Hindi Shayari

205+ आशिकी शायरी | Best Aashiqui Shayari & Status (2022)

आज के समय मे प्यार मोहब्बत और आशिकी के बारे में भला कौन नहीं जानता सबको पता है कि प्यार और आशिकी क्या होते हैं। जीवन मे लगभग हर कोई एक बार मोहब्बत ज़रूर करता है वो चाहे फिर एक तरफा ही आशिकी क्यों ना हो।

ऐसे ही आशिकों की आशिकी के लिए हम लेकर आये हैं Aashiqui Shayari जिसमें आपके साथ Aashiqui 2 Shayari, Best Aashiqui Shayari, New Aashiqui Shayari, Love Aashiqui Shayari, Tu Meri Aashiqui Shayari और Aashiqui status शेयर किए जाएंगे।

 

aashiqui behuda na lage shayari
aashiqui behuda na lage shayari

सब्र करो इतना के आशिकी

भी बेहूदा न लगे

खुदा मेहबूब न लगे और

मेहबूब खुदा न लगे !!

janta hu uske bina jee nahi paunga
janta hu uske bina jee nahi paunga

जानता हूँ उसके

बिना जी नही पाऊंगा

उसका भी यही हाल है

मगर किसी और के लिए

Super Hit Love Shayari

Aashiqui Shayari

aashiqui aur shayari
aashiqui aur shayari

जन्नत-ए-इश्क मैं हर बात

अजीब होती है

किसी को आशिकी तो किसी को

शायरी नसीब होती है

sad aashiqui shayari
sad aashiqui shayari

मैने ईश्क करने का मिजाज बदल दिया है

अब तो बस तन्हाईयों से आशिकी करते हैं !!

aashiqui par shayari
aashiqui par shayari

दिसंबर की सर्दी है तेरी आशिकी जैसी

याद भी करूँ तो पूरा बदन कांपता है !!

new ashiqui shayri
new ashiqui shayri

आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं

मुड़ कर देखा तो इश्क़ माना जाएगा !!

 

Aashiqui Shayari In Hindi

aashiqui sayari
aashiqui sayari

हाँ है, तो मुस्कुरा दो

ना है तो नज़र फेर लो

यूँ शरमा के आँखें झुकाने

से उलझनें बढ़ रही हैं

love aashiqui shayari
love aashiqui shayari

क्यों करते नहीं तुम इश्क़ के बदले इश्क़

मैं करता हूँ सच में तुमसे बेशुमार इश्क़

Aashiqui shayari hindi
Aashiqui shayari hindi

आशिकी को मेरी तुम

पागलपन बता कर टाल देते हो

मेरी मोहब्बत को कुछ

इस तरह से मज़ाक में उड़ा देते हो

aashiqui shayari image
aashiqui shayari image

इस आशिक की आशिकी पर शक ना करो

शक है तो हमपर अपना इतना हक ना करो

50+ New Love Sayari (शायरी)

Yeh Hai Aashiqui Shayari

आशिकी शायरी इन हिंदी
आशिकी शायरी इन हिंदी

मैं दिल को तेरे कदमों

में रख सर झुकाता हूँ

यह है आशिकी जो मैं

तुझे दिखाना चाहता हूँ

New aashiqui shayari
New aashiqui shayari

तेरी मेरी मोहब्बत का

सिलसिला खत्म ना हो पाए

खुदा ऐसा कुछ करे

के तू मुझसे कभी दूर ना जाए

Aashiqui shayari images
Aashiqui shayari images

यह आशिकी है जो हमारी तुम जान जाओ

हम करते हैं सच्चा प्रेम तुम यह मान जाओ

Aashiqui shayri in hindi
Aashiqui shayri in hindi

यह है आशिकी दिल में मेरे देख लो

मोहब्बत करो और इश्क की आग सेक लो

 

