50+ Heart Touching अलोन स्टेटस और कोट्स (2023)
दोस्तों आज हम आपके सामने अलोन स्टेटस और कोट्स पेश करने वाले हैं, इससे पहले हमने आपके साथ अकेलापन शायरी को सांझा किया था जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं। इस अलोन स्टेटस और कोट्स के संग्रह में अलोन स्टेटस इन हिंदी, गर्ल अलोन स्टेटस, फीलिंग स्टेटस इन हिंदी और अलोन कोट्स इन हिंदी को आपसे सांझा कर रहे हैं।।
हमें उम्मीद है कि आपको यह अलोन स्टेटस इन हिंदी जरूर पसंद आयेंगे आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें, तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं अलोन स्टेटस इन हिंदी को:-
Read Also: 50+ Feeling अकेलापन अलोन शायरी | अलोन शायरी इन हिंदी (2022)
Alone Shayari in Hindi | 50+ Painful दिल को छूने वाली अकेलापन शायरी
अलोन स्टेटस इन हिंदी
अलोन से हो गए हैं
तेरे छोड़ जाने के बाद
अब ऐतबार नहीं होता किसी पर
तुझसे धोखा खाने के बाद।।
लड़ाई झग़डे तो सब में होते हैं
मगर ऐसे छोड़ कर नहीं जाते
अकेला कर दिया है तुमने मुझे
ऐसे दिल तोड़ कर नहीं जाते।।
आज भी हम तुम्हें उतना ही चाहते हैं
मुश्किल है मगर दिल को समझाते हैं
अब जीना होगा अकेले रह कर
यह बातें इसे हर रोज़ बताते हैं।।
मेरी ज़िंदगी में आकर तुमने
मेरी ज़िंदगी को महकाया था
क्यों छोड़ कर चली गयी अकेला
तुमने खुद ही मुझे अपना बनाया था।।
तेरे बिना रहने के बारे में
सोच कर ही दिल डर जाता था
आज अकेला हूँ कभी एक पल भी
तेरे बिना ना बिताता था।।
गर्ल अलोन स्टेटस
जब से तुम गए हो तन्हा बैठी रहती हूं
तुझे याद करके हर दम रोती रहती हूं
दिल में बहुत दर्द है तेरे जाने का
अंदर ही रखती हूं किसीसे ना कहती हूं।।
आदत नहीं थी अकेला रहने की
मगर उसके जाने के बाद हो गयी
हँसते मुस्कुराते चेहरे वाली वो लड़की
उसके जाने के बाद कहीं खो गयी।।
मुझमें मैं नहीं रही हूं अब
मुझमें बस उसकी यादें हैं
अकेले बैठ कर याद करती हूं
जो झूठे किए उसने वादे हैं।।
कभी कभी अकेलेपन में
यह तन्हाई मुझे रुला जाती है
हर रात सोने से पहले
तेरी याद आ ही जाती है।।
आंखें बंद होती है तो भी
तेरा ख्याल दिल में रहता है
मैं अकेली नहीं रहती
तेरा प्यार मेरे दिल में रहता है।।
फीलिंग अकेलापन फीलिंग अलोन स्टेटस
कभी महसूस करो मेरी तन्हाई को
और मेरे पास वापस आ जाओ
ज़िंदगी में अपनी बसा लो मुझको
मुझे फिरसे अपना बनाओ।।
अकेलेपन से तंग आकर हम मर जाएं
उससे पहले कोई हमें अपना बनाए।।
हर रोज़ थोड़ा थोड़ा मरता जा रहा हूं
मै अकेले रहकर अब थकता जा रहा हूं
लोग आए जिंदगी में बहुत मगर
आकर वो चले गए
हम जाने वालों की याद में
उनका इंतजार करते रह गए।।
खुशनसीब हैं वो लोग जिनको
चाहने वाले हज़ार हैं
हम इस अकेलेपन से तंग आकर
मरने को बैठे तैयार हैं।।
Feeling गर्ल अलोन स्टेटस
प्यारी सी हँसती खेलती ज़िन्दगी
को कर वो तबाह गया
अकेला छोड़ दिया मुझे,
वो हो बेवफा गया।।
अक्सर एक के बेवफा होने से दूसरा मर जाता है
यादों में उसकी अकेले रहकर ज़िंदगी बिताता है।।
मैंने जिसके लिए महफिलों को ठुकराया था
आखिर में उसने ही मुझे अकेलेपन से मिलाया था।।
मैंने इश्क़ की सारी हद्दे
पार करके तुझे चाहा था
तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया,
भूल कर वो वक़्त जो साथ बिताया था।।
बेवफा लोग धोखा देते हैं और छोड़ जाते हैं
अकेलेपन का तोहफा देकर तोड़ जाते हैं
वादे तो करते हैं उम्र भर साथ निभाने के
मगर सब कुछ भूला कर मुंह मोड़ जाते हैं।।
sad feeling alone अलोन स्टेटस इन हिंदी
मोहब्बत करके मैंने खुद को तेरे नाम किया
तुमने छोड़ दिया अकेला और मुझे बदनाम किया।।
कोई अकेला नहीं होता ज़िन्दगी में
कभी कोई साथ होता है तो कभी किसीकी यादें।।
तेरे आने पर मेरा चेहरा खिल जाता था
आज अकेला हूँ तो यह भी मुरझाया रहता है।।
लड़ झगड़ कर भी तुम मेरा साथ निभाते
काश तुम मेरी ज़िंदगी में इस तरह रह पाते।।
अकेला छोड़ कर वो मुझे चला गया है
अब बस मौत का इंतजार दिल कर रहा है।।
फीलिंग अलोन कोट्स
अक्सर लोग मतलब निकल जाने के बाद
रोता हुआ अलोन छोड़ कर चले जाते हैं।।
मैंने कब कहा था मुझसे दिल
लगाओ और अपना बनाओ,
प्यार तुमने किया था मैंने नहीं
इसलिए मुझे छोड़ दूर चले जाओ।।
आजकल लोग मोहब्बत भी
पैसा देख कर करते हैं
एक से मतलब निकल जाने
के बाद दूसरे पर मरते हैं।।
अकेले रहने की आदत डाल ली हमने
अब किसी खास की तलाश नहीं रही।।
दर्द होता है कुछ दिन
फिर आदत पड़ जाती है
धोखा खाकर अकेले रहने में
थोड़ी मुश्किल तो आती है।।
सैड अलोन कोट्स
अकेले बैठ किसीको याद करते हैं
बीते लम्हों को याद करके मरते हैं
दर्द जो मिले हमें तेरे हाथों से
उन दर्दों से आज भी तड़पते हैं।।
अलोन होकर भी खुश रहना पड़ता है
लोगों के सामने मुस्कुराना पड़ता है
जब अपनों से ही धोखे खाए हों तो
अपने दर्द को छुपाना पड़ता है।।
जिंदगी मिली है जीने को
इसे तन्हाई में रहकर ना बर्बाद करो
जो चले गए छोड़कर भुला दो उन्हें
बार बार ना किसीको याद करो।।
बिताते हैं जाग कर पूरी रात
रोते हैं हम तुझे कर याद
कर गई हो हमें तुम अलोन
अब रहते हैं हर पल मौन।।
जीने की आरजू ही मर गई तब से
तू मुझे अकेला छोड़ कर चली गई जब से।।
अलोन कोट्स