये थे तुम तो मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ लाने
मेरे गमों को खत्म कर मेरी ज़िंदगी में सुख लाने
पर तुम भी बेवफा और मतलब के यार निकले
तुम भी सब की तरह इश्क़ के सौदागर निकले
ईशक को बदनाम कर दिया इन मतलबी लोगों ने
इश्क़ का सहारा लेकर इन्होंने बहुतों के दिल तोड़े है
हम उन मतलबी लोगों में से नहीं मतलब निकाल कर छोड़ेंगे नहीं
तुम भरोसा रखो जानी हम पर हम तुम्हारा दिल कभी तोड़ेंगे नहीं
गलत थे हम जो तुम पर भरोसा जता देते थे
लोग बताते तेरी बेवफ़ाइयों के अक्सर किस्से
पर हम तेरे लिए इतने पागल थे के
हम अक्सर उन्हें ही गलत बता देते थे
मतलब से रिश्ता मत रखो जानी हमसे
कोई मतलब है तो हमें ऐसे ही बता दो
हम जान भी दे देंगे तुम्हारे लिए
तुम एक बार अपनी जुबान से बोल कर सुना दो
मैं रातों को जागता रहता था ना सोता था
जब तुम रूठ जाती थी तुझे सोच कर रोता था
मैं तुझे अपनी धर्मपत्नी बनाना चाहता था
अच्छा हुआ तुमने बेवफ़ाई कर दी
वरना मैं तुम से शादी करना चाहता था
यह जो सिलसिला शुरू हुआ है इश्क़ का
यह पता नहीं कब तक और कहाँ तक जाएगा
हमने पता किया है उनके बारे में वो मतलबी है
पता नही वो कब तक हमारा साथ निभाएगा
तेरे दिल से दिल हम मिला बैठे थे
तुमपर हद्द से ज्यादा भरोसा जता बैठे थे
पर अब पता चला तेरी बेवफ़ाइयों का
हम पागल थे एक मतलबी से दिल लगा बैठे थे
स्वार्थी लोगों पर विचार
मतलब के रिश्ते कितनों से
तुमने बना रखे हैं
हमारी तरह और कितने
पागल बना रखे हैं
मेरे दिल की तुम बहार बन आयी थी
मेरी ज़िन्दगी खुशियों से महकाई थी
जाते हुए मेरी मुस्कान तक ले गयी
जो हमारे पास हमारी जान बन आयी थी
यह जो तुम मेरे साथ होकर भी किसी को देख मुस्कुरा देती हो
हमें सताने के लिए करती हो या फिर किसी से भी रिश्ता बना लेती हो
रिश्ता हमारा एक मुकाम पर आकर टूट गया
हम दोनों का साथ था वो छूट गया
हमने कुछ नहीं चाह आज तक उनसे कभी
उनका मतलब निकला तो वो रूठ गया
अगर पैसों से करती हो तुम प्यार
तो उसकी भी कर देंगे तुम पे बहार
तुम मुझे छोड़ कर ना जाना यार
मुझसे कभी मतलब के लिए ना करना प्यार
मेरी ज़िन्दगी मैं तुम आते जाते रहते हो
हमें तुम क्यों हमेशा पागल बनाते रहते हो
जब मतलब होता है लौट कर आते हो
ओर मतलब निकाल बिन बताए चले जाते हो
दोस्तों यह थी स्वार्थी लोग शायरी कॉलेक्श जिसे हमने आपके साथ शेयर किया हमें उम्मीद है कि आपको यह स्वार्थी लोग शायरी पसंद आई होगी। आप इस शायरी को उन स्वार्थी लोगों को दिखाने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक पोस्ट में ज़रूर डालें। जिन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए आपके साथ धोखा किया और अपना स्वार्थ निकाल कर आगे बढ़ गए।