Happy Propose Day shayari in hindi: दोस्तों जैसा कि आप जानते हो फरवरी का महीना एक ऐसा महीना है जिसमें कुछ दिन प्यार करने वालों के होते हैं।
यह 7 फरवरी से शुरू हो जाते हैं और एक हफ्ते तक यानी कि 14 फरवरी वैलेंटाइन वाले दिन तक चलते हैं, तो इनमें से ही आज हम आपके लिए 8 फरवरी के दिन की (जिस दिन प्रपोज डे होता है) शायरी लेकर आये हैं।
7 फरवरी को Rose Day से शुरुआत होती है वैलेंटाइन हफ्ते की और उसके बाद 8 फरवरी को आता है Propose Day जिस पर आज की यह पोस्ट लिखी गयी है इसमें प्रपोज डे के लिए शायरी पेश की गयी है जिसे आप अपने क्रश से शेयर करके उसे प्रपोज कर सकते हो।
यह दिन उन लोगों के लिए बहुत खास होता जो किसी को दिल से चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बहुत सही है अपने प्यार को आप अपने दिल की बात बता सकते हैं आप हमारी इस Propose Day Shayari in hindi को भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हो।
Propose Day Date 2022 : 8 February
प्रपोज डे शायरी | Propose Day Shayari In Hindi
जब से तुझे देखा उस दिन से तेरे लिए दिल में एहसास जागे हैं सुबह तुम्हें दिल की बात बताएंगे यह सोच कर हम पूरी रात जागे हैं
लो तुम्हें अपने दिल के हालात बताते हैं आज हम तुझको अपने जज़्बात सुनाते हैं यह दिल चाहता है तुझे खुद से भी ज्यादा आज प्रपोज़ डे वाले दिन तुम्हें यह बात बताते हैं
तुम्हें झुक कर प्रपोज करूँगा तुम हल्के से शर्मा जाओगी जब तुम्हें बोलूंगा आई लव यू तुम हमें देख मुस्कुरा जाओगी
तुम मेरे दिल की रानी बन जाओ न तुम इस दिल के अंदर बस जाओ न यह दिल सुनसान पड़ा है बहुत वक़्त से तुम आकर इसमें दुनिया बसाओ न
जिस दिन का इंतेज़ार था वो आज आया है इस दिन पर तुझे अपना बनाने का प्लान बनाया है जो लम्बें समय से दबा रखी थी बात इस दिल में आज प्रपोज डे वाले दिन वो राज़ तुम्हें बताया है
अब जो भी करेगी प्रपोज सब को इनकार करना चाहता हूँ अब सिर्फ किसी एक से प्यार करना चाहता हूँ बहुत कर लिया बेवफा और धोखेबाजों का ऐतबार अब जो मुझे करती है पसंद उसका यार बनना चाहता हूँ
तुझे प्रपोज करना है सुबह यह सोच रात भर सोये नहीं हमें तो बहुत दिलों ने चाहा मगर हम किसी के होए नहीं
दिल न किया है तुझे पसंद किसी और को चाहता नहीं बहुत दिल अपना बनाने आये मगर यह किसी के पास जाता नहीं
प्रपोज डे के दिन तुझे अपना बनाएंगे उस दिन हम तुझे दिल की बात बताएंगे इस दोस्ती के रिश्ते से आगे बढ़ जाएंगे तुम कर देना हाँ हम यही सोच कर आएंगे
ए दिल आज इज़हार कर देना उसके आगे दिल की बात रख देना आज प्रपोज डे का दिन आया है इसको ऐसे ना बेकार कर देना
आओ मुझसे मिलने एक बार कोई बहाना करके हम तुम्हें हमेशा के लिए अपने पास रख लेंगे
Aao mujhse milne ek baar koi bahana karke Hum tumhe humesha ke liye apne paas rakh lenge
मुझसे मिलने जब तुम आओगी तो तुम फिर दूर ना जा पाओगी हँसते हँसते मेरी हो जाओगी मेरा प्रोपोज़ ना तुम ठुकराओगी
Mujhse milne jab tum aaogi Toh tum fir door na jaa paogi Haste haste meri ho jaogi Mera people naa tum thukraogi
प्रोपोज़ डे के दिन तुम्हें प्रोपोज़ कर देता हूँ आओ तुम्हें अपनी बाहों में भर लेता हूँ
Propose day ke din tumhe propose kar deta hu Aao tumhe apni baahon mein bhar leta hu
किसी को दिल का हाल सुनाना हो अपने दिल की बात बताना हो तो प्रोपोज़ डे के दिन बता देना हमें चाहते हो तो अपना बना लेना
Kisi ko dil ka haal sunana ho Apne dil ki baat batana ho To propose day ke din bata dena Hume chahte ho toh apna bana lena
रोज डे के दिन देंगे फूल तुम्हें प्रोपोज़ डे के दिन तुम्हें दिल का हाल बताएंगे किस डे वाले दिन करेंगे किस तुम्हें और वैलेंटाइन वाले दिन पूरा अपना बनाएंगे
Rose day ke din denge phool tumhe Propose day ke din tumhe dil ka haal sunayenge Kiss day wale din karenge kiss tumhe Aur valentine wale din poora apna banayenge
प्रपोज करने वाली शायरी | Happy Propose Day 2021
पास जाते जाते रुक जाता हूँ इज़हार करने से घबरा जाता हूँ दिल को बात को सीने में दबाता हूँ हर बार मैं बिना बताए उसे लौट आता हूँ
कुछ दिन से दिल तेरी तरफ आने लगा है कुछ दिन से यह दिल तुम्हें चाहने लगा है आज प्रपोज डे वाले दिन प्यार का इज़हार कर यह दिल तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाने लगा है
हर प्रपोज डे पर तेरा इंतेज़ार करता हूँ के कब तुम प्यार का इज़हार करोगे हाँ मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ लेकिन पता नहीं बताने से क्यों डरता हूँ
जाने अनजाने में आई वो मेरे दिल में उतर कर बैठ गयी हमने किया प्यार का इज़हार और वो हमारी बाहों में लेट गयी
कुछ तो बात तो दिल में तुम्हारे भी आती होगी हमें लगता है तू भी हमको जरूर चाहती होगी शायद तू भी हमारी तरह दोस्ती टूटने से घबराती होगी बस इस वजह से प्यार का इज़हार न कर पाती होगी
लव लैटर लिख कर फाड़ देता हूँ मैसेज लिख कर मिटा देता हूँ कैसे करूँ तुझसे प्यार का इज़हार यह सोच कर हर दिन बिता देता हूँ
प्रपोज डे वाले दिन उसकी गली में जाएंगे फिर उसे हल्के से देख कर मुस्कुरायेंगे इशारा करके उसको हम अपने पास बुलाएंगे कुछ इस तरह उनको दिल की बात बताएंगे
तुम कब हमारी अंधकार भरी ज़िन्दगी में रोशनी करोगे ना जाने किस दिन अपने प्यार का इज़हार करोगे प्रपोज डे वाले दिन अपने दिल की बात बता दो ना मुझे पता है तुम चाहते हो लेकिन जुबान से बता दो न
मैं अंधेरी रात की तरह तुम मुझमें चाँद की तरह समा जाओ मैं करता हूँ इज़हार इश्क़ का तुम मेरी ज़िंदगी में चले आओ Main andheri raat ki tarah Tum mujhme chand ki tarah sama jao Main karta hu izhaar ishq ka Tum meri zindagi mein chale aao
तुम मेरे दिल को पसंद आने लगी हो तुम आजकल मुझे देख शर्माने लगी हो तुम्हें खबर नहीं शायद इस बात की लेकिन तुम भी शायद मुझे चाहने लगी हो Tum mere dil ko pasand aane lagi ho Tum mujhe dekh sharmane lagi ho Tumhe khabar nahi shayad is baat ki Ke tum bhi mujhe chahne lagi ho
बातों बातों में कई बार तुझे बताया हूँ लेकिन फिर भी प्रपोज करते वक़्त घबराया हूँ दिल को यह बता कर के तुम मान जाओगी तुम्हें आज अपने दिल का हाल सुनाने आया हूँ Baaton baaton me kayi bar tumhe bataya hu Lekin fir bhi propose karte waqt ghabraya hu Dil ko yeh bataa kar ke ki tum maan jaogi Tumhe aaj apne dil ka haal sunane aaya hu
आज सज़्ज़ धज कर बहुत मुस्कुरा रहे हो किसी को दिल का हाल सुनाने जा रहे हो आज प्रपोज डे वाले दिन किसी से दिल लगाने जा रहे हो उसे चाहते हो दिल से या वक़्त बिताने जा रहे हो
तुमसे प्यार करता हूँ आज इज़हार करता हूँ बहुत वक़्त से तलाश थी किसी सही समय की आज प्रोपोज़ डे के दिन अपना हाल बयान करता हूँ दिल से कहता हूं जान कि मैं तुम्हें प्यार करता हूँ
Tumse pyar karta hu aaj izhaar karta hu Bahut waqt se talash thi kisi sahi samay ki Aaj propose day ke din apna haal bayan karta hu Dil se kehta hu jaan ki main tumhe pyar karta hu
प्यार का एक जाल बिछा दूँगा प्रोपोज़ डे वाले दिन तुम्हें अपना बना लूंगा
Pyar ka ek jaal bichha dunga Propose day wale din tumhe apna bana lunga
यह पूरा घर आज तेरे लिए सजाया है हमने तेरे लिए यह घर बनवाया है हम करते हैं तुम्हें प्यार बहुत ज्यादा यह बताने के लिए तुम्हें यहाँ बुलाया है
Yeh poora ghar aaj tere liye sajaya hai Humne tere liye yeh ghar banwaya hai Hum karte hai tumhe pyar bahut jyada Yeh batane ke liye tumhe yaha bulaya hai
हमारा बुरा हाल हो जाता है तेरे बिना दिल रह नहीं पाता है करता है तुझे प्यार हद्द से ज्यादा यह दिल तुम्हें कहना चाहता है
Humara bura haal ho jata hai Tere bina dil reh nahi pata hai Karta hai tujhe pyar hadd se jyada Yeh dil tumhe kehna chahta hai
हुस्न तेरे पर अपनी जान लुटा दूँ तेरे कदमों में अपना दिल बिछा दूँ तुझे देख रहा नहीं जा रहा पास आने से पास आकर तुझे सीने से लगा लूँ
Husn tere par apni jaan loota du Tere kadmo me apna dil bichha du Tujhe dekh raha nahi jaa rha paas aane se Paas aakar tujhe seene se laga lu
Propose Day Shayari In Hindi | 2 Lines
मैं प्रपोज करने पहुंच जब उसके पास वो चल रही थी किसी के और के साथ उन दोनों ने डाल रखा था हाथों में हाथ बस यही थी मेरी अधूरी कहानी की बात Main propose karne pahuncha jab uske paas Woh chal rahi thi kisi aur ke saath Un dono ne daal rakha tha hatho me haath Bas yahi thi meri adhuri kahani ki baat
उसकी सहेलियों से बातें सुनने में आती है अपनी दोस्तों को वो कई बार बताती है के वो मेरे साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती है प्रपोज डे वाले दिन मुझे दिल की बात बताना चाहती है Uski saheliyon se baatein sunne me aati hai Apni freinds ko woh kayi bar batati hai Ke woh mere sath apni zindagi bitana chahti hai Propose day wale din mujhe dil ki baat batana chahti hai
मेरे दिल की धड़कने तेज़ होती जा रही थी जैसे जैसे वो मुझे दिल की बात बताने आ रही थी Mere dil ki dhadkan tez hoti jaa rahi thi Jaise jaise woh mujhe dil ki baat batane aa rahi thi
मेरे सीने से तुझे लगाकर सोना चाहता हूँ मैं पूरी दुनिया को भूल तुझमें खोना चाहता हूँ Mere seene se tujhe lagakar sona chahta hu Main poori duniya ko bhool tujhme khona chahta hu
उसकी आँखों से उसके दिल की बात जान रहा हूँ वो करती है प्यार मुझे उसकी आँखों से पहचान रहा हूँ Uski aankhon se uske dil ki baat jan raha hu Woh karti hai pyar mujhe uski ankhon se pehchan raha hu
आज मौका मिला जो इसे गवाना नहीं चाहता आज कर दूंगा इज़हार और छुपाना नहीं चाहता Aaj moka mila jo isey gawana nahi chahta Aaj kar dunga izhar aur chhupana nahi chahta
चलो आज एक रिश्ता तोड़ दूसरा बनाते हैं दोस्ती को खत्म कर हम एक हो जाते हैं Chalo aaj ek rishta todd dusra banate hai Dosti ko khatam kar hum ek ho jaate hai
कुछ लम्हों में उसको मैं दिल की बात बता दूंगा इस प्रपोज डे वाले दिन मैं उसे अपना बना लूंगा Kuch lamhon mein usko main dil ki baat bata dunga Is propose day wale din main usey apna bana lunga
उसकी आँखों में प्यार देखा है जो उसकी जुबान से भी सुनना चाहता हूँ Uski aankhon mein pyar dekha hai jo Uski zubaan se bhi sunna chahta hu
प्रपोज डे वाले दिन प्यार का इज़हार होगा उम्मीद करते हैं के उन्हें भी हमसे प्यार होगा Propose Day Wale din pyar ka izhaar hoga Umeed karte hai ki unhe bhi humse pyar hoga
प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है?
प्रपोज डे वाले दिन लड़के और लड़कियाँ किसी के लिए अपने दिल में छुपे जज़्बातों को उसके सामने बयान करते हैं और अपने प्यार का इज़हार कर उसको प्रपोज करते हैं, इस दिन कई जोड़ियां बनती है। बहुत से दिलों का मिलन होता है।
यदि आप भी किसी को चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हो यानी उससे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो यह 8 फरवरी का दिन आपके लिए बहुत सही रहेगा और आप इसको ज़िन्दगी भर याद भी रखोगे। अपने प्यार का इज़हार करने के लिए आप हमारी शायरी का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
प्रपोज डे कब मनाया जाता है?
Propose Day 8 February को मनाया जाता है। इस साल अर्थात 2022 में भी यह फरवरी महीने की 8 को मनाया जाएगा।
Read More: 👇
7 Feb Rose Day Shayari In Hindi 2022
8 Feb Propose Day Shayari In Hindi 2022
Chocolate Day Shayari In Hindi 2022
Teddy Day Shayari In Hindi 2022
Promise Day Shayari In Hindi 2022