Sad Shayari

50+ Feeling अकेलापन अलोन शायरी | अलोन शायरी इन हिंदी (2022)

दोस्तों आज हम आपके साथ अकेलापन अलोन शायरी सांझा करने वाले हैं, हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी पसंद आएगी। दोस्तों यदि आप भी अलोन हैं और खुद को अकेला महसूस करते हैं तो इस शायरी को ज़रूर पढ़ें और आप इस अलोन शायरी इन हिंदी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हैं।

इस अलोन शायरी इन हिंदी संग्रह में Feeling अकेलापन अलोन शायरी, फीलिंग अलोन शायरी, 2 लाइन अलोन शायरी और सैड अलोन शायरी आपके साथ शेयर की गयी है।।

 

Feeling अकेलापन अलोन शायरी

 

Feelings अकेलापन अलोन शायरी

मेरा अकेलापन अब

मुझसे झेला नहीं जाता

दिल तड़प तड़प कर

अब मर जाना है चाहता।।

जब से मुझे छोड़ कर

चली गयी हो तुम दूर

दिल तेरा साथ मांगता है

रोने को करता है मजबूर।।

 

अलोन शायरी

यह इश्क़ में कभी तन्हाई

तो कभी गम मिलते हैं

इसलिए हम मोहब्बत के बिना

अकेले जिया करते हैं।।

Read Also: Alone Shayari in Hindi | 50+ Painful दिल को छूने वाली अकेलापन शायरी

 

अकेलापन अलोन शायरी in hindi

वो भी मुझे बहुत चाहती थी

दिल की हर बात मुझे बताती थी

आज बेवफा होकर दूर चली गयी

कभी अकेला छोड़ कर ना जाती थी।।

तुमने जो वादा किया था साथ रहने का

उसको तुम निभाने आ जाओ

मुझसे बर्दाश्त नहीं होता यह अकेलापन

मेरी तन्हाई को तुम दूर भगाओ।।

 

अलोन Sad Shayari

बैठ कर अकेला तन्हाई से

अक्सर बातें करता हूँ

मैं हर रोज़ खुदा से तेरे

लौट आने की दुआ करता हूँ।।

 

अकेलापन अलोन शायरी

कुछ तो मजबूरी रही होगी उसकी भी

नहीं तो साथ निभाने के वादे कर

कौन अकेला छोड़ कर जाता है भला।।

वो हर रोज़ लड़ने के बहाने बनाता था

मुझे छोड़ कर मुझसे दूर होना चाहता था

आज बैठा हूँ उसकी यादों में अकेला मैं

कभी दिल की हर बात उसको बताता था।।

 

फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी

याद करते करते आंखों में पानी भर आता है

तेरा मुझसे दूर जाना बहुत तड़पाता है

मेरा दिल इंतज़ार में रहता है तेरे हर रोज़

यह अब अकेलापन सहन ना कर पाता है।।

अकेलापन मुझे रोज़ खाने को आता है

मेरा दिल फिर से तेरा साथ चाहता है

अक्सर रोता है तुझे याद करके रातों में

यह रात को एक पल भी ना सो पाता है।।

Read More: 50+ Heart Touching अलोन स्टेटस और कोट्स (२०२२)

 

अकेलापन अलोन शायरी

 

Alone अलोन शायरी

हज़ारों की भीड़ में भी

खुद को अकेला पाते हैं

हम हर वक़्त बस

तेरा साथ चाहते हैं।।

महफ़िल में लोग बहुत थे मगर

हम खुद को अकेला महसूस करते रहे

देख कर लोगों की जोड़ियों को

तुझे याद कर हम अंदर से जलते रहे।।

 

अलोन Heart Touching Sad Shayari

करके मोहब्बत गहरी यह छोड़ जाते हैं

बेवफा लोग आदत लगाकर इश्क़ की

अकेला करके दिल तोड़ जाते हैं।।

 

Sad अकेलापन अलोन शायरी

उससे धोखा खाकर दिल को

मुश्किल से संभाला है

उसकी यादों के जाल से और

अकेलेपन से खुद को निकाला है।।

मुश्किल है मगर उसको भुलाना चाहते हैं

हम अब ज़िंदगी को आगे बढ़ाना चाहते हैं

मरते जा रहे हैं अकेलेपन के माहौल में

अब हम महफिलों में जश्न मनाना चाहते हैं।।

 

अलोन Shayari Sad

ज़िंदगी खत्म सी हो जाती है

जब कोई अपना धोखा देकर जाता है

फिर दिल किसीके साथ नहीं लगता

यह बस अकेला बैठ वक़्त बिताना चाहता है।।

 

अकेलापन अलोन शायरी इन हिंदी

ऐसा लगता है जैसे दिल

बहुत जल्दी मर जायेगा

तेरी यादें और अकेलापन

हमें मार मुकायेगा।।

बरसों बाद मिले वो तो

उन्होंने पूछा आप कौन

हमने हँस कर कहा वही

जिसे छोड़ गई थी तुम अलोन।।

 

बॉय अलोन शायरी

हज़ारों दिल जलते हैं रातों में

किसीको याद करके

हज़ारों लोग यहाँ इश्क़ के सताए

तन्हाई में बैठे हैं।। 

दिल से निकलती हर आवाज़ तुझे पुकारती है

इस तनहाई में हमें तेरी याद अंदर से मारती है।।

 

फीलिंग अलोन शायरी

 

2 Lines अलोन शायरी अकेलापन

जब दुनियाँ में अकेले आते हैं

और अकेले ही जाना होता है

तो फिर अकेलेपन में रहकर

उदास क्यों होना, खुश रहें।।

दिल से निकलती आवाज़

तेरा नाम लेती है

मैं अकेला नहीं तेरी यादें

हमेशा मेरे साथ रहती हैं।।

 

अलोन शायरी हिंदी

हुस्न को देखकर हम दिल हार बैठे थे

हर वक़्त उसके इंतज़ार में हम रहते थे

आज छोड़ कर चला गया वो हमें अकेला

क्योंकि हम एक बेवफा से कर प्यार बैठे थे।।

 

अलोन शायरी 2 लाइन

मेरी तन्हाई अब मेरी

दोस्त बन चुकी है

किसीसे इश्क़ कर इसको

अब धोखा नहीं दे सकता।।

वो बीते लम्हें याद करके दिल आहें भरता है

तेरे बिना अकेले रहकर हर रोज़ यह मरता है।।

 

अलोन साद शायरी

अकेलेपन का नशा अब मज़ा देने लगा है

अलोन रहकर यह दिल खुश रहने लगा है।।

 

ज़िन्दगी अलोन शायरी

तुझे याद कर दर्द उठता है सीने में

अब अच्छा लगने लगा है अलोन रहकर जीने में।।

लगाकर अपनी आदत अकेला छोड़ क्यों गए

मेरे इस नाज़ुक से दिल को तुम तोड़ क्यों गए।।

 

अलोन सैड शायरी

काश तू मेरे दिल के जज़्बातों को समझ पाता

जैसे हमने चाहा तुम्हें काश तू भी वैसे ही चाहता

एक बार जो मुझे देख लेता तेरे इश्क़ में तड़पता

सच्च कहता हूं तू हमें अकेला छोड़ कर ना जाता।।

उम्मीद थी कि तुम मुझसे मिलने आओगी

मेरे अकेलेपन को देख मेरे पास रुक जाओगी

मगर झूठी उम्मीद से मैं तेरा इंतेज़ार करता रहा

सोचा ना था इस तरह देखकर नज़रें चुराओगी।।

 

अलोन शायरी इन हिंदी

 

अलोन होकर जीना शायरी

तेरे छोड़ जाने के बाद

हम रहने लगे हैं मौन

खुश हैं अब इस ज़िंदगी मे क्योंकि

अच्छा लगता है रहकर अलोन।।

दिल का सुकून अब खो सा गया है

जब से वो बेवफा हो सा गया है

छोड़ गया मुझे तड़पते अकेला

तबसे दिल पत्थर हो सा गया है।।

 

Sad अलोन शायरी

मुझको अब अकेलेपन से

कोई शिकायत नहीं

मैं पत्थर हो चुका हूं अब

किसीसे भी मोहब्बत नहीं।।

 

अलोन शायरी इन हिंदी

अकेला छोड़ रही हो तो

वजह भी बताते जाओ

सच्च नहीं बोल सकती तो

कोई झूठ ही सुनाते जाओ।।

तुझे याद कर रातों में

कितना रोते हैं हम

तुम देख लेते तो कभी

अकेला छोड़कर ना जाते।।

 

Love अलोन शायरी

तुम मेरी तन्हाई को जानते नहीं

यह रातें भी रो पड़ती हैं मेरा दर्द देखकर

इतना अकेला पड़ गया हूँ ज़िन्दगी में

के मेरे अपने भी मुझे पहचानते नहीं।।

 

अलोन रहने वाली शायरी

जिसको यह अकेलापन

अपना बना लेता है

उसे फिर यह कर तबाह देता है।।

हमने महसूस किया है अकेलेपन का दर्द

इसलिए तेरी एक आवाज़ पर दौड़े चले आते हैं।।

 

2 लाइन अलोन शायरी

अब महफिलों की तलाश हम नहीं करते

अकेले ही हम महफिलें सजा लिया करते हैं।।

खुदा ना करे कोई इतना अकेला हो जाए

प्यार के साथ हौंसला भी साथ छोड़ जाए।।

एक दिन एक फकीर ने मुझे समझाया था

अकेला रहना सीख लो उसने यह राज़ बताया था।।

 

सैड अलोन शायरी

 

अलोन अकेलापन शायरी

इश्क़ में धोखा खाकर आशिक़

अक्सर मौन हो जाते हैं

दुनियाँ से तोड़कर सारे नाते

यह अलोन हो जाते हैं।।

कोई भी कभी अकेला नहीं होता

क्योंकि अकेलेपन में भी

उसके साथ उसकी तन्हाई होती है।।

दर्द देने वाला अकेलापन

सुकून बन जाता है

जब कोई दुनियाँ से धोखा खाकर

अकेला हो जाता है।।

 

अलोन सैड शायरी

अकेला रहकर भी मुस्कुराता हूँ

मैं अब किसीसे कुछ नहीं चाहता हूँ

मैंने वादा किया है खुद से खुश रहने का

इसलिए खुद के साथ वक़्त बिताता हूँ।।

जानता था कि वो मुझे

छोड़ कर चली जाएगी

इसलिए अकेले रहने की आदत

पहले ही हमने डाल रखी थी।। 

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,

मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।।

 

सैड अलोन शायरी इन हिंदी

अकेलापन सा महसूस होने लगता है उन रास्तों पर

जहाँ पे कभी हम दोनों मिला करते थे।।

अगर बेवफा होता तो मैं भी आज मुस्कुराता

वफ़ा करके आज अकेला रह चुका हूँ।।

 

अलोन शायरी फ़ोटो

तेरी यादों के साथ ज़िंदगी का सफर गुज़ारते हैं

हम अकेले में चीख चीख कर तुझे पुकारते हैं।।

कभी खुद को अकेला ना समझें

क्योंकि खुदा हर एक के साथ होता है।।

 

अलोन शायरी 2 Lines

हमने की वफ़ा तुमने बेवफाई की है

मेरे अकेलेपन की वजह तू बनी है।। 

Related Articles

Back to top button