Aashiqui 2 Shayari

aashiqui 2 shayari love
aashiqui 2 shayari love

मैं आईने में अपना चहरा

भूल सकता हूँ

तुम्हारा कभी नहीं

तुम्हारे इश्क़ से बनी हूँ मैं

पहले ज़िंदा थी

अब जी रही हूँ मैं

aashiqui 2 ki shayari
aashiqui 2 ki shayari

मैं मरने के लिए नहीं पीता

पीने के लिए मरता हूँ

यह आदत अब नहीं जाने वाली है

यह तो वो बीवी है जो साथ रह कर

सताएगी और तलाक भी नहीं देगी

10+ Best Dilwale Shayari

Aashiqui 2 Shayari Images

 

दुनियाँ के सबसे मशहूर और बेहतरीन

कलाकार वो लोग होते हैं

जिनकी अपनी एक अदा होती है

वो अदा जो किसी की

नकल करने से नहीं आती

aashiqui 2 shayari photo
aashiqui 2 shayari photo

अक्सर चराग वही बुझाते हैं

जो पहले उससे रोशनी करते हैं

स्टार तो वही बन सकता है

जिसकी आवाज़ सुनकर

जिसके गीत सुनकर

दिल कहे सीटी मार

aashiqui 2 status image
aashiqui 2 status image

जिन्हें कुछ नहीं

चाहिए होता है ना

वो अपना काम बहुत

ज़िम्मेदारी से करते हैं

 

अपनी कामयाबी को इतना छोटा मत समझो

सिर्फ नसीब वालों को नसीब होती है यह

 

Shayari Aashiqui

emotional aashiqui shayari
emotional aashiqui shayari

आशिकी में जिसकी हम

रात भर ना सोते हैं

सुना है वो हर रात किसीका

तकिया बने होते हैं

आशिक हूँ आशिकी जनता हूँ

क़ातिल नहीं हूं मैं दिलों का

यह बेवफाई टाइमपास का इश्क़

नहीं होगा जब दिल होगा मिलूंगा

Funny aashiqui shayari
Funny aashiqui shayari

कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से,

अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म

Aashiq shayari in hindi
Aashiq shayari in hindi

नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,

की तेरी आशिकी के लिए बागी हो जाऊं,

मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,

मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

35+ इश्क, प्यार, मोहब्बत का नशा शायरी 

Shayari On Aashiqui

Latest aashiqui shayari
Latest aashiqui shayari

वो जिस दिन करेगा याद मेरी आशिकी को

रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर

Best aashiqui shayari
Best aashiqui shayari

दिल में छुपा रखी है मोहब्बत

तुम्हारी ख़जाने की तरह

बताते नहीं किसी को भी कि

कहीं शोर ना मच जाए

aashiqui chhod di shayari
aashiqui chhod di shayari

वादो से बंधी जंजीर थी

जो तोड दी मैँने

अब से जल्दी सोया करेंगे

आशिकी छोड दी मैँने

maine seekh li aashiqui
maine seekh li aashiqui

तुम ही मेरी ज़िंदगी और शान हो

तुझे देख मैंने सीख ली आशिकी

जिसने मुझे इश्क़ सिखाया

तुम एकलौती ऐसी मेरी जान हो

 

आशिकी शायरी

I love you aashiqui shayari
I love you aashiqui shayari

तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी

मुलाकात नहीं करेंगे अब जब तक

i love you नहीं बोलोगी हम भी

बात नहीं करेंगे

garib se aashiqui
garib se aashiqui

अगर आशिकी हो तो गरीब से हो

तोहफे न सही धोके तो नहीं मिलेंगे

meri aashiqui ho tum shayari
meri aashiqui ho tum shayari

मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम

मेरी पहली और आखरी आशिकी हो तुम

aashiqui kitni gehri shayari
aashiqui kitni gehri shayari

इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता

चलता है आशिकी कितनी गहरी है।

40+ Best Jhumka shayari in hindi

आशिकी शायरी हिंदी

ek tarfa aashiqui par shayari
ek tarfa aashiqui par shayari

इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,

इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,

है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,

जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

meri aashiqui ko jis din jan jaoge
meri aashiqui ko jis din jan jaoge

मेरी आशिकी को जिस दिन जनाब देखोगे

होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे

नूर पर एक अफताब देखोगे,रात तो

रात दिन में भी ख्वाब देखोगे

meri aashiqui shayari
meri aashiqui shayari

ए ख़ुदा तू मेरी आशिकी को दूरियों में बिखेर दे

न मैं उन्हें पाने की दुआ करूँ न वो खाव्हिशें रखें।

pagalpan aashiqui shayari
pagalpan aashiqui shayari

मेरी आशिकी को लोग पागलपन बताते हैं

मैं तेरे साथ जब चलता हूँ तो लोग जल जाते हैं 

 

आशिकी ढूंढ ही नहीं जाती हो जाती है शायरी

aashiqui dhundhi nahi jati ho jati hai
aashiqui dhundhi nahi jati ho jati hai

मासूम चेहरों को देख अक्सर धड़कने खो जाती है

आशिकी ढूंढ ही नहीं जाती बस हो जाती है।।

aashiqui ki nahi thi shayari
aashiqui ki nahi thi shayari

आशिकी की नहीं थी हमने

यह तो खुद ही हो गयी

पता ही नहीं चला कब

मैं उसके ख्वाबों में खो गयी

aashiqui ki nahi jati shayari
aashiqui ki nahi jati shayari

कुछ बातें दिल को बिन बात के भटकाती हैं

आशिकी की नहीं जाती खुद ही हो जाती है

teri aashiqui shayari
teri aashiqui shayari

आशिकी तेरी मुझे यूँ ही मिल गयी

जब तू आयी सामने तो आंखें खिल गयी

ढूंढा बहुत हमने इश्क़ को मगर पता नहीं

चला तुम कब ले हमारा दिल गयी

तकदीर पर शायरी | Best Taqdeer Shayari 2022

आशिकी पर शायरी

pagal aashiqui shayari
pagal aashiqui shayari

मेरा खास नहीं नाम था

मैं शख्स था गुमनाम सा

तेरी आशिकी में डूबा तो

फिर हो गया बदनाम सा

deewana aashiqui shayari
deewana aashiqui shayari

तेरी दीवानगी में डूबा इस तरह

के पागल आशिक हो गया

तेरी आशिकी में अपनों की

भावनाओं का क़ातिल हो गया

aashiqui me doob jana shayari
aashiqui me doob jana shayari

छुप छुप कर उसे देखना और

बात करने से डर जाना

इसी को ही कहते हैं किसी की

आशिकी में डूब जाना

kisi ki aashiqui mein
kisi ki aashiqui mein

जब तुम किसी की आशिकी में

हद्द से ज्यादा डूब जाओगे

जब तुम उसे खुद से ज्यादा चाहोगे

तब तुम पागल आशिक कहलाओगे

 

Aashiqui 2 status

aashiqui 2 status photo
aashiqui 2 status photo

दिल को ज़ुबान आंखों को सपने मिल गए

आशिकी में ज़िंदगी को मायने मिल गए

यह ज़िंदगी चल तो रही थी

मगर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया

aashiqui 2 status shayari
aashiqui 2 status shayari

मेरे बुरे वक्त में तुम थे मेरे साथ

अब अगर अच्छे वक़्त में तुम नहीं

तो यह वक़्त भी मुझे नहीं चाहिए

शौहरत, नाम, कामयाबी, पैसा, इज़्ज़त

उसी को मिलनी चाहिए 

जिसे उसकी कदर हो

रोटी उसी को मिलनी चाहिए

जिसे उसकी भूख हो

50+ New Murshad Shayari Status In Hindi

Aashiqui status

aashiqui ki gehrai
aashiqui ki gehrai

आशिकी की गहराईयों में खूबसूरत क्या है

एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है

adhura ishq aashiqui shayari
adhura ishq aashiqui shayari

मुक़म्मल ना सही अधूरा ही रहने दो

ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं

teri aashiqui ka suroor
teri aashiqui ka suroor

अच्छा सुनो तुम अपना

जरा ध्यान रखना

अभी मौसम बीमारी का भी हैं

और आशिकी का भी!

