10 आज मन उदास है शायरी | New Udasi shayari
kआप इस शायरी पर पहुँचे हैं तो जरूर आप भी उदास होंगे और अपने मन की उदासी को किसी के साथ साँझा करना चाहते होंगे, जो आप इस शायरी के ज़रिए कर सकते हो। ज़िंदगी में अक्सर दुख तकलीफ आते रहते हैं और हमारा मन बहुत ज्यादा उदास हो जाता है।
और अपने मन की उदासी किसी को बताने से मन हल्का हो जाता है लेकिन किसी को हम सीधे सीधे नहीं बता सकते तो इस लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं आज मन उदास है शायरी जिससे आप अपनी उदासी को किसी के साथ साँझा कर सकते हो।
आज मन उदास है शायरी
इस दिल को आज फिर उसकी तलाश है उसकी याद में आज मन उदास है…
इन आँखों को एक चेहरे की तलाश है इस भीड़ भरी दुनियां में दिल उसके लिए उदास है
मेरा दिल मुझसे रूठा रहता है हर वक़्त उस बेवफा से मिलने की बात कहता है मैंने ही लगाई थी इस दिल को आदत उसकी अब यह उसको देखने के लिए उदास रहता है
आज उसके लिए कोई और खास हो गया इतनी सी बात से मेरा मन उदास हो गया
आज मैं खुद को खोकर तलाश रहा हूँ वो हमें देखते तक नही जिनकी खुशी में खुश और जिसके गम में उदास रहा हूँ
मैं बैठा बैठा खो जाता हूँ जब भी आती है उसकी याद तो महफिलों में भी उदास हो जाता हूँ
उदास मन शायरी Hindi
चेहरे पर खुशी को लाना पड़ता है खुश हूँ मैं यह लोगों को दिखाना पड़ता है मन की उदासी को अंदर ही दबा लेता हूँ अपनों के सामने हर वक़्त मुस्कुराना पड़ता है
वक़्त निकलता जा रहा है और दूर तक कुछ नज़र नहीं आ रहा है उसे पाने की कोशिश में दिल खुद को बर्बाद करता जा रहा है
मन उदास सा रहने लगा है मर जाने को दिल कहने लगा है जो कहता था हम तुम्हारे हैं वो आजकल धोखा देने लगा है
लबों पर फिर जागी प्यास है उससे मिलेंगे यह आस है काफी दिनों से नहीं देखा उसे इसलिए आज मन उदास है
दोस्तों यदि आपका भी किसी बात से आज मन उदास है और आपके पास कोई ऐसा इंसान नहीं है जिससे आप साँझा कर सकें तो आप कमेंट करके हमसे साँझा कर सकते हो।
Read More: