Sad Shayari

50+ heart touching maa shayari | स्वर्गीय माँ पर शायरी (2022)

दोस्तों आज हम आपके सामने दर्द से भरी हुई Heart Touching Maa Shayari पेश कर रहे हैं, जिसमें हम स्वर्गीय मा पर शायरी, माँ के लिए दर्द भरी शायरी, Miss You Maa Sad Shayari, माँ की दर्द भरी शायरी और Emotional Maa Shayari को आपके साथ साँझा करेंगे।

जैसे हम सब जानते हैं कि दुनिया में सबसे पवित्र और प्यार से भरा निस्वार्थ रिश्ता माँ बेटे का होता है, लेकिन जब माँ दुनिया छोड़ कर चली जाए तो एक बेटे के लिए जीना कितना मुश्किल हो जाता है। उस दर्द को बयां करती यह Heart Touching Maa Shayari आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

इससे पहले हम आपके सामने जिसकी माँ नहीं होती शायरी संग्रह को  शेयर कर चुके हैं यदि आप उसे पढ़ना चाहे तो आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं। या फिर यदि आप Maa Shayari In Punjabi पढ़ना चाहें तो यहाँ क्लिक करके देख सकते हो।। 

 

Heart Touching Maa Shayari

 

Heart Touching Maa Shayari

जब भी माँ की बहुत याद आती है

मुझे माँ की कमी बहुत सताती है

पूरी रात याद करता रहता हूँ

आँखें एक पल भी सो ना पाती हैं।।

 

माँ काश तुम फिरसे मेरी पास लौट आओ

अपनी मीठी आवाज़ से मुझे लोरी सुनाओ

मैं सर रख कर तेरी गोद में सो जाऊं

वो बचपन वाला सुकूं मुझे दे जाओ।।

 

रिश्ते नाते होते हैं और भी लेकिन

माँ की जगह कोई ले नहीं पाता

वो खुशी नहीं रहती माँ के बिना

गम में वक़्त गुज़रता है जाता।।

 

Heart Touching Maa Shayari
Heart Touching Maa Shayari

लोगों के सामने मुस्कुराते हैं

मगर रात को सो ना पाते हैं

जिनकी माँ नहीं होती दुनियाँ में

वो अपना दर्द दिल में ही दबाते हैं।।

 

मुझे खुश देख कर तू भी मुस्कुराती थी

मैं रोता तो माँ तू भी उदास हो जाती थी

आज कोई मेरे दर्द को नहीं समझ पाता

मेरे हर दर्द को आंखों से जान जाती थी।।

 

मुझे डाँट कर वो हर बात समझाती थी

मैं रो देता तो प्यार से चुप कराती थी

दुनियाँ मैं कोई नहीं समझ पाता मेरा दर्द

माँ एक तू थी जो हर बात समझ जाती थी।।

 

स्वर्गीय माँ पर शायरी
Heart Touching Maa Shayari

तेरे हाथों के अलावा माँ, मैं किसीके हाथ का

खाना भी नहीं खा पाता था

अब रूखी सुखी खाने को मजबूर हो गया

कभी छोटी छोटी बातों पर तुमसे रूठ जाता था।।

 

कभी बेटे से उसकी माँ को ना जुदा करे

दुश्मन पर भी ऐसा कहर ना खुदा करे।।

 

जिसकी माँ नहीं होती वो

लोगों का मोहताज हो जाता है

जो राजा बेटा होता था कभी

उसे फिर हर कोई रहता सुनाता है।।

Heart Touching Maa Shayari

 

माँ आओ मुझे अपने आँचल में छुपा लो

यह दुनियाँ बहुत ज़ालिम है मुझे इससे बचा लो।।

 

Emotional Maa Shayari 

 

कोई जब अपनी माँ को खो देता है, जब उसकी माँ इस दुनियां को छोड़ कर चली जाती है तो उसके जाने के बाद उसे समझ आता है कि माँ सच्च ही कहती थी कि देख लेना मुझे याद करके बहुत रोया करोगे। माँ सच्च कहती थी कि जिनको तुम अपना समझते हो ना वो भी तेरा साथ छोड़ देंगे, फिर तुम रो रो कर मुझे पुकारा करोगे। माँ सच्च कहती थी कि तब तक देर हो चुकी होगी जब तक तुझे रिश्तों के बारे में समझ आएगी तब मैं तुमसे बहुत दूर हो चुकी होंगी।।

और यह सच भी है कि चाहे कोई कितना भी आपका अपना क्यों ना हो पर माँ से बढ़ कर इस दुनियां में कोई नहीं होता, माँ भूखी रह लेती है मगर अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं सोने देती, माँ अपनी इच्छाओं को मार देती है मगर अपने बच्चों की हर चाहत हर ज़िद्द को पूरा करती है। I Miss You Maa 😥

 

माँ की दर्द भरी शायरी, स्वर्गीय माँ पर शायरी, sad heart touching maa shayari
sad heart touching maa shayari

माँ मैं डरता हूँ उस पल से

जब तुझसे बिछड़ जाऊंगा

डर लगता है बीतते वक़्त के साथ के एक दिन

तू चली जाएगी और मैं ढूंढता रह जाऊंगा।।😥

 

जब सारे रिश्ते नाते

तुम्हारे ख़िलाफ़ हो जाएंगे

उस दिन भी एक माँ को

तुम साथ खड़ा पाओगे।।

 

आकर देखो माँ तेरा बेटा

आज लाखों कमाता है

लेकिन यह पैसा माँ तेरी कमी

पूरी नहीं कर पाता है।।

Heart Touching Maa Shayari

 

तेरी गोद मे सर रखकर जो

सुकून की नींद सोया करता था

वो सुकून आज इन महँगे

बिस्तर पर सो कर भी नहीं मिलता।।

 

emotional maa shayari in hindi
स्वर्गीय माँ पर शायरी

मुझे तेरी बहुत याद आती है माँ

यह आंखें रात भर सो ना पाती है माँ

क्यों मुझसे इतनी दूर हो गयी

नज़र तेरा चेहरा देखना चाहती है माँ।।

 

उदासी को भी वो मार भगाती थी

मेरी माँ मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती थी

खुद चाहे भूखी रहकर गुज़ारा करती थी

लेकिन मेरी हर ज़िद्द को पूरा करती थी।।

 

ख़ुदा से लड़कर तुझे

वापस ला सकता तो ले आता

माँ तेरे बिना जिया नहीं जाता,

तू नहीं दिखती अब मुझे चैन नहीं आता।।

Heart Touching Maa Shayari

 

माँ तेरी कही बातें मुझे रुला देती हैं

तुम सच्च कहा करती थी कि मेरी बातें

मेरे जाने के बाद समझ आएंगी तुझे

और आज सच्च में वो बातें रुला देती हैं

तुम सच्च कहा करती थी माँ

की दुनियां बस दिखावा करती है

प्यार सिर्फ माँ बाप करता है

तुम सच्च कहा करती थी माँ।।

 

काश माँ मुझसे तू कभी ना बिछड़ कर जाती

यह दुनिया बहुत बुरी है मुझे खाने को है आती।।

Heart Touching Maa Shayari

 

दिल को धीरे धीरे समझा रहा हूँ

माँ तू चली गयी दुनिया से इसे बता रहा हूँ

मानता नहीं यह तेरे दुनिया से चले जाने की बात

इसलिए रो रहा हूँ और खुद ही चुप करा रहा हूँ।।

 

स्वर्गीय माँ पर शायरी

 

स्वर्गीय माँ पर शायरी
Heart touching maa shayari

तेरी कमी पूरी कोई कर नहीं पाता

माँ मेरा दिल तुझे वापस है बुलाता

लौट कर आ जाओ एक बार माँ

मैं तुझे अपने सामने देखना हूँ चाहता।।

 

काश मैं अपनी ज़िंदगी के

कुछ साल कम करके तुझे रोक पाता

माँ चाहे कम होती ज़िंदगी

लेकिन तेरे साथ वक़्त तो बिताता।।

 

मुश्किल है मगर बिताना पड़ता है

ज़िंदगी को तेरे बिना चलाना पड़ता है

माँ रोता हूँ रातों को तेरी याद में

फिर खुद को खुद ही चुप कराना पड़ता है।। 

 

जब भी कभी खुशियों की बात आती है

भर जाती हैं आंखें बस माँ याद आती है

जब किसी माँ बेटे को साथ मे देखता हूँ

तो तेरी याद आकर मुझे बहुत सताती है।।

 

स्वर्गीय माँ पर शायरी फ़ोटो

जश्न के माहौल में भी तेरी यादें

और गम में भी तेरी बातें होती हैं

माँ तेरे बिना घर सुना सा लगता है

रो कर गुज़रती हैं जो रातें होती हैं।।

 

तुम मुझे हमेशा खुश देखना चाहती थी

इसलिए मैं हर वक़्त मुस्कुराता रहता हूँ

मुझे खुश देख स्वर्ग में तुम भी खुश होगी

यह सोच चेहरे पर मुस्कान सजाता रहता हूँ।।

 

खुदा यह कहर क्यों ढाता है

एक बेटे से उसकी माँ छीन कर ले जाता है

लिखा नहीं होता साथ रहना किस्मत में तो

दिल में अपनों के लिए प्यार क्यों जगाता है।।

Heart Touching Maa Shayari

 

ए भगवान मुझसे मेरी माँ को छीन कर

मुझे तो दुखी कर दिया तुमने लेकिन

मेरी माँ को जहाँ भी रखना खुश रखना।।

 

मैं अपनी माँ से कम प्यार करने लगा हूँ

सुना है जिसे ज्यादा चाहो खुदा उसे छीन लेता है।।

 

मेरे अपना होने का सब दावा करते हैं लेकिन

मेरी माँ के जितना किसीसे मुझे प्यार नहीं मिला।।

 

माँ की दर्द भरी शायरी

 

कोई आपको कितना भी

क्यों ना जानता हो

लेकिन माँ आपको उससे

9 महीने ज्यादा ही जानती है।।

 

बेटे की खुशी में माँ खुश हो जाती है

चाहे कितना भी बुरा हो कोई,

उसकी माँ उसे अच्छा ही बताती है।।

 

मुश्किल हालातों से गुजरते हुए

उसने मुझे संभाला है

मेरी माँ ने भूखा रहकर भी

मुझे खाना खिला कर पाला है।।

 

प्यार माँ की दर्द भरी शायरी

 

दुनियाँ के दो पल के प्यार के लिए

माँ का प्यार मत भुलाना

जाओगे गर माँ को छोड़ कर तो

धोखा खाकर वापस पड़ेगा आना।।

 

बेटे की जिद्द के आगे माँ हार जाती है

अपनी इच्छाओं को मार कर

बेटे की हर ख्वाइश पूरी करती है।।

 

मेरी माँ की दुआएं मुझे हर बार बचा लेती हैं

वरना तेरी यादें तो मुझे जीने नहीं देती हैं।।

 

Heart माँ की दर्द भरी शायरी

 

माँ को ठोकर मारकर कभी

खुश नहीं रह पाओगे

माँ के पैरों में होती है जन्नत

वो कहीं और नहीं पाओगे।।

 

माँ के प्यार के आगे

सब का प्यार हार जाता है

सब फीका है इसके आगे

चाहे कोई कितना भी चाहता है।।

Heart Touching Maa Shayari

 

लौट कर आ जाओ माँ देखो

तेरा बेटा अब कमाने लगा है

तेरी हर ख्वाहिश पूरी करना चाहता दिल

तुझे चीख कर वापस बुलाने लगा है।।

 

मेरे गलती करने पर डाँट कर मुझे समझाती है

गुस्सा दिखाती है फिर प्यार से मुझे मनाती है

जब तक मैं ना खा लूं खाना वो भी ना खाती है

इतना प्यार कोई और नहीं, मेरी माँ जताती है।।

 

Miss You Maa Sad Shayari

 

मिस यू माँ आज खुशी का मौका है

पर तेरे साथ ना होने का गम

इस खुशी से बहुत ज्यादा है

आज कामयाब होकर मैंने

पूरा किया अपना वादा है।।

 

Miss You Maa Aaj Khushi Ka Mauka Hai

Par Tere Saath Na Hone Ka Gham

Is khushi se bahut jayada hai

Aaj kamyaab hokar maine

Poora kiya apna vaada hai…

 

दिन में लोगों के साथ

मन को समझा लेता हूँ

रात को तुम्हें याद करता हूँ उतनी बार

माँ जितनी बार साँस लेता हूँ।।

Din mein logon ke saath

Mann ko samjha leta hu

Raat ko tumhe yaad karta hu utni baar

Maa Jitni baar main saansein leta hu…

 

Heart Touching Maa Shayari

 

झूठी मोहब्बत झूठे यह रिश्ते सारे हैं

माँ तेरे यह बोल मुझे आज समझ आ रहे हैं।।

Jhuthi mohabbat jhuthe yeh

rishte saare hain

Maa tere yeh bol mujhe aaj

samjh aa rahe hain…

 

तेरे कदमों में जन्नत थी मैं बाहर ढूंढता रहा

माँ तुझे खो कर मैं समझा मैंने क्या गवा दिया।।

Tere kadmo mein jannat thi

main bahar dhundhta raha

Maa tujhe kho kar main samjha

maine kya gawaa diya…

 

माँ घर का आँगन सुना सा पड़ गया है

काम से घर लौटता हूँ तो तू दिखाई नहीं देती

यह घर भी अब मुझे काटने को दौड़ता है।।

Maa ghar ka aangan soona sa pad gaya hai

Kaam se ghar lautata hu toh dikhai nahi deti

Yeh ghar bhi ab mujhe kaatne ko daudta hai…

 

Heart Touching Maa Shayari

 

याद आती है जब तेरी दिल फिर मानता नहीं

आंसू बहाता रहता हूँ बस कुछ और जानता नहीं।।

Yaad aati hai jab teri dil phir maanta nahi

Aansu bahata rehta hu bas kuch aur jaanta nahi…

Related Articles

Back to top button