tujhse aashiqui shayari status
tujhse aashiqui shayari status

तुझसे आशिकी कर

तेरे गुलाम हो जाते हैं

तुम बोली लगाओ हमारी

हम नीलाम हो जाते हैं

 

Tu Hi Hai Aashiqui Status

shiddat se aashiqui shayari
shiddat se aashiqui shayari

आशिकी इतनी शिद्दत से करो कि

वह धोखा देकर भी सोचे कि

वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ?

sharab se aashiqui shayari
sharab se aashiqui shayari

शराब तो यूँ ही बदनाम है।

हमने तो आशिकी के नशे में,

लोगों को मरते हुए देखा है।

teri meri aashiqui shayari
teri meri aashiqui shayari

तेरे खामोश लबो पर भी

आशिकी गुन गुनाती है,

तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस

यही आवाज़ आती है।

 

Meri Aashiqui Status

aashiki shayari
aashiki shayari

आशिकी में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है,

वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है !

khat aashiqui shayari
khat aashiqui shayari

राख से भी आएगी खुशबू इश्क़ की

मेरे खत तुम सरे आम जलाया ना करो !

aashiqui mein ehsaan
aashiqui mein ehsaan

चलते तो हैं वो साथ मेरे

पर अदाज देखिए जैसे की इश्क

करके वो एहसान कर रहें है

यह जो आशिकी तुमसे मैं करने लगा हूँ

तेरे कहने पर मैं जो बदलने लगा हूँ

मुझे तुम ऐसे ही अब संभाल लेना

दूर गयी तो समझना में मरने लगा हूँ

बिंदिया/ बिंदी पर शायरी 

Yeh Hai Aashiqui Status

ishq dono ko tha shayari
ishq dono ko tha shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,

जितना है इधर , उधर भी होगा

sachi mohabbat aashiqui shayari
sachi mohabbat aashiqui shayari

किसने कहा मोहब्बत सच हो तो

मुकम्मल जरूर होती है

आशिकी तो हमने भी

पूरे दिल से किया था।

आशिकी में गुलाब का फूल,

आप जरा इसे करलो कबूल,

वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,

अगर आप मिल जाओ तो

सारे गम जाऊंगा मैं भूल

 

Aashiqui Quotes

dil aashiqui shayari
dil aashiqui shayari

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,

क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,

न जाने कितना नशा है तेरी आशिकी में,

अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।

मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो

मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो

हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ

अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो

तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना

मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे

तुम नहीं तो तुम्हारी यादें ही सही

अपना हमसफ़र बना लेंगे

75+ Saree Shayari: साड़ी पर शायरी

Aashiqui Quotes In Hindi   

tumhari aashiqui shayari
tumhari aashiqui shayari

तुम्हारी आशिकी को

दिल पे सजाये बैठे हैं

पर अपना दिल तोड़ने की

इजाज़त कभी नहीं देंगे

वो पिला कर जाम होंठो से

अपनी आशिकी का,

अब कहते हैं नशे की

आदत अच्छी नहीं होती।

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,

ये वो जुल्म है जिसे लोग आशिकी कहते हैं।

 

Last words on Aashiqui shayari

 

दोस्तों यदि आपने भी किसी से मोहब्बत की है या फिर आशिकी करते हैं, तो आप इस आशिकी शायरी को उसके साथ ज़रूर शेयर करें जिससे आप इश्क़ करते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह Aashiqui status Shayari पसंद आये होंगे। ऐसी ही अन्य शायरी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।

Related Articles

Back to top button