10+ Happy Propose Day Shayari In Urdu (2023)

Friends, we are going to share Propose Day Shayari In Urdu with you in this post. On propose day shayari in urdu we will share with you propose day quotes in urdu, propose day urdu shayari, propose day wishes in urdu and happy propose day shayari in urdu.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह प्रपोज डे पर शायरी जरूर पसंद आएगी। तो चलिए दोस्तों इस शायरी को शुरू करते हैं, यदि आप आपको यह शायरी पसंद आए तो इसे अपने चाहने वालों से जरूर सांझा करें।।
Propose Day Shayari In Urdu
आज के दिन कह दीजिए
जो कुछ है दिल में आप के
आज के दिन सुन लीजिए
जो कुछ हमारे दिल में है।।
Happy Propose Day
दिल का हाल तुम्हें कैसे सुनाएं
दिल की बात तुम्हें कैसे बताएं
तुम तो अब हो चुकी हो गैर की
प्रोपोज डे हम किसके साथ मनाएं।।
ज़बाँ ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा
तौक़ीर अहमद
दिल में आग तेरे इश्क ने लगाई है
यह आंखें रात भर सो ना पाई हैं
तूने नजरों से ऐसे तीर चलाया
के मेरे दिल में इश्क की आग जल आई है।।
इजहार ए मोहब्बत करके दिखाऊंगा
एक दिन मैं तुझे अपना बनाऊंगा
रोज़ रात को दिल से कहता हूं
के सुबह तुम्हें दिल की बात बताऊंगा।।
Propose Day Wishes & Quotes In Urdu
मैं करूंगा मोहब्बत का इज़हार
तुम कबूल कर लेना मेरे यार
दिल को बहुत रोका था मगर
हमें तुमसे हो गया है प्यार।।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम
अपनी मोहब्बत का इज़हार लिख दो
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।।
Propose Day Shayari In Urdu
कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।।
करके propose तुझे अपना बनाना है
जिंदगी भर बस तेरा साथ निभाना है
मैने पाया है तुझे खुदा से मांग कर दुआओं में
इसलिए जिंदगी भर तुझे ही चाहना है।।
Propose Day Shayari In Urdu
घुटनों पर बैठ कर तेरे पैरों में गिर जाएंगे
कुछ इस तरह अपना हाल ए दिल सुनाएंगे।।