50+ Hamari Adhuri Kahani Shayari 2022
Hamari Adhuri Kahani Shayari: दोस्तों रोजाना हमें कुछ ऐसी कहानियां सुनने को मिलती रहती है जो कभी पूरी ही नहीं हो पाती इश्क़ मोहब्बत की अधूरी कहानियां। यह कहानी आपकी हो सकती है या फिर आपके किसी जानने वाले कि जिसकी कहानी की शुरुआत तो हुई एक खुशनुमा माहौल के साथ मगर एक मोड़ पर आकर उसके प्यार की कहानी दुख में बदल कर अधूरी ही रह गयी।
यह मोहब्बत में टूट जाने का दर्द और प्यार की कहानी अधूरी रहने का दर्द वही समझ सकता है जिसके साथ यह हुआ हो। इसी दर्द को हमने इस शायरी के माध्यम से शब्दों में बयां करने की कोशिश की है उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी पसंद आएगी।
इसलिए आज हम Kahani shayari लेकर आये हैं जिसमें हम आपके साथ hamari adhuri kahani shayari, zindagi ki kahani shayari, love adhuri kahani shayari and pyar ki adhuri kahani shayari शेयर करेंगे।
Read Also: 👇
Hamari Adhuri Kahani Shayari
ख्वाब और रिश्ते ना जाने कब टूट जाते हैं
अपनों के अपनों से ही साथ छूट जाते हैं
इतनी शिद्दत से चाहा मगर पा ना सके
जान तुम्हें हम अपनी बना ना सके
हर आशिक को मोहब्बत मिल नहीं पाती
बहुत लोगों की कहानी अधूरी है रह जाती
adhuri kahani shayari
यहां हर कहानी खुशी से खत्म नहीं होती
अधूरी कहानियों के पन्ने भरे पड़े हैं
उसको याद कर आंखों से बहता रहता पानी है
क्योंकि उसके बिना ज़िंदगी की अधूरी कहानी है
अधूरी सी मोहब्बत अधूरी सी ज़िंदगानी है
बेवफा ना था कोई जिसमें
हमारी ऐसी अधूरी कहानी है
zindagi ki kahani shayari in hindi
तेरे इंतेज़ार में आज भी
ज़िंदगी के रास्ते पर चल रहे हैं
तेरी अधूरी मोहब्बत को याद कर
हम हर रोज़ अंदर से जल रहे हैं
गहरी मोहब्बत की कहानी भी अधूरी रह गयी
इतने प्यार के बाद भी हम दोनों में दूरी रह गयी
दिन रात मोहब्बत तेरी में मैं खोया रहता था
बिछड़ जाने का तो कभी ख्याल भी ना आया
एक तरफा मोहब्बत कभी ना पूरी होती है
ऐसी मोहब्बत की कहानी हमेशा अधूरी होती है
लौट आओ पूरा करने एक अधूरी कहानी रहती है
तेरा इंतेज़ार करती यह आंखें दीवानी रहती हैं
sad hamari adhuri kahani shayari
मेरी सच्ची मोहब्बत भी तुम्हें कहानी लगती है
तू मुझे किसी और के प्यार में दीवानी लगती है
गम भरे गीत ही लिखता हूँ अब ज़माने के लिए
अधूरी कहानी के सिवा कुछ नहीं सुनाने के लिए
जिससे मिलते थे वो उसके ही हो जाते थे
एक अधूरी कहानी सा रिश्ता हर किसी से बनाते थे
लौट कर आना तुम मुझे सीने से लगाने को
अधूरी कहानी को पूरा कर मुझमें मिल जाने को
मेरा यह दिल तेरी बेवफ़ाई के गीत गाता है
हमारी एक अधूरी सी कहानी लोगों को सुनाता है
kahani shayari
ज़िंदगी दो पल है कह कर जीना सीखा देते हैं
फिर बरसों अकेले चलने के लिए छोड़ जाते हैं
महफ़िल में बैठे हैं दोस्तों के साथ
और जाम से जाम टकरा रहे हैं
हम उस महफ़िल में बैठ कर
अपनी अधरी कहानी सुना रहे हैं
हर किसी से आखिर में गम मिलते हैं
इसलिए हम लोगों से कम मिलते हैं
काश मैं कुछ ऐसा चमत्कार कर पाता
तुझे अपनी ज़िंदगी में वापस ले आता
हालातों से हार कर जो अधूरी रह गयी कहानी
काश में हालातों से लड़ इसे पूरा कर दिखाता
हमारी अधूरी कहानी को मैं लोगों को सुनाऊंगा
तेरी मजबूरी बता कर तेरे बेवफा होने की बात छुपाउंगा
छोड़ गए अधूरा तुम, समझे ना मेरे जज़्बात
हमें चाहिए था तेरा ज़िंदगी भर का साथ
कोई बात नहीं गर अधूरी कहानी रह गयी
हम तेरे थे और रहेंगे यही सच है बात
Love Adhuri Kahani Shayari
क्यों रह जाती है हर कहानी अधूरी
क्यों आशिक मिल नहीं पाते
जो किये होते हैं वादे सात जन्म के
वो एक जन्म ही पूरे नहीं हो पाते
अब हम किसी से ज्यादा घुल मिल नहीं पाते
जैसे तुझे चाहा वैसे अब किसी को नहीं चाहते
मैंने ज़िंदगी गुज़ार दी तुम्हें पाने के लिए
तुमने पल भी ना लगाया बिछड़ जाने के लिए
जो रोया ना था कभी अब रो पड़ता है
अधूरी कहानी को याद कर यादों में मरता है
adhuri kahani shayari
मोहब्बत की हमारी अधूरी कहानी याद कर
अक्सर ही मैं तेरी यादों में खोने लगता हूँ
जब एहसास होता है तेरे दूर होने का
मैं अकेले बैठ तन्हाई में रोने लगता हूँ
मुझे तुम छोड़ गए ऐसे
जैसे मैं तेरे लिए थी कोई बेगानी
अपनी आदत डाल कर
छोड़ गए प्यार की अधूरी कहानी
तन्हां हूँ तुम से से लगा लो
मैं टूट रहा हूं मुझे संभाल लो
अधूरा ना छोड़ कर जाओ मुझे
तुम ज़िंदगी भर मेरा साथ दो
तेरे साथ चले थे मंज़िल की तरफ
आज अकेले रह गए हैं
जी कहते थे कभी साथ ना छोड़ेंगे
वो ही आज दूर हो गए हैं
pyar ki kahani shayari
चलो फिर से हम एक हो जाते हैं
जो रह गयी अधुरी कहानी
उसे अब पूरा कर दिखाते हैं
तेरी मोहब्बत को तरस रहा हूँ मैं
मुझे तुम सीने से लगा लो
अधूरी मोहब्बत को पूरा कर
तुम बेवफा नहीं, यह बता दो।।
उसके मीठे लफ्ज़ कड़वे से लगने लगे
जब से वो हमसे दूर होते चले गए
दिल मेरा तन्हाई में तड़प जाता है
यह कोई अपना पास चाहता है
तेरे मेरे इश्क़ की कहानी अधूरी है
तेरे इंतज़ार में जीना मसबूरी है
जब से तुमसे हमारी दूरी हो गयी
ज़िंदगी भी, हमारी कहानी की तरह अधूरी हो गयी
पल पल तेरी याद आती रहती है
आँखें आंसू बरसाती रहती हैं
लौट कर पूरा करने आओ
हमारी अधूरी कहानी रहती है
बेमिसाल इश्क़ की कहानी बनाने निकले थे
पर अधूरी कहानी के किरदार बन रहा गए
कहानियां रह जाती है अधूरी अक्सर
हर कहानी पूरी नहीं हुआ करती
कुछ मज़बूरियां कर देती हैं अलग
हर बार बेवफ़ाई से दूरी नहीं हुआ करती
Read More👇