Sad Shayari

50+ Alvida Shayari In Hindi | अलविदा शायरी

दोस्तो आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं अलविदा शायरी संग्रह, इस शायरी संग्रह में हम आपके साथ अलविदा से जुड़ी कई शायरियां साँझा करने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह अलविदा शायरी हिंदी ज़रूर पसंद आएगी।

हमारी ज़िंदगी में कई लोग आते हैं और हमारी ज़िंदगी बन जाते हैं पर कुछ लोग बिना किसी मजबूरी के ही अलविदा कह जाते हैं। ऐसे किसी का ज़िंदगी बनकर अलविदा कह जाना और तड़पने के लिए छोड़ जाना बहुत ही दुखद होता है।

वैसे ही कुछ लोग दुनिया को ही अलविदा कह जाते हैं फिर हमारे पास सिर्फ उनकी यादें रह जाती हैं, आज हम ऐसे ही अलविदा कह जाने वालों पर अलविदा शायरी लेकर आये हैं। आप इसके अलावा हमारी चाँद शायरी, पागल शायरी, सीने में दर्द शायरी  यह भी देख सकते हो।

 

Alvida Shayari In Hindi | अलविदा शायरी

woh jate huye alvida kehne lage

आंखों से आँसू बहने लगे

वो जब हमसे दूर रहने लगे

धोखेबाज़ हैं वो यह मालूम हुआ तब

वो जब जाते हुए अलविदा कहने लगे

 

बहुत बातें की उससे मगर

कुछ बातें दिल में दबी रह गयी

हम कर रहे हैं इंतज़ार उसका

मगर वो अलविदा कह गयी

 

कभी कहना ना मुझे अलविदा

तुम होना ना कभी भी जुदा

तेरे दिल से मेरा दिल मिला

कभी अलग ना करे हमें खुदा

 

अलविदा शायरी हिंदी

alvida sunayi deta hai

तेरी ज़ुबान से निकला अलविदा का

वो एक शब्द सुनाई देता है

जब भी तेरी याद आती है

हर तरफ तू ही दिखाई देता है

 

मुझे छोड़ कर तुम यूँ दूर जाया ना करो

अपनी पलकों को यूँ झुकाया ना करो

अब तो हम तेरे अपने ही हैं

हमें देख तुम शरमाया ना करो

 

हमेशा के लिए छोड़ गया और

प्यार के बंधन से खोल कर ना गया

वो चला गया छोड़ कर खामोशी से

जुबान से अलविदा बोल कर ना गया

 

हिन्दी अलविदा शायरी

gamo ki barsat hone lagti hai

गमों की बरसात होने लगती है

जब भी काली रात होने लगती है

उस रात हम सो नहीं पाते

जिस दिन तेरी बात होने लगती है

 

भटकते फिर रहे थे

उसने आकर संभाल लिया

मतलब निकाल फिर वो

अलविदा कह गया

 

अलविदा कहते हैं और फिर लौट आते हैं

वो दूर जाते नहीं बस हमें तड़पाते हैं

 

नज़रें घुमाई और वो जूदा हो गया

फिर ना मिला जबसे अलविदा हो गया

Read Also: 20+ Best Goodbye Shayari In Hindi | गुड बाय शायरी 【2022】

 

Aakhri Alvida Shayari

aakhri alvida shayari
अलविदा शायरी

हमारी आखरी अलविदा कर लो क़बूल

माफ कर देना अगर कुछ हुई हो भूल

 

एक आखरी दफा तुझे देख कर

अलविदा करने आना चाहती हूँ

तुमसे बिछड़ने से पहले मैं

तुम्हें सीने से लगाना चाहती हूँ

 

मिल लेना आखरी बार हमसे

अलविदा कहने आऊंगा

मेरी मंज़िल बहुत दूर है

फिर लौट ना पाऊंगा

 

आखिरी अलविदा शायरी

Alvida shayari photo

ऐसी क्या मजबूरी जो तुम

हमें छोड़ कर जा रहे हो

क्यों हमारी मुलाकात को

आखरी मुलाकात बता रहे हो

 

क्या कसूर था मेरा जो तुम

मुझे तड़पता छोड़ गए

साथ जीने मरने का वादा

करके अलविदा बोल गए

 

आंखों से बहते आंसुओं को तुम रोