100+ Best रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई – प्यार जिसके आगोश में खोकर सब कुछ भुला दिया जाता है और उस वक़्त हमको हमारे प्रेमी या प्रेमिका के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता, प्यार में गुज़ारा गया हर एक पल हसीन होता है वो वक़्त वो लम्हा हसीन बन जाता है जिस लम्हें में हमारे साथ हमारा प्यार हो।
ऐसे ही प्यार के लम्हों पर लिखी गयी यह शायरी जिसका टाइटल है “रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई” को हम आपके सामने पेश कर रहे हैं। जिससे अगर आप प्यार के उस दौर में है तो उसे आप इस शायरी से महसूस करोगे और यदि आप प्यार के उस दौर गुज़र चुके हो तो आप इस शायरी को पढ़ के फिरसे एक बार उन लम्हों को जियोगे।
यह भी पढ़ें > सदाबहार रोमांटिक शायरी
Friends, in this post of today we have brought for you romantic shayari written in hindi
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
इशारों ही इशारों में कुछ बात कह गया
वो कुछ इस अदा से मेरा दिल ले गया
कुछ पल नज़रों से नज़र मिलाई उसने
और पूरी रात की मेरी नींद ले गया
वो चेहरे से नक़ाब हटाकर सामने जब आती है
वो मेरे दिल में दब्बे अरमानों को जगाती है
प्यार तो वो भी करती है बहुत मुझसे
लेकिन वो बताने से थोड़ा शर्मा जाती है
नहीं परवाह इस दुनिया की
मै तुम पर दिल से मरता हूँ
कहने को तो दोस्त हैं तुम्हारा
लेकिन दिल से प्यार करता हूँ
तू मुझमें रात दिन रहने लगा है
दिल हर वक़्त तेरा नाम लेने लगा है
इन चलती धड़कनो की तुम हो वजह
यह हर वक़्त दिल कहने लगा है
यह दिल तेरे बिना हो रहा है आवारा
तुम आकर बन जाओ इसका सहारा
हर वक़्त यह नाम लेता है तुम्हारा
अब यह दिल ना रहा है हमारा
बाल खुले गालों पर लाली छाई थी
पहली दफा जब वो हमारे सामने आई थी
उसने शर्माते हुए थोड़ी नज़रें झुकाई थी
इस अदा से दिल में इश्क की आग जलाई थी
मेरे लबों से अपने लबों को मिला दो
मेरे दिल में लगी आग को बुझा दो
पिला कर प्यार का जाम इन होंठों से
मेरे दिल में जगी प्यास को मिटा दो
मेरे चेहरे पर बिखरी ज़ुल्फ़ों को हटा रहा है
मेरी नज़रों से नज़रें वो मिला रहा है
मेरे दिल में इश्क़ की आग को जगा रहा है
वो अपनी इन हरकतों से मुझे बहका रहा है
तेरे पीछे यह दिल दीवाना है
तेरे आगे पीछे हमारा आना जाना है
दूर रहना मुश्किल है तुमसे
तेरे घर के सामने घर बनाना है
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
तेरी जसुसी तेरी गली के बचों से करवाते हैं
इसलिए हम तेरे बारे में सब कुछ जान जाते हैं
तेरे एक एक पल की खबर
तेरी गली के बच्चे हमें बताते हैं
तू जिस गली मोहले से गुज़रेगी
वहाँ फूल बिछा देंगे
तू बोल कर तो देख एक बार हमें
हम तेरे लिए बड़ा सा महल बना देंगे
Romantic shayari
तेरे लिए हम पागल होने लगे हैं
तेरे लिए हम खुद को खोने लगे हैं
हमारे इश्क़ का आलम तो देखो
तेरे बारे में सोचते सोचते सोने लगे हैं
हम तुझे नही चाह सकते
किसी और को चाह रहे हैं
हमारी ज़िन्दगी में आ Disturb ना करो
हम किसी और के लिए Future बना रहे हैं
रोमांटिक शायरी जो एक के बाद एक आएगी
तेरे होने से बहारें सी आने लगती हैं
हमे दुनिया तेरे बिना बेगानी लगती है
तेरे आने से जिस्म में जान आने लगती है
तेरे ना होने से जान जाने लगती है
तू गहनों से सजी बैठी होगी
में घोड़ी पर तुझे लेने आऊंगा
हर रोज़ ख्वाब देखता हूं ऐसे
पता नही कब पूरे कर पाऊंगा
हुस्न पर ना इतना गुमान करो
ढलने पर आया तो यह भी ढल जाएगा
प्यार से दिल जीत लो लोगों के
अगर हुस्न नही रहा तो प्यार ही काम आएगा
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
हम इंतेज़ार करेंगे तेरा तुम आओगी ना
एक दिन तुम हमे अपना बनाओगी ना
में बिगड़ा हुआ हूं थोड़ा अकेला रह कर
तुम इस हाल में मुझे अपनाओगी ना
Romantic shayari
यह पायल जब डाल तुम चलती होगी
गांवो में तुम सबसे अलग लगती होगी
जब तेरे होंठो से कोई बात निकलती होगी
सबकी निगाहें तेरे होंठो पर टिकती होंगी
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2 Line
मेरी ज़िंदगी का पहला और आखरी प्यार हो तुम
जो बरसों तक ना खत्म हो वो इंतेज़ार हो तुम
जिसे देख कभी दिल ना भरे वो दीदार हो तुम
मेरे लिए कभी ना खत्म होने वाली बहार हो तुम
शिकवे शिकायतें होंगी सबको छोड़ कर
तुम मुझसे प्यार करने लगो
ना चाहने की बहुत वजहों को छोड़ कर
चाहने की एक वजह ढूंढ मुझपर मरने लगो
दो जिस्मों को मिलकर एक हो जाने दो
खुदको ना रोको मेरे पास आने दो
बहक रहे कदमों ना रोको बहक जाने दो
आज बहक कर खुदको मुझमें समाने दो
तुम साँसों में खुशबू बन बिखर जाना
मेरे दिल में कमल बन खिल जाना
तुम मेरे दिल के आँगन में चले आना
प्यार की खुश्बू से दिल को महकाना
मेरी चाहतों को तुम खुद ही जान जाओ
मेरे दिल की बातों को आंखों से जान जाओ
तुम मुझे अब इतना ना आज़माओ
मै नहीं करता तो तुम ही इज़हार कर जाओ
तू मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है
तेरा हर लफ्ज़ मुझे सच्चा लगता है
तुझे देख कर दिल पागल होता है
तेरे ख्वाब देखने के लिए दिल सोता है
सब को दिल में बसा कर रखना है
तुझे भी अपना बना कर रखना है
कोई अपना ना रूठ जाए
तेरे साथ सबको मना कर रखना है
प्यार भरे दिन ढलने ना दो
मुझे अपनी कमी खलने ना दो
तुम हर पल रहो मेरी बाहों में
इस दिल की धड़कन थमने ना दो
Romantic Shayari For Husband
मेरे होंठों की मुस्कान तुम बन जाओ
मेरे दिल की जान तुम बन जाओ
ज्यादा नही तो जितने दिन हमारी ज़िन्दगी है
तब तक हमारी महमान तुम बन जाओ
तेरा हाथ पकड़ तेरी कलाई को दबाऊंगा में
तेरे हाथों में चूड़ियां पहनाऊंगा में
तेरी चूड़ियों की छन छन सुन कर
सुकून से जिये जाऊंगा में
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
इन होंठो को ज़रा कम सजाया करो
लपिस्टिक थोड़ी कम लगाया करो
इन होंठो को देख तड़प उठता है दिल
ऐसे सवर कर सामने ना आया करो
कपल रोमांटिक शायरी
अपनी दोस्त को ज़रा समझा लो
हम तेरे है यह बात उसको बता दो
वो अक्सर हमे निहारती रहती है
उसे हम दोनों के बारे में बता दो
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
बहुत खुश सी आजकल रहने लगी हो
क्यों हमसे दूर थोड़ा रहने लगी हो
क्या कोई और मिल गया है तुम को
जिस को हमारे हिस्से का प्यार देने लगी हो
तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़ना है
तेरे साथ रहना है किसी से ना रिश्ता जोड़ना है
तू कहेगी तो तुझे पाने के लिए सब छोड़ना है
काश इश्क़ में जात पात ना होती
काश तू हमेशा मेरे साथ होती
काश तेरे बिना हमारी कोई रात ना होती
काश इश्क़ में मजहव की औकात ना होती
रोमांटिक शायरी जो एक के बाद एक आएगी
तुम मेरे हो सिर्फ मेरे हो यह तुम जान जाओ
मेरे इलावा किसी के हो नही सकते यह बात मान जाओ
हम तुझे पा लेंगे एक दिन आखिर
यह बात भी तुम जान जाओ
Romantic shayari
हमे इश्क़ में बदनाम होना नही था
हमे किसी के पीछे होना नही था
तेरे इश्क़ में हमे इतना खोना नही था
तुम ना मिलती तो एक तरफा प्यार हमें होना नही था
Romantic shayari for boyfriend
यह प्यार खेल है दो दिलों का
आओ मिल कर इसे खेलते हैं
तुम मेरी हो जाओ हमेशा के लिए
मिल कर एक दूसरे को झेलते हैं
कभी कहो तो तुम मेरी ही हो
कभी कह दो किसी और कि तुम होगी नही
कसम खाओ मेरी सिर पर हाथ रख कर
हम हो ना तो तुम मेरे हिस्से का प्यार किसीको दोगी नही
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
आओ मिल कर एक इश्क़ की कहानी बनाते हैं
सब अधूरे है किस्से हम पूरी किताब बनाते हैं
चलो मिल कर एक अलग दुनिया बसाते हैं
सब बस्ती से अलग एक पूरा जहां बनाते हैं
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
हाँ शायद में बदलने लगा हूँ
तेरे बिना ना रहने लगा हूँ
तुझे हद्द से ज्यादा चाहने लगा हूँ
मैं तुझे अपना मानने लगा हूँ
मैं तेरे साथ सपनों में घूम लूं
मै तेरे इन हाथों को चूम लूं
पी कर जाम तेरी आँखों से
मै तेरे इश्क़ में झूम लूं
Recommend Post:
तेरी बाजू पर सर रख कर
गहरी नींद में सोना चाहता हूँ
तेरे सीने से लिपट कर
तुझमे खोना चाहता हूँ
नज़रें पढ़ने वाले लोग
अब नज़रें चुराने लगे हैं
जो जाते ना थे दूर कभी
वो पास आने से घबराने लगे हैं
मेरी नज़रों को तेरी झलक का इंतज़ार है,
क्या यही प्यार है
इस दिल को एक बार करना तेरा दीदार है,
क्या यही प्यार है
वक़्त के साथ बढ़ती ही जा रही है
मोहब्बत तेरी हम पे चढ़ती ही जा रही है
तुझे खोने का डर अब जाने लगा है
जबसे तू मुझे खुदसे ज्यादा चाहने लगा है
चाँद से तेरे चेहरे को मेरे दिल का आसमान चाहता है
अंधेरे से भरे दिल में तेरे चेहरे का उजाला चाहता है
मेरी ज़ुल्फ़ों में अपनी उंगलियों को उलझा रहे हो
तुम छुपके से खुदको मेरी रूह में मिला रहे हो
तेरी जुल्फें जैसे लहराता झरना हो
तेरी आंखें जैसे गहरा समंदर हो
इन आँखों में डूबा लो मुझे
हम ढूंढते रहे और ना कोई किनारा हो
अगर रह लेती हो तुम मेरे बिन
तो रहना में भी सीख लूंगा
अगर जी सकती हो बिन तुम मेरे
तो जीना में भी सीख लूंगा
तुम हर वक्त ऐसे मुझे तड़पाया ना करो
हम जब करते हो तुम से बात किसी को बीच लाया ना करो
अरे समझो मेरे दिल के जज़्बातों को
हमे होल्ड पर रख किसी का फ़ोन उठाया ना करो
तुझसे मिलने की चाहत रहती शाम सवेरे है
यह दिल बस में तेरे अब बस में ना मेरे है
किसको पता था तुझमे इतना में खो जाऊंगा
खुद को तुझे सौंप में तेरा हो जाऊंगा
Romantic shayari
हमारे पास आने के तुम बहाने बनाते हो
हमारे लिए तुम अपनो को बेगाने बताते हो
हमे पाने के लिए तुम कितने पागल हो
जो हमारे लिए अपनो को भूल जाते हो
रोमांटिक शायरी जो एक के बाद एक आएगी
रह तो तुम भी नही पाते हो मेरे बिन
फिर ऐसे खुशी क्यों दिखा रहे हो
जैसे में निकाल रहा हु उदासी में दिन
दिल से तुम भी वैसे ही निकाल रहे हो
किस्मत में तुझे लिखवाना चाहते हैं
खुदा से लड़ तुझे पाना चाहते हैं
किसी भी हाल में पाएंगे तुझे
मर कर दूसरे जन्म में तेरे होकर आना चाहते हैं
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
मिलेंगे एक दिन जरूर
हमने उम्मीद लगा रखी है
बाकी सब तेरे हाथ में है
तुमने कितनी आस लगा रखी है
Romantic shayari for girlfriend
बस आंखों से ही मिली आंखें
लेकिन यह होंठ कुछ कह ना सके
यह भी इंतेज़ार उसका करते थे
बिना उसके आंसू भी ना बह सके
रोमांटिक शायरी जो एक के बाद एक आएगी
मैने तेरी खुशियां मांगी हैं रब से
ना ही किसी और कि चाहत है
बस जो जाए तेरे दिल तक
बताओ वो कौन सा रास्ता है
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
ज़िन्दगी में अंधेरा भरा पड़ा है
कभी रोशनी बन कर आओ ना
तेरे बिना जीना मुमकिन नही है
फूल बन कर मेरी ज़िन्दगी महकाओ ना
कपल रोमांटिक शायरी
मेरा दिल करता है हमेशा यह कि
तुझे बाहों में लेकर प्यार करूँ
चल यह ही बता दो मेरी जाना
और कितने दिन तेरा इंतेज़ार करूँ
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
मेरा दिल तुम्हे देख बहक जाता है
इसे समझाना मेरे बस की बात नही
यह दिल है इसे मालूम नही कुछ
इसके आगे सिर्फ इश्क़ है कोई जात पात नही
हम अलग एक दूसरे से लेकिन
एक दूसरे के दिल की बातें जानते हैं
क्या हुआ अभी जिस्म एक नही हुए
लेकिन सूरत देख रूह से ही पहचानते हैं
आने को तो बहुत आते हैं ज़िन्दगी में
लेकिन सब आकर चले जाते हैं
तुम आना तो औरों की तरफ ना आना
तुम जैसे चेहरे दिल में उत्तर जाते हैं
तुम मेरी बातें समझा करो
ना दूर मुझसे जाया करो
तुम दूर ना मुझसे जाया करो
मेरे साथ रह जाया करो
तुम मेरी बातें समझा करो
कुछ मुझको तुम समझाया करो
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
मेरे प्यार को तुम समझती नही
तुझे प्यार समझाएं कैसे यह बता
तुम रानी हो बड़े महलों की
तुझे अपना बनाये कैसे यह बता
कपल रोमांटिक शायरी
मेरा घर बहुत छोटा सा है जाना
तुम इस में Adjust कर पाओगी ना
हा दिल में बहुत प्यार भरा है तेरे लिए
तुम इतने प्यार से पागल तो नही हो जाओगी ना
तेरी पायलों की छन छन आवाज़
दिल को सकूँन सा देने लगी है
सोचा नही था कि भुला पाऊंगा उसे
लेकिन उसकी जगह तू लेने लगी है
तेरे आने से ज़िन्दगी बदल सी गयी है
उदास चेहरा मुस्कराने लगा है
जिस दिमाग में चलती रहती थी फालतू बातें
उसमें अब तेरा ख्याल आने लगा है
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021
तेरा नम्बर मिला बहुत मुश्किल से
अब मिला नही पा रहे है
डर लग रहा है थोड़ा लेकिन
इस दिल को समझा भी नही पा रहे हैं
कोशिशें हजार की हैं तुझे पाने की
हर हाल में तुझे चाहने की
लाख उदास रहते थे हम लेकिन
कोशिश थी तेरे सामने मुस्कराने की
कपल रोमांटिक शायरी
मुझे कसम तेरे प्यार की
किसी को चाहता नही हु
तुझे हर पल याद रखता हूं
कभी भुलाता नही हु
दिल की हर बात तुझे बताता हूं
कोई बात छुपाता नही हु
Final Words: तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं, यह रोमांटिक शायरी अगर आपको पसंद आये तो इसे आप अपने दोस्तों, प्रेमी और प्रेमिका से जरूर साँझा करें। ऐसी और रोमांटिक शायरी पढ़ने के लिए आप हमारी साइट Loyal Shayar पर जुड़े रहें।
यह भी देखें:
30 Best Romantic Shayari In Hindi 2020