Happy Rose Day Shayari In Hindi 2023 | रोज डे की शायरी
रोज डे पर शायरी/ Rose Day Shayari In hindi: दोस्तों फरवरी के महीना आने वाला है जिसको खास तैर पर प्यार करने वालों का महीना माना जाता है इस महीने में प्यार करने वालों के कुछ ऐसे दिन आते हैं जिसका इंतेज़ार लोग बड़ी बेसबरी से कर रहे होते हैं।
फरवरी महीने की 7 तरीक को शुरुआत हो जाती है प्यार करने वाले लोगों के उस हफ्ते की जिसमें कई दिल एक दूसरे के साथ प्यार के बंधन में जुड़ते हैं। Rose Day Shayari In hindi
7 फरवरी को रोज डे से शुरूआत होती है वैलेंटाइन हफ्ते की इस दिन लोग अपने उन करीबी लोगों को गुलाब देते हैं जिन्हें वो दिल से चाहते हैं और उनके साथ प्यार के बंधन में बंधे होते हैं या फिर बंधना चाहते हैं। इस दिन बहुत से लोग अपने होने वाली प्रेमिका व प्रेमी को गुलाब का फूल देकर उन्हें दिल की बात बताते हैं।
इस दिन के लिए हम आपके लिए खास लेकर आये हैं रोज डे पर शायरी / Rose Day Shayari In Hindi जिसे आप अपने प्रेमी व प्रेमिका को भेज सकते हो और हम उम्मीद करते हैं आपके साथ साथ यह शायरी आपके प्रेमी और प्रेमिका को भी जरूर पसंद आएगी।
Rose Day Date: 7/February/2023 (Tuesday)
रोज डे पर शायरी | Rose Day Shayari In Hindi 2023
तुम मेरी ज़िंदगी में बनकर बहार आ जाओ तुम मेरे दिल में बैठ अपना घर बसा जाओ यह ले लो आज रोज डे पर गुलाब मेरे हाथ से और मेरी ज़िंदगी को इस गुलाब की तरह महका जाओ
कल जब तुम सज़्ज़ सँवर कर स्कूल में आओगी मुझे पता है खुद को मेरे लिए सजाओगी मैं तेरे लिए लेकर आऊंगा फूल गुलाब का तुम शर्माओगी लेकिन उसे ठुकरा न पाओगी
प्यार के दिनों की शुरुआत हो रही है आज थोड़ी हल्की बरसात हो रही है रोज डे पर तुझे फूल गुलाब का देना है इस बारे में हमारे दिल से हमारी बात हो रही है
तुम भी हमें चाहो हम तुम्हें चाहते हैं चलो साथ मिलकर रोज डे मनाते हैं इन फूलों से सीखते हैं खुशियां बाँटना जो खुद टूट कर दो दिलों को मिलाते हैं
खुदा ने तुझे मेरे लिए बनाया हो जैसे ऐसे तुम मेरे दिल में समाती जा रही हो तुम्हें रोज डे पर दिल की यह बात बतानी है के तुम मुझसे मेरा दिल चुराती जा रही हो
गुलाब का मौसम आज आया है रोज डे के दिन मुझे तेरा ख्याल आया है सोचा गुलाब देकर बता दें तुझे दिल की बात लेकिन डर की वजह से दोस्त बोलकर फूल पकड़ाया है
तेरी किताब से मिले गुलाब को जब भी सीने से लगाता हूँ उस सूखे गुलाब में आती तेरी खुशबू से मैं खुद महक जाता हूँ
यह गुलाब का मौसम जब आता है प्यार करने वाले परिंदों के दिल खिलाता है यह 7 फरवरी का दिन यारों प्रेमी जोड़ों के लिए खुशियाँ लेकर आता है
चलो दिल से दिल मिला लेते हैं इस वैलेंटाइन को खूबसूरत बना लेते हैं रोज डे से शुरुआत करते हैं अपने प्यार की और हमारी ज़िंदगी को महका लेते हैं
तुम मेरा यह गुलाब क़ुबूल कर लो मेरी ज़िंदगी में खुशियों के फूल भर दो जानता हूँ तुम बहुत संस्कारी लड़की हो मेरे साथ प्यार की छोटी सी भूल कर लो
चलो खुशियों का एक बाग बनाते हैं उस बाग में प्यार के गुलाब लगाते हैं छोड़ो यह दूर रहकर आँखों से बातें करना मेरा गुलाब ले लो और हम एक हो जाते हैं
मै झुक कर तुझे गुलाब दूंगा तुम शर्मा कर थोड़ा हाथ आगे बढ़ा देना यह ख्वाब देखा है रोज डे के लिए तुम कहीं मेरा गुलाब न ठुकरा देना
चाहत में तेरी चूर होता हूँ तेरे पास आने को मजबूर होता हूँ वैसे तो रहता हूँ बहुत दूर तुमसे मैं वैलेंटाइन वीक पर न तुमसे दूर होता हूँ
एक साल से उसका दिया गुलाब किताब में छुपा रखा है कोई चुरा न ले तुम्हें मुझसे इस लिए दिल में बसा रखा है
देखो तुम्हारे लिए एक गुलाब लाया हूँ तुझे यह गुलाब आज रोज डे पर देने आया हूँ
गुलाब का फूल देख तुम भी खिल जाना मुझे देखते ही गले लग मुझमें मिल जाना
गुलाब दिवस को दोंनों मिल कर मनाते हैं हम तुम्हारे लिए बहुत सारे गुलाब लेकर आते हैं आज हम तुमसे दिल की बात कहना चाहते हैं हम तुम्हें अपना वैलेंटाइन बनाना चाहते हैं
यह लो मेरे हाथ का गुलाब कर लो कबूल रोज़ डे वाले दिन लेकर आये हैं हम फूल
यह एक फूल क्या पूरा बगीचा लगा दूंगा रोज़ डे वाले दिन तुम्हें अपना बना लूंगा
रोज डे दो लाइन शायरी | Rose Day 2 Lines Shayari
मेरी किस्मत का ताला तुम खोल देना मैं दूंगा तुझे गुलाब और तुम आई लव यु बोल देना
तेरा यह गुलाब में संभाल कर रखूंगा इस गुलाब के सहारे तुझे हमेशा याद रखूंगा
घरवालों से छुपकर तुम घर से बाहर आ जाना कुछ ऐसे रोज डे वाले दिन मेरे पास आ जाना
कभी दिया नहीं किसी को गुलाब लेकिन तुम्हें दे दूं क्या कभी कहा नहीं किसी को जान तुम्हें कह दूँ क्या
मेरे हाथ मे फूल देख तुम घबरा मत जाना मैं दूंगा प्यार का गुलाब तुझे उसे ठुकरा मत जाना
तेरे लिए मैंने अपने दिल का बगीचा बनाया है इसमें आ कर देखो तेरे लिए प्यार का फूल लगाया है
रोज डे वाले दिन तुझे गुलाब देना है मेरा यह ख्वाब है तेरे दिल में रहना है
मेरे हाथों में गुलाब देख तुम घबरा क्यों रही हो मुझसे ऐसे तुम दूर जा क्यों रही हो नहीं करने आये प्रोपोज़ तुम्हें आज के दिन बस दोस्त समझ तुम्हे गुलाब देना चाहते हैं
यह देखो प्यार का सीजन आया है पहला दिन रोज डे लेकर आया है हम भी इस दिन को मनाएंगे अपने दोस्तों को गुलाब देकर आएंगे
यह गुलाब देकर तुझे अपना बना लेंगे तुम इतने में मान जाना हम गरीब घर के लड़के हैं
फूलों की बारिश तुम पर बरसा दें क्या हम तेरे लिए गुलाब का बगीचा लगा दें क्या क्यों लेते फिरते हो औरों से यह फूल हम तेरे लिए देखो पूरा बाजार खरीद लाये हैं
तुम मेरी मोहब्बत हो यह बताना था तेरे हाथ मे गुलाब का फूल थमाना था
काश हम तुझे अपना बना पाते तो आज हम भी रोज़ डे तेरे साथ मनाते
यह लो गुलाब और सब भूल जाओ पुरानी बातें छोड़ हमें गले से लगाओ
Rose Day Poetry | रोज डे कविता
रोज डे वाले दिन दिल में,
तुझे पुरपोस करने का ख्याल आ रहा था,
कदम चल रहे थे गुलाब लेकर तेरी तरफ,
लेकिन टूट न जाये दोस्ती
यह डर भी सता रहा था।।
जैसे जैसे तेरी तरफ बढ़ते हुए
दूरी कम हो रही थी,
“तू क्या कहेगी” यह सोच कर
दिल घबरा रहा था,
रोज डे वाले दिन तेरी तरफ आते
दिल छोर मचा रहा था,
मैं तुझसे करता हूँ प्यार कितना,
यह बताने जब तेरी तरफ आ रहा था।।
Rose day wale din dil mein,
Tujhe Purpose Karne Ka Khayal Aa Raha Tha
Kadam Chal Rahe The Gulab Lekar Teri Taraf
Lekin Toot Naa Jaaye Dosti
Yeh Darr Bhi Sataa Raha Tha…
Jaise Jaise Teri Taraf Badhte Huye
Doori Kam Ho Rahi Thi
“Tu Kya Kahegi” Yeh Soch Kar
Dil Ghabra Raha Tha,
Rose Day Wale Din Teri Taraf Aate
Dil Chhor Macha Raha Tha,
Main Tujhse Karta Hu Pyar Kitna,
Yeh Batane Jab Teri Taraf Aa Raha Tha
Rose day shayari in Hindi
आज याद आ रहा है वो दिन
जब तू मेरी ज़िंदगी में आने लगा था
हर रोज तू मेरी गली में आने जाने लगा था
तू अपनी इन हसीन अदाओं से
मुझे अपना दीवाना बनाने लगा था
आज याद आ रहा है वो रोज डे जिस पल
तू मुझे गुलाब देकर अपने दिल की बात बताने लगा था
Aaj Yaad Aa Raha Hai Woh Din
Jab Tu Meri Zindagi Mein Aane Laga Tha
Har Rozz Tu Meri Zindagi Mein Aane Jane Laga Tha
Tu Apni In Haseen Adaaon Se
Mujhe Apna Deewana Banane Laga Tha
Aaj Yaad Aa Raha Hai Woh Rose Day Jis Pal
Tu Mujhe Gulab Dekar Apne Dil Ki Baat Batane Laga Tha
रोज डे आने से पहले ही
हमारा गुलाब हमसे रूठ गया
सोचा था उसे गुलाब देकर
मना लेंगे 7 February को
लेकिन उस दिन किसी और का
गुलाब देख उसके हाथों में
हमारा यह ख्वाब टूट गया
Rose Day Aane Se Pehle Hi
Humara Gulab Humse Rooth Gaya
Socha Tha Usey Gulab Dekar
Mana Lenge 7 February Ko
Lekin Us Din Kisi Aur Ka
Gulab Dekh Uske Haatho Mein
Humara Yeh Khawaab Toot Gaya
रोज डे कैसे मनाया जाता है?
रोज़ डे को वो प्रेमी जोड़े मनाते हैं जो एक दूसरे के साथ प्यार के बंधन में बंधे होते हैं और इस दिन को वो एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार को उनके आगे जताते हैं।
रोज डे उन लोगों के द्वारा भी मनाया जाता है जो किसी को पसंद करते हैं और इस दिन वो गुलाब का फूल देकर उनको अपने दिल की बात बताते हैं।
रोज डे कब मनाया जाता है?
Rose Day 7 February 2023 को मनाया जाता है।
Final Words: यदि आप भी किसी को पसंद करते हैं तो आप उसको गुलाब के साथ ऊपर दी गयी हमारी Rose Day Shayari in hindi को उसे सुना कर उसका दिल जीत सकते हो।
आप चाहें तो हमारी इस शायरी को अपने प्रेमी व प्रेमिका के साथ व्हाट्सएप और फैबबूक के ज़रिए साँझा कर सकते हो। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह रोज डे की शायरी पसंद आयी होगी।
Read More: