Best Propose Day Shayari In Hindi 2023 | प्रपोज डे पर शायरी
Happy Propose Day shayari in hindi: दोस्तों जैसा कि आप जानते हो फरवरी का महीना एक ऐसा महीना है जिसमें कुछ दिन प्यार करने वालों के होते हैं।
यह 7 फरवरी से शुरू हो जाते हैं और एक हफ्ते तक यानी कि 14 फरवरी वैलेंटाइन वाले दिन तक चलते हैं, तो इनमें से ही आज हम आपके लिए 8 फरवरी के दिन की (जिस दिन प्रपोज डे होता है) शायरी लेकर आये हैं।
7 फरवरी को Rose Day से शुरुआत होती है वैलेंटाइन हफ्ते की और उसके बाद 8 फरवरी को आता है Propose Day जिस पर आज की यह पोस्ट लिखी गयी है इसमें Propose Day Shayari in Hindi पेश की गयी है जिसे आप अपने क्रश से शेयर करके उसे प्रपोज कर सकते हो।
यह दिन उन लोगों के लिए बहुत खास होता जो किसी को दिल से चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बहुत सही है अपने प्यार को आप अपने दिल की बात बता सकते हैं आप हमारी इस Propose Day Shayari in hindi को भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हो।
Propose Day Date 2023 : 8 February
प्रपोज डे शायरी | Propose Day Shayari In Hindi
जब से तुझे देखा उस दिन से तेरे लिए दिल में एहसास जागे हैं सुबह तुम्हें दिल की बात बताएंगे यह सोच कर हम पूरी रात जागे हैं
लो तुम्हें अपने दिल के हालात बताते हैं आज हम तुझको अपने जज़्बात सुनाते हैं यह दिल चाहता है तुझे खुद से भी ज्यादा आज प्रपोज़ डे वाले दिन तुम्हें यह बात बताते हैं
तुम्हें झुक कर प्रपोज करूँगा तुम हल्के से शर्मा जाओगी जब तुम्हें बोलूंगा आई लव यू तुम हमें देख मुस्कुरा जाओगी
तुम मेरे दिल की रानी बन जाओ न तुम इस दिल के अंदर बस जाओ न यह दिल सुनसान पड़ा है बहुत वक़्त से तुम आकर इसमें दुनिया बसाओ न
जिस दिन का इंतेज़ार था वो आज आया है इस दिन पर तुझे अपना बनाने का प्लान बनाया है जो लम्बें समय से दबा रखी थी बात इस दिल में आज प्रपोज डे वाले दिन वो राज़ तुम्हें बताया है
अब जो भी करेगी प्रपोज सब को इनकार करना चाहता हूँ अब सिर्फ किसी एक से प्यार करना चाहता हूँ बहुत कर लिया बेवफा और धोखेबाजों का ऐतबार अब जो मुझे करती है पसंद उसका यार बनना चाहता हूँ
तुझे प्रपोज करना है सुबह यह सोच रात भर सोये नहीं हमें तो बहुत दिलों ने चाहा मगर हम किसी के होए नहीं
दिल न किया है तुझे पसंद किसी और को चाहता नहीं बहुत दिल अपना बनाने आये मगर यह किसी के पास जाता नहीं
प्रपोज डे के दिन तुझे अपना बनाएंगे उस दिन हम तुझे दिल की बात बताएंगे इस दोस्ती के रिश्ते से आगे बढ़ जाएंगे तुम कर देना हाँ हम यही सोच कर आएंगे
ए दिल आज इज़हार कर देना उसके आगे दिल की बात रख देना आज प्रपोज डे का दिन आया है इसको ऐसे ना बेकार कर देना
मुझसे मिलने जब तुम आओगी तो तुम फिर दूर ना जा पाओगी हँसते हँसते मेरी हो जाओगी मेरा प्रोपोज़ ना तुम ठुकराओगी
प्रोपोज़ डे के दिन तुम्हें प्रोपोज़ कर देता हूँ आओ तुम्हें अपनी बाहों में भर लेता हूँ
किसी को दिल का हाल सुनाना हो अपने दिल की बात बताना हो तो प्रोपोज़ डे के दिन बता देना हमें चाहते हो तो अपना बना लेना
रोज डे के दिन देंगे फूल तुम्हें प्रोपोज़ डे के दिन तुम्हें दिल का हाल बताएंगे किस डे वाले दिन करेंगे किस तुम्हें और वैलेंटाइन वाले दिन पूरा अपना बनाएंगे
प्रपोज करने वाली शायरी | Happy Propose Day 2023
पास जाते जाते रुक जाता हूँ इज़हार करने से घबरा जाता हूँ दिल को बात को सीने में दबाता हूँ हर बार मैं बिना बताए उसे लौट आता हूँ
कुछ दिन से दिल तेरी तरफ आने लगा है कुछ दिन से यह दिल तुम्हें चाहने लगा है आज प्रपोज डे वाले दिन प्यार का इज़हार कर यह दिल तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाने लगा है
हर प्रपोज डे पर तेरा इंतेज़ार करता हूँ के कब तुम प्यार का इज़हार करोगे हाँ मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ लेकिन पता नहीं बताने से क्यों डरता हूँ
जाने अनजाने में आई वो मेरे दिल में उतर कर बैठ गयी हमने किया प्यार का इज़हार और वो हमारी बाहों में लेट गयी
कुछ तो बात तो दिल में तुम्हारे भी आती होगी हमें लगता है तू भी हमको जरूर चाहती होगी शायद तू भी हमारी तरह दोस्ती टूटने से घबराती होगी बस इस वजह से प्यार का इज़हार न कर पाती होगी
लव लैटर लिख कर फाड़ देता हूँ मैसेज लिख कर मिटा देता हूँ कैसे करूँ तुझसे प्यार का इज़हार यह सोच कर हर दिन बिता देता हूँ
प्रपोज डे वाले दिन उसकी गली में जाएंगे फिर उसे हल्के से देख कर मुस्कुरायेंगे इशारा करके उसको हम अपने पास बुलाएंगे कुछ इस तरह उनको दिल की बात बताएंगे
तुम कब हमारी अंधकार भरी ज़िन्दगी में रोशनी करोगे ना जाने किस दिन अपने प्यार का इज़हार करोगे प्रपोज डे वाले दिन अपने दिल की बात बता दो ना मुझे पता है तुम चाहते हो लेकिन जुबान से बता दो न
मैं अंधेरी रात की तरह तुम मुझमें चाँद की तरह समा जाओ मैं करता हूँ इज़हार इश्क़ का तुम मेरी ज़िंदगी में चले आओ
तुम मेरे दिल को पसंद आने लगी हो तुम आजकल मुझे देख शर्माने लगी हो तुम्हें खबर नहीं शायद इस बात की लेकिन तुम भी शायद मुझे चाहने लगी हो
बातों बातों में कई बार तुझे बताया हूँ लेकिन फिर भी प्रपोज करते वक़्त घबराया हूँ दिल को यह बता कर के तुम मान जाओगी तुम्हें आज अपने दिल का हाल सुनाने आया हूँ
आज सज़्ज़ धज कर बहुत मुस्कुरा रहे हो किसी को दिल का हाल सुनाने जा रहे हो आज प्रपोज डे वाले दिन किसी से दिल लगाने जा रहे हो उसे चाहते हो दिल से या वक़्त बिताने जा रहे हो
तुमसे प्यार करता हूँ आज इज़हार करता हूँ बहुत वक़्त से तलाश थी किसी सही समय की आज प्रोपोज़ डे के दिन अपना हाल बयान करता हूँ दिल से कहता हूं जान कि मैं तुम्हें प्यार करता हूँ
प्यार का एक जाल बिछा दूँगा प्रोपोज़ डे वाले दिन तुम्हें अपना बना लूंगा
यह पूरा घर आज तेरे लिए सजाया है हमने तेरे लिए यह घर बनवाया है हम करते हैं तुम्हें प्यार बहुत ज्यादा यह बताने के लिए तुम्हें यहाँ बुलाया है
हमारा बुरा हाल हो जाता है तेरे बिना दिल रह नहीं पाता है करता है तुझे प्यार हद्द से ज्यादा यह दिल तुम्हें कहना चाहता है
हुस्न तेरे पर अपनी जान लुटा दूँ तेरे कदमों में अपना दिल बिछा दूँ तुझे देख रहा नहीं जा रहा पास आने से पास आकर तुझे सीने से लगा लूँ
Propose Day Shayari In Hindi | 2 Lines
मैं प्रपोज करने पहुंच जब उसके पास वो चल रही थी किसी के और के साथ उन दोनों ने डाल रखा था हाथों में हाथ बस यही थी मेरी अधूरी कहानी की बात
उसकी सहेलियों से बातें सुनने में आती है अपनी दोस्तों को वो कई बार बताती है के वो मेरे साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती है प्रपोज डे वाले दिन मुझे दिल की बात बताना चाहती है
मेरे दिल की धड़कने तेज़ होती जा रही थी जैसे जैसे वो मुझे दिल की बात बताने आ रही थी
मेरे सीने से तुझे लगाकर सोना चाहता हूँ मैं पूरी दुनिया को भूल तुझमें खोना चाहता हूँ
उसकी आँखों से उसके दिल की बात जान रहा हूँ वो करती है प्यार मुझे उसकी आँखों से पहचान रहा हूँ
आज मौका मिला जो इसे गवाना नहीं चाहता आज कर दूंगा इज़हार और छुपाना नहीं चाहता
चलो आज एक रिश्ता तोड़ दूसरा बनाते हैं दोस्ती को खत्म कर हम एक हो जाते हैं
कुछ लम्हों में उसको मैं दिल की बात बता दूंगा इस प्रपोज डे वाले दिन मैं उसे अपना बना लूंगा
उसकी आँखों में प्यार देखा है जो उसकी जुबान से भी सुनना चाहता हूँ
प्रपोज डे वाले दिन प्यार का इज़हार होगा उम्मीद करते हैं के उन्हें भी हमसे प्यार होगा
प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है?
प्रपोज डे वाले दिन लड़के और लड़कियाँ किसी के लिए अपने दिल में छुपे जज़्बातों को उसके सामने बयान करते हैं और अपने प्यार का इज़हार कर उसको प्रपोज करते हैं, इस दिन कई जोड़ियां बनती है। बहुत से दिलों का मिलन होता है।
यदि आप भी किसी को चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हो यानी उससे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो यह 8 फरवरी का दिन आपके लिए बहुत सही रहेगा और आप इसको ज़िन्दगी भर याद भी रखोगे। अपने प्यार का इज़हार करने के लिए आप हमारी Propose Day Shayari in Hindi का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
प्रपोज डे कब मनाया जाता है?
Propose Day 8 February को मनाया जाता है। इस साल अर्थात 2023 में भी यह फरवरी महीने की 8 को मनाया जाएगा।
Read More: 👇
7 Feb Rose Day Shayari In Hindi 2023
8 Feb Propose Day Shayari In Hindi 2023
Chocolate Day Shayari In Hindi 2023
Teddy Day Shayari In Hindi 2023
Promise Day Shayari In Hindi 2023
Kiss Day Shayari in Hindi 2023
14 Feb Valentine Day Shayari In Hindi 2023