Best 20+ Khuda Aur Mohabbat Shayari | Status & Quotes
दोस्तों आज हम इस Khuda aur Mohabbat Shayari ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Khuda aur Mohabbat Pakistani Drama Dialogues के साथ कुछ अन्य शायरों द्वारा बोली शायरी शेयर कर रहे हैं। इसका पाकिस्तानी सीरियल का पहला season 2011 में लोगों के सामने Geo Entertainment द्वारा release किया गया था।
इसके बाद यह सिरीज़ इतनी famous हुई कि Khuda Aur Mohabbat Season 2 को 2016 में और Khuda Aur Mohabbat Season 3 को 2021 में रिलीस किया गया, आज इस सीरीज़ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के लोगों द्वारा भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें बोले गए डायलॉग और शायरी को लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया।
khuda aur mohabbat के तीनों season को आप youtube पर Geo Entertainment के Har Pal Geo के ऑफिसियल चैनल पर देख सकते हो। यदि आपने अभी तक इसको नहीं देखा तो जरूर देखें यह आपको बेहद पसंद आएगा।
तो दोस्तों हम इस पोस्ट में Khuda Aur Mohabbat में बोले डायलॉग और कुछ अन्य शायरी को आपके साथ Hindi or urdu भाषा मे शेयर कर रहे हैं, जिसमें Khuda Aur Mohabbat Shayari In Hindi, Khuda Aur Mohabbat Poetry In Hindi, Khuda Aur Mohabbat Quotes, Khuda Aur Mohabbat Shayari In Urdu and khuda aur mohabbat dialogues आपको देखने के लिए मिलेंगे।
20+ Parizaad Shayari in Hindi & Urdu | Parizad poetry & quotes (2022)
Khuda Aur Mohabbat Shayari
आशिक़ सौदागरी और मजबूरी के दायरे से निकल कर इश्क़ करता है तो इश्क़ आशिक़ को खुद सलामी देने आता है।।
Aashiq Saudagari Aur Majboori
Ke Dayre Se Nikal Kar Ishq Karta Hai
Toh Ishq Aashiq Ko Khud
Salaami Dene Aata Hai…
इस जहां में हमारा मेल मुमकिन नहीं लेकिन उस जहां में मैं सिर्फ तुम्हारा साथ मांगूंगी अपने मालिक से।।
Is jahaan mein hamara mel
Mumkin nahi lekin
Us jahaan me main sirf tumhara
Saath mangungi apne maalik se…
जिनकी नज़र चाँद पर होती है उनके नसीब में अक़्सर रात की स्याही होती है।।
Jinki nazar chand par hoti hai
Unke naseeb mein aksar
Raat ki siyahi hoti hai…
मोहब्बत इंसान को भिखारी बना देती है यह बादशाह-ए-सल्तनत तो कुछ गिने चुने लोगों के हिस्से में आती है।।
Mohabbat insaan ko
Bhikhari bana deti hai
Yeh badshah ae saltanat toh
Kuch gine chune logon ke hisse mein aati hai…
मेहबूब औरों पे मेहरबान और आशिक़ पे सितमगर होती है।।
Mehboob auron pe meherbaan aur
Aashiq pe sitamgar hoti hai…
मुझसे दो लोगों ने मोहब्बत की है एक वो जिसकी मैं हो ना सकी और दूसरा जो मेरा ना रह सका।।
Mujhse do logo ne mohabbat ki hai
Ek woh jiski main jo na saki
Aur dusra jo mera na reh saka…
असी नाज़ुक दिल दे लोग हां साडा दिल ना यार दुखाया कर ना झूठे वादे करया कर ना झूठियां कसमां खाया कर तेनु किन्नी वारी आखेया ए मेनू वल वल ना आज़माया कर तेरी याद दे विच मैं मर जासां मेनू ऐना याद ना आया कर।।
Aasi nazuk dil de log haa
Saada dil na yaar dukhaya kar
Na jhuthe waade kareya kar
Na jhuthiyan kasma khaya kar
Tenu kinni vaari akheya ae
Menu wal wal na azmaya kar
Teri yaad de vich main mar jaasa
Menu aina yaad na aaya kar…
तुझसे लड़कर तुझे ही पाने का नहीं है दम इसलिए ख़ुदा से दुआ में तुझे मांगते हैं हम ।।
Tujhse ladkar tujhe hi
paane ka nahi hai dam
Isliye khuda se dua mein
Tujhe mangte hain hum…
उस खुदा के आगे दुआ में हमने हर बार तुम्हें मांगा है तुझे पाने के लिए अपने सारे ख्वाबों को सूली पर टांगा है।।
Us khuda ke aage dua mein
Humne har baar tumhe manga hai
Tujhe paane ke liye apne saare
Khawabon ko sooli par taanga hai…
khuda aur mohabbat ki shayari
Khuda Aur Mohabbat Ke Photo Shayari Wale
अपना दिल उसके कदमों में धर के तो देखो खुदा से मोहब्बत करके तो देखो कभी ना मिलेगा गम इस इश्क़ में एक बार उस खुदा के बनकर तो देखो।।
ख़ुदा से मांगोगे सच्चे दिल से तो हर एक चीज़ को पा लोगे मोहब्बत की कमी ना रहेगी ज़िन्दगी में जब उस खुदा को यार बना लोगे।।
मोहब्बत में हमने पहले खुद को और फिर खुदा को भुलाया इसलिए शायद बिछड़ गए हम खुदा की जगह हमने तुझे रब्ब बनाया।।
इतना नाम खुदा का लेते तो शायद वो भी मिल जाता हमें जितना याद हमने तुझे किया है।।
इश्क़ में जब कोई हद्द से ज्यादा खो जाता है तो उसका मेहबूब ही उसके लिए खुदा हो जाता है।।
Khuda Aur Mohabbat Status
खुदा से पहले यार को हम सजदा करने लगे थे खुदा को भुला कर हम तुझपर ज्यादा मरने लगे थे।।
नाम लेकर खुदा का दिन की शुरुआत करते हैं नहीं किया किसीसे इश्क़ हम खुदा से मोहब्बत करते हैं।।
खुदा को याद कर हर वक़्त उसके आगे सर झुकाते हैं हम तुझे पाने के लिए उसके आगे हर रोज़ हाथ फैलाते हैं।।
मांगने से मिलता अगर सच्चा प्यार तो हम मांगने की सारी हद्दे पार कर देते तुझे देते हम थोड़ा कम वक्त पूरा दिन खुदा के नाम कर देते।।
सोने से पहले ओर उठने के बाद तेरा ही ख्याल दिल में रहता है खुदा भी कहने लगा अब तो मोहब्बत मुझसे मांगता है दिल में तो तेरे हर वक़्त वो रहता है।।
Khuda Aur Mohabbat Images With Quotes
कुछ रिश्ते जन्म से होते हैं कुछ को खुदा यहां बनाता है जिन्हें हम जानते तक नहीं खुदा उनसे हमें मिलाता है।।
अचानक से एक लड़की हमारी ज़िंदगी में चली आयी है शायद खुदा ने ही हमारी यह खूबसूरत जोड़ी बनाई है।।
मोहब्बत करनी है तो खुदा से करो कभी इस मोहब्बत में धोखा नहीं खाओगे इंसानों में ढूंढते फिर रहे हो वफ़ा तुम यहाँ तो हर रोज़ तुम टूटते जाओगे।।
चाह कर भी हम एक नहीं हो सकते शायद खुदा ने हमारा इतना ही साथ लिखा था।।
खुदा ने मोहब्बत का यह खूबसूरत रिश्ता बनाया शुक्रगुजार हैं हम खुदा के जिसने हमें तुझसे मिलाया।।
अल्लाह की मेहरबानी से हम मिल जाएंगे अपने रिश्ते को हम बहुत आगे लेकर जाएंगे।।