10+ नीच लोगों पर शायरी | New Neech Log Quotes
इस आर्टिकल में हम लेकर आये हैं नीच लोगों पर शायरी, नीच लोग वो होते हैं जो अपनी हरकतों से इतने नीचे गिर चुके होते हैं के उनकी हरकतों की बात करते भी हमें शर्म आये, नीच लोग बहुत घटिया हरकतें करने वाले लोग होते हैं। कुछ नीच लोग अपने दोस्त के साथ रहकर उसकी ही माँ बहन को बुरी नज़र से देखते हैं ऐसे लोगों की हमें पहचान करनी चाहिए और उनसे दूर हो जाना चाहिए।
कुछ अमीर लोग जो किसी गरीब को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं वो लोग नीच दिखते तो नहीं लेकिन उनकी सोच बहुत नीच होती है और जिसकी सोच ही नीच होगी वो नीच लोगों से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
- घटिया लोगों पर शायरी
- दोगले लोगों पर शायरी
- मतलबी दोस्त शायरी
- मीठे लोगों पर शायरी
- चालाक लोगों पर शायरी
- चुगलखोरों पर शायरी
- मतलबी दुनिया शायरी
- स्वार्थी लोग शायरी
Neech Log Meaning in English – Despicable people
नीच लोगों पर शायरी | Neech Log Qoutes, Status
नीच लोग एक दिन अपना रंग दिखा देते हैं आपको किसी मुसीबत में फंसा देते हैं
जो दूसरों को नीचा दिखाते हैं वही लोग नीच कहलाते है
लोगों की नीचता देख डर जाती हूँ लोग नीच होते जा रहे हैं मैं इसलिए घबराती हूँ
वो अपनी ही नज़रों में गिर जाएगा जिस दिन उसे अपनी गलती का एहसास हो जाएगा
कोई कितना भी अमीर हो जाये चाहे अगर सोच नीच है तो एक दिन नीचे गिर जाता है जो पैसों के गुमान पर किसी को नीचा दिखाता है भगवान उसे खुद नीचे लेकर आता है
नीच लोगों से दोस्ती हो तो अभी उनसे रिश्ता तोड़ दो वो आपको मुसीबत में फंसाये इससे पहले उनका साथ छोड़ दो
नीच लोगों पर स्टेटस | नीच लोगों पर शायरी
गलती कर वो मुक्कर जाते हैं इल्ज़ाम फिर किसी दूसरे पर लगाते हैं नीच लोग खुद को बचाने के लिए अपने दोस्तों तक को फंसा जाते हैं
कुछ नीच लोग इतने नीचे गिर जाते हैं के आपने दोस्त की बहन पर ही नज़र गड़ाते हैं
जो लोग किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं असल मैं वो खुद नीच होते हैं, किसी को नीचा दिखाने के बारे में एक नीच व्यक्ति ही सोच सकता है
इंसान को हवस इतना नीचे गिरा रही है के अपनों से भी दुर्व्यवहार करना सीखा रही है
माना के हमारे पास पैसा नहीं पर मैं नीच तेरे जैसा नहीं
उसे उसकी नज़रों में गिरा दूंगा जब उसे उसकी नीच सोच का एहसास करा दूंगा
आपको यह नीच लोगों पर शायरी कैसी लगी हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं और आप नीच लोगों के बारे में क्या सोचते हैं अपनी राय जरूर दें, यदि आपकी कांटेक्ट लिस्ट में ऐसे नीच लोग हैं तो उन्हें यह शायरी अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर जरूर दिखाएं क्या पता उन्हें अपनी नीचता का एहसास हो जाये और अपने आप को थोड़ा सुधार सकें। ?
Read More: