Sad Shayari

50+ Miss You Bhai Shayari | भाई की याद में शायरी (2023)

दोस्तों आज हम आपके सामने भाई की याद में शायरी पेश करने वाले हैं, इस शायरी संग्रह में हम आपके साथ Miss You Bhai Shayari, miss you bhai ke liye shayari, miss you bhai status, miss you bhai quotes, भाई की मौत पर शायरी और Miss You Bhai Sad Shayari हिंदी में शेयर करेंगे। Miss You Bhai Shayari

भाइयों में बहुत प्यार होता है जो कभी बिछड़ कर भी खत्म नहीं होता, कभी भाई के दूर हो जाने पर उसकी बहुत याद आती है इस परिस्थिति पर यह miss you bhai shayari आपके साथ साँझा की जा रही है। यदि आपका भाई भी आपसे दूर है तो आप इस शायरी को अपने भाई को भेज कर बता सकते हैं कि आप उसको कितना मिस कर रहे हो।  

भाई के लिए दुआ शायरी in hindi | Best Bhai Ke Liye Dua Shayari (2022)

 

भाई की याद में शायरी | Miss You Bhai

 

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने

हमें अलग कर दिया

कभी एक ही थाली में

खाना खाते थे हम दोनों भाई।।

मिस यू भाई शायरी इन हिंदी

चला गया मुझे छोड़ दुनियां से

मेरा भाई मुझसे जुदा हो गया

उसके जाने के बाद एहसास हुआ

के भाई के साथ सबसे अच्छा

दोस्त भी खो गया।।

 

जब भी भाई तेरी याद आती है

मेरी आंखें नम हो जाती हैं

बस रो कर सुनाता नहीं किसीको

दिल से तो चीखें निकल जाती हैं।।

 

miss you bhai shayari in hindi
miss you bhai shayari

भाई से दूर होकर भी

जीने में तकलीफ होती है

जब से वो गया है मेरी आंखें

उसे देखने के लिए रोती हैं।।

 

जब से पड़ गई भाइयों में दूरी है

तबसे समझ आया की ज़िंदगी

भाई तेरे बिना कितनी अधूरी है।।

 

जब कोई मुसीबत आती है

किसी का सहारा नहीं मिलता

भाई खो जाए एक बार ज़िंदगी से

तो फिर दुबारा नहीं मिलता।।

miss you bhai shayari
miss you bhai shayari

सब कुछ मिल जाता है ज़िंदगी में

मगर जाने वाले लौट कर नहीं आते

बड़ा भाई जब ज़िंदगी से चला जाए

तो छोटे भाई जी नहीं पाते।।

 

एक दोस्त खो जाए तो दूसरा दोस्त मिल जाता है

मगर भाई की कमी कोई पूरी नहीं कर पाता है।।

 

सब कुछ है ज़िंदगी में मगर फिर भी गमी है

बिछड़ कर भाई से पता चला क्या होती कमी है।।

 

Miss You Bhai Shayari

 

भाई से दूर होकर जीना मुश्किल हो रहा है

मेरा दिल आज याद कर बड़े भाई को रो रहा है।।

40+ छोटे भाई के लिए शायरी और स्टेटस | Best Chote Bhai Ke Liye Shayari (2022)

Miss You Bhai Shayari

 

मुश्किल है भुलाना तेरे साथ

एक एक पल जो बिताया है

भाई तेरे जैसा शख्स ज़िंदगी में

कोई दूसरा ना आया है।।

miss you bhai ke liye shayari

ऐसा रूठा की हमसे

रिश्ता ही तोड़ गया

मुड़ के ना वापस आया

हमारा भाई दुनियां ही छोड़ गया।।

 

जब कोई मुसीबत में

साथ छोड़ कर जाता है

तब साथ खड़ा रहने वाला

भाई बहुत याद आता है।।

 

भाई तेरी याद बहुत ही मुझे आती है

याद कर तुझे मेरी सांसें थम जाती है

जब से छोड़ कर चला गया तू हमें

तेरी यादें हमें बहुत रुलाती हैं।।

miss you bhai shayari 2 lines

साथ छोड़ कर जब बड़े भाई

दुनिया से चले जाते हैं

छोटे भाइयों को यह पल

कभी भूल ना पाते हैं।।

 

हम भी खुशनसीब हुआ करते थे

जब बड़ा भाई साथ था

किसी बात की फिक्र नहीं थी जब

मेरे सर पर भाई का हाथ था।।

 

तेरी कमी कोई भी नहीं कर पाता पूरी है

भाई तेरे बिना मेरी ज़िंदगी कुछ अधूरी है।।

I miss you bhai shayari

भाई तेरे जाने के बाद दोस्त तो बहुत बनाए

मगर दोस्तों में कभी आप नजर नहीं आए।।

 

दुनियां को छोड़ कर हमसे रूठ चला गया

हमारा भाई हमसे बहुत दूर चला गया।।

 

भले ही भाई आज आप हमारे साथ नहीं

पर आपकी यादें हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेगी।।

Top 10 भाई भाई का प्यार शायरी | Brothers Love shayari

Miss You Bhai Ke Liye Shayari

 

भाई जिंदा हैं तेरी यादें इस दिल में

तेरे जाने के बाद रोज तुझे याद करता है

मालूम है जाने वाले लौट कर नहीं आते

मगर तेरे लौट आने की फरियाद करता है।।

भाई की याद में शायरी

पीछे सब को उदास कर चले जाते हैं

जाने वाले कब लौट कर आते हैं

तू भी चला गया है भाई हमेशा के लिए

यह ख्याल मुझे बहुत रुलाते हैं।।

 

हम रातों को रोते हैं

जब तेरे ख्याल आते हैं

कुछ भी अच्छा नहीं लगता

जब भाई छोड़ जाते हैं।।

 

जो खुशी होती है भाई को देख कर

वैसा चेहरा किसी और को देख नहीं खिलता

सब कुछ मिल जाता है ज़िंदगी में

पर भाई वाला प्यार कहीं नहीं मिलता।।

भाई की मौत पर शायरी

तेरे साथ मैं अपना हर एक राज खोलता था

हमेशा मैं तेरे सामने सच बोलता था

तेरे जाने के बाद बेसहारा सा हो गया हूं मैं

भाई तेरा साथ मिलता था मैं जब डोलता था।।

 

मुझे छोड़ कर इतनी जल्दी तुम दूर चले गए

बड़े भाई किस बात से हो तुम मजबूर चले गए

अभी तो बहन की शादी करना भी बाकी था

क्यों मुझपर सब जिम्मेदारी छोड़ चले गए।।

 

जब भी मैं गिरता था

भाई तू मुझे उठाता था

छोड़ कर क्यों चला गया

हर मुसीबत में तुझे साथ खड़ा पाता था।।

 

miss you Bhai shayari images

दोस्तों को भाई बनाकर देखा

मगर भाई तेरे जैसा दोस्त कोई

आज तक नही देखा।।

 

किसके साथ मै अपने दिल का दर्द खोलता नहीं हूं

भाई तेरे जाने का बहुत दुख है पर बोलता नहीं हूं।।

 

Miss You Bhai Shayari

 

तेरी यादों में मेरा दिल खोया रहता है

तू लौट आएगा भाई, मेरा दिल यह कहता है।।

 

भाई की मौत पर शायरी | I Miss You Bhai

 

दुनियां से चला जाए बड़ा भाई

तो दुनिया सुनसान लगती है

बड़े भाई के सहारे ही तो

छोटे भाई की जिंदगी चलती है।।

miss you bhai shayari sad
miss you bhai shayari sad

भाई दुनिया से तुम चले गए

पर दिल से नही जाओगे

जब तक ज़िंदगी है हमारी

तुम हमें हर रोज याद आओगे।।

 

यादों के साथ तेरी दिन बिताता हूं

भाई तेरे बिना मैं अब जी नहीं पाता हूं

हर काम में तेरा साथ मांगता था

अब अकेला मुश्किल से कर पाता हूं।।

 

भाई तुझे में बहुत मिस करता हूं

हर पल तेरी बातें याद कर मरता हूं

जीना मुश्किल लगता है तेरे बिना

पर मां बाप के लिए रहता चलता हूं।।

miss you bhai shayari photo

तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो

अब मेरे जीने का सहारा है

तुझे कैसे बताएं भाई

तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है।।

 

तेरी कमी इस जिन्दगी में मुझे बहुत सताती है

हो सके तो लौट आ भाई तेरी याद बहुत आती है।।

 

बड़े भाई का बाप से बढ़कर था सहारा

छीन लिया खुदा ने, जो मुझे जान से था प्यारा।।

 

miss you bhai shayari hindi

दुनियां में बहुत दोस्त मिल गए

मगर भाई के जैसा कोई यार नही मिला।।

 

बहन की शादी किए बिना भाई तुम खो गए

चले गए भगवान के पास मुझसे दूर हो गए।।

 

बेवक्त आई मौत और मेरे भाई को ले गई

कभी ना भूल पाने वाला गहरा गम हमें दे गई।।

Meri Maut Ke Baad Shayari | 101+ Maut Ka Intezar Shayari

Miss You Bhai Status

 

दिल में दर्द सा होता है

आँखें ये भर-भर जाती हैं

भाई तेरे साथ बिताये पलों की

यादें जब मुड़-मुड़ आती हैं।।

 

Dil Mein Dard Sa Hota Hai

Aankhein yeh bhar bhar jaati hain

Bhai tere saath bitaye palon ki

Yaadein jab Mudd Mudd aati hain… 

Miss You Bhai Sad Shayari
miss you bhai shayari

खामोश रहने पर भी

उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी

अब तो आँसू बहाने पर भी

कोई जिक्र नहीं होता।।

 

Khamosh rehne par bhi

Usey ho jaati thi fikar meri

Ab toh aansu bahane par bhi

Koi zikar nahi hota…

 

भाई तुझे हम बहुत मिस करते हैं

तेरे बिना मुश्किल से जीते हैं अब

तेरा सहारा था तो कोई फिक्र ना थी

अब मुसीबतों से खुद लड़ते हैं हम।।

 

Bhai tujhe hum bahut Miss karte hain

Tere bina mushkil se jeete hain ab

Tera sahara tha to koi fikar na thi

Ab musibaton se khud ladte hain hum…

Miss You Bhai Shayari

 

मेरे सामने खड़ा होकर

मुसीबतों को रोक देता था

मेरा भाई हर मुश्किल

हालात में मेरा साथ देता था।।

 

Mere samne khada hokar

Musibaton ko rok deta tha

Mera bhai har mushkil

Halaat mein mera sath deta tha…

Miss You Bhai Shayari

 

हम पर आने वाली मुसीबत को वो खुद पर लेता था

मेरा बड़ा भाई हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता था।।

 

Hum par aane wali musibat ko

Woh khud par leta tha

Mera bada bhai hamesha

Mere sath khada rehta tha…

Miss You Bhai Quotes

 

सुबह शाम तुझे मिस करते हैं

और तेरे वापस लौट आने की दुआ करते हैं।।

 

Subah shaam Miss karte hain

Aur tere wapas laut aane ki dua karte hain…

 

याद आती है तेरी तो जी भर के आंसू बहाता हूं

भाई तुझे मैं फिरसे अपने पास देखना चाहता हूं।।

 

Yaad aati hai teri toh

Jee bhar ke aansu bahata hu

Bhai tujhe main firse

Apne paas dekhna chahta hu… 

 

मां बाप की तरह उसने हमें पाला था

छोड़ गया वो भाई जिसने हमें संभाला था।।

 

Maa baap ki tarah

Usne Hume paala tha

Chhod gaya woh Bhai

jisne hume sambhala tha…

भाई बहन की कहानी

 

दोस्तों यदि आपको यह Miss You Bhai Shayari संग्रह में पेश की गई भाई की याद में शायरी, miss you bhai ke liye shayari, Status और quotes पसंद आये तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप इस शायरी को अपने दूर बैठे उस भाई के साथ जरूर शेयर करें जिस bhai ko miss कर रहे हो और जिसकी याद में आप इस शायरी को पढ़/देख रहे हो।।

Related Articles

Back to top button