दोस्तों यदि आप लव शायरी की और सैड शायरी की तलाश में हो तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हो क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए Love Sayari और Sad Sayari (शायरी) लेकर आये हैं।
इसके साथ आपको इस पोस्ट में Love sayari Images भी मिल जाएंगी जिसे आप save करके शेयर कर सकते हो।
Love Sayari (शायरी) – लव शायरी इन हिंदी

बिन तुम्हारे तो सिर्फ साँसें चलती है
ज़िंदगी तो वो होती है जिसमें तुम साथ होते हो
Two Line love Sayari

गलतफहमियों में टूट गए रिश्ते वरना वादे तो अगले जन्म के भी थे

इन आँखों को जब तेरे हुस्न का दिदार हो गया तुझे देखते ही तुमसे प्यार हो गया बहुत डरते थे किसी अनजान से बात करने से लेकिन तुम सामने आए तो इज़हार हो गया
Sayari of love

दिल में प्यार के फूल खिलखिलाए थे जब आप हमारी नज़रों के सामने आए थे दिल उदास था पर चेहरे पे मुस्कान आ गयी जब आप हमें देख कर मुस्कुराए थे
मेरे सपनों में तुम हर रात आने लगी थी मुझे रातों को तुम जगाने लगी थी तेरे प्यार का ऐसा असर हुआ इस दिल पर हर किसी में तेरी सूरत नज़र आने लगी थी
True shayri

तू जिस गली मोहले से गुज़रेगी वहाँ फूल बिछा देंगे तू बोल कर तो देख एक बार हमें हम तेरे लिए बड़ा सा महल बना देंगे
Shayari on true love

प्यार जो हमसे करते हो तो इज़हार भी तुम किया करो जब हम देखें तुम्हारी तरफ तो नज़रें ना फेर लिया करो

मेरा दिल करता है हमेशा यह कि तुझे बाहों में लेकर प्यार करूँ चल यह ही बता दो मेरी जाना और कितने दिन तेरा इंतेज़ार करूँ
Pyar ka Sayari

हमारी जिंदगी में तुम खास हो गए जब से इस दिल के तुम पास हो गए ज़िंदा रहने के लिए ज़रूरी होती हैं सांसें तुम वैसी ही एक साँस हो गए

तेरे साथ बीता हर पल खास होता है एक अलग सा एहसास होता है प्यार के फूल खिले रहते हैं दिल में जब तू मेरे पास होता है
Love Sayari in hindi
मेरी खामोशी को भी समझे वो मुझे ऐसा प्यार चाहिए अब मुझे ज़िंदगी में साफ दिल वाला एक यार चाहिए
तेरी आँखों मे देखते हुए हम मुस्कुरा बैठे तेरे हाथों में हम अपना दिल थमा बैठे
Sayari On Love
तेरी नज़रों से नज़रें मिली तो मदहोशी सी छाने लगी तेरे बदन की खुशबू हमें तेरी ओर खींच ले जाने लगी
पीकर तेरी आँखों से तुझमें खोने को जी चाहता है गैरों को छोड़, एक अब तेरा होने को जी चाहता है
देखने मे तो बहुत से लाजवाब लोग मिल जाएंगे मगर पाक इश्क़, सच्चे दिल वाले ही कर पाएंगे
Pyar ki sayri
हाल क्या है मेरे दिल का इसे महसूस कर लो बिन सोचे समझे तुम मुझे अपनी बाहों में भर लो
इश्क़ है तुमसे मगर डरते हैं इसलिए बता नहीं सकते तेरे अलावा हम किसी ओर को कभी चाह नहीं सकते
आँखें तेरी खूबसूरत सी इनमें मैं खो गया हूँ तेरी खूबसूरती देख मैं तेरा हो गया हूँ
Love sayari in hindi
प्यार के बदले प्यार मुझे तुम दोगे ना तुम मेरे दिल की रानी बन रहोगे ना
इश्क़ जो तुमसे होने लगा था मैं दिन के उजालों में भी खोने लगा था पता नहीं क्या जादू किया तूने मैं धीरे धीरे तेरा होने लगा था
Recommend Posts:
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
110+ Best Two Line Love Shayari
Romantic Sayari (शायरी) | Images
Husn ka jaal love sayari

मेरी नज़रों से तुम नज़रें मिला रही थी मेरे सीने से तुम दिल को चुरा रही थी दूर खड़ी हुस्न का जाल बिछा कर मुझे तुम अपना दीवाना बना रही थी

मुझे पसंद आ गयी हो तुम मेरा इज़हार-ए-इश्क़ ना ठुकरा देना हाँ ज्यादा नहीं जानता प्यार मोहब्बत मगर मैं सीख लूँगा तुम सीखा देना
Shayri on love

तेरे पीछे यह दिल पागल और दीवाना है तेरे पास आने को ढूंढना पड़ता बहाना है अब दूर रहना मुश्किल है तुमसे इसलिए तेरे घर के सामने घर बनाना है

मेरे पास पैसा गाड़ी नहीं लेकिन प्यार की कमी तुम्हें आने नहीं दूंगा बस तू साथ देना मेरा हर हाल में तेरे चेहरे पर उदासी छाने नहीं दूंगा
Sayari For Love

मेरे दिल की गलियों में तुम घर बना लो अपनी दुनिया तुम मेरे दिल में बसा लो खाली खाली सा पड़ा है मेरा यह दिल इसमें तुम अपने प्यार के फूल लगा लो

तुम प्यार में मेरे पागल हो जाओगे सब भूल कर मेरे प्यार में खो जाओगे एक बार मेरे प्यार को स्वीकार कर लो मुझे फिर तुम कभी छोड़ ना पाओगे
Love sayari

इस नफरतों के दौर में प्यार की तलाश है कोई मिल जाये चाहने वाली बस यही आस है

दिल मिलने को तुमसे कब से बेकरार है आज तुमसे हमने किया प्यार का इज़हार है अब खत्म करो दूरियां हमारे बीच की इस दिन के लिए बहुत किया इंतेज़ार है
love sayari in hindi

अपने हुस्न के तीर चलाए जा रही हो दूर खड़ी इस दिल को तड़पाये जा रही हो
इन होंठो को ज़रा कम सजाया करो लपिस्टिक थोड़ी कम लगाया करो इन होंठो को देख तड़प उठता है दिल ऐसे सवर कर सामने ना आया करो
लिपट जाओ मेरी बाहों में आकर सनम आज बहुत खुश हूँ तुम्हें पा कर सनम
तेरे होंठों पर होंठ रखकर तेरी लिपस्टिक को उतार दूँ कभी मौका मिले तेरे पास आने का तो तुम्हें प्यार दूँ
तुम कहते हो तुम्हें हमसे प्यार है बेशुमार तो होंठों पर होंठ रखकर करना होगा इज़हार
Romantic love sayari
जिस्म की नहीं चाहत तेरी रूह में उतर जाना है सिर्फ तेरी बातों में नहीं तेरे दिल मे भी उतर जाना है
मैं बनूँगा गर राजा तो तुम मेरी रानी हो जाना मेरी ज़िंदगी की तुम भी एक कहानी हो जाना
लफ़्ज़ों से तेरे प्यार की झलक को देख रहा हूँ मैं तेरे इश्क़ की आग को तेरे साथ बैठ सेक रहा हूँ मैं
Sayari on romance
तेरे गोरे गालों को चूम लेना चाहता हूँ अपने इश्क़ में तुम्हें बहका देना चाहता हूँ
अपनी दिल को मैं तुम पर हार देता अपना सबकुछ तुम पर वार देता
तेरे महकते बदन की खुशबू को मैं अपने दिल में छुपा लूँ कोई देख भी ना सके तुम्हें इस कदर अपनी बाहों में दबा लूँ
Romantic sayari image
तेरी ज़ुल्फ़ों को लहराते देख हवा में मेरी आँखों को सुकूँ मिला जब चाहत हुई तुझे पाने की तो ज़िंदगी में आगे बढ़ने का जुनून मिला
Recommend Posts:
Sad Sayari (शायरी) | सैड शायरी इन हिंदी
Sad sayari

धीरे धीरे हमे कम बातें बताने लगी हो वो प्यार भरी बातें अब किसे सुनाने लगी हो तेरा बदलता मिज़ाज बताता है की अब तुम मुझसे दूर जाने लगी हो

रो रो कर दिल का दर्द भुला देंगे लिख कर शायरी दिल से तुझे मिटा देंगे इतना दर्द लिखेंगे शायरी में पढ़ने वालों को भी रुला देंगे
Dard bhari sayari

हम भुलाना चाहे पर तु और याद आये हम सो जाना चाहे पर तेरे सपने जगाये हम खुश रहना चाहे पर तेरी यादें सताये तेरे वो झूठे वादे आज भी बहुत याद आये
तू छोड़ गई हमे यह बात जमी नही तू धोखेबाज है फिर भी आँखों मे नमी नही कोई हमारी ही रही होगी गलती तुझ में तो किसी बात की कमी नही
Broken heart shayri

मोहब्बत में नाकाम होकर तड़पे हैं हम हर वक्त तेरे नाम होकर तड़पे है इतने बुरे तरीके से छोड़ा तुमने की पूरी दुनिया में बदनाम होकर तड़पे हैं [/su_box] जख्म बहुत गहरा है जल्दी भरेगा नही पता है उस बेवफा को हमसे फर्क पड़ेगा नही अरे हम कैसे अपना ले किसी और को यह दिल किसी और पे मरेगा नही
Beautiful Sayari

अब वो दर्द जुदाई सहने लगा हूँ अब में भी तुमसे दूर रहने लगा हूँ मै खुद को तुझ जैसा बना चुका हूँ अब में भी लोगों को धोखा देने लगा हूँ

चांदनी रात में बैठ कर जाम पीते हैं तू ना सही तेरी यादों के साथ जीते हैं दिल टूटा है बिचारा बुरी तरह से इस लिए दारू पी कर जख्म सीते है
Sadness Sayari

शायद इतना दर्द देकर मौत भी ना तड़पाये जितना तेरी यादें तड़पाती हैं मर कर जल कर खत्म हो जाऊंगा लेकिन तेरी यादें हर रोज़ जलाती हैं
एक बार आ कर गले से लगा ले सब दर्द भूल जाएगा तू कितनों के पास भी जा कर आ यह दिल तुझे कभी नही ठुकरायेगा
यादों से लड़कर आखिर मर जाती हैं चाहतें उम्र भर यादों में भी कोई साथ नहीं रहता
Sad sayari in hindi
तब तक कोई गम नहीं जब तक तेरा साथ है तुमसे बिछड़ कर तो हर पल यादों में तड़पना है
जिसे शराब बता रहे हो लग रहा वो गिलास है ज़हर का वादे करके मुकर जाना अजीब रिवाज़ है तेरे शहर का
लिपट कर किसी की बाहों में दर्द सुनाना चाहता हूँ मैं रो – रो कर अपने गमों को भुलाना चाहता हूँ
Very sad sayari
मर जाते हैं सब सपने जब इश्क़ में बेवफ़ाई होती है अच्छे नहीं लगते अपने जब ज़िंदगी से किसी की बधाई होती है
हालात ऐसे हैं के कोई समझ नहीं पाता दूर से सब दिलासा देते हैं कोई सीने से नहीं लगाता
दर्द-ए-दिल जो तूने मुझे बार बार दिया है सोचता हूँ के मैंने तुझसे क्यों प्यार किया है
Sad sayari images
होता है ऐसा अक्सर दिल टूटे आशिकों के साथ के फिरसे कोई बेहद चाहने वाला मिल जाता है
दिल के ज़ख्मों को भर दे जो ऐसा कोई मिलता नहीं नया तो मिल जाता है पर पुराना दिल से निकलता नहीं
जबसे हुई बेवफाई मैं रातों को एक पल भी ना सोता हूँ दुख नहीं उसके जाने का फिर भी रोज़ रात को रोता हूँ
Sad sayari
कुछ पुरानी यादें भी दर्द देती हैं सच्ची मोहबतें भी अधूरी रहती हैं
Recommend Posts:
Sad Sayari Images (शायरी)
Alone Sayari

प्यार में अपने तू मुझे फिर से डुबा जा एक बार फिर से लौट कर तू आजा अभी जिंदा हु तड़प रहा हु मैं तू फिर से धोखा देकर मौत की नींद सुला जा

तू जब भी किसी गैर से मिल कर आती थी तू नही पर तेरी यह आँखें बताती थी हम लगाते थे जब अपने सीने से किसी और कि महक तेरे जिस्म से आती थी
sad sayari in hindi

रोग इश्क़ का हमने खुद ही लगाया था तुमने हमे कभी नही चाहा हमने तुम्हे चाहा था अब रोना भी तो हमको ही है क्योंकि किसी बेवफा से जो दिल लगाया था

अब किसी से प्यार कर उसे दिल मे नही बसाते किसी पर विश्वास कर उसे अपना नही बनाते बहुत बड़ा सबक दिया तेरी बेवफाई ने अब किसी की मुस्कान पर हम जान नही लुटाते
sad sayari quotes

इश्क़ तो दिल से होता है लेकिन तु दिमाग लगा कर चलती रही हम दिल से तुझ पर ऐतबार करते थे और तु धोखा देकर गैरों से बातें करती रही [/su_box] रोग इश्क़ का हमने खुद ही लगाया था तुमने नही हमने तुम्हे चाहा था अब रोते हैं रातों को उठ उठ कर एक बेवफा से दिल जो लगाया था
very sad sayari

बेवफाई धोखा पता नहीं वो कहाँ से सीख कर आती थी खुद करती थी गैरों से बातें और मुझे गलत बताती थी

उसे आदत थी मुझे तड़पाने की गैरों के साथ खुश होकर मुझे जलाने की और मै उसकी खुशी के लिए जलता रहा उसकी बेवफाई से भी प्यार करता रहा
pyar ki sayari
कुछ तो रहम कर लेते जाने वाले सात जन्म का वादा कर इस जन्म में ही छोड़ गए
Kuch toh raham kar lete jaane wale Saat janam ka vaada kar us janam mein hi chhod gaya
प्यार कितना तुमसे हुआ है
यह दिल के अलावा कोई नहीं जानता
तुम ही मेरी जान बनोगे जान
यह बात तू क्यों नहीं मानता
Pyar Kitna Tumse Hua Hai
Yeh Dil Ke Alawa Koi Nahi Janta
Tum Hi Meri Jaan Banoge Jaan
Yeh Baat Tu Kyun Nahi Manta
Pyar Sayari
Friends, how did you like this Love Sayari and Sad Sayari , do let us know by commenting ... Thank you
Read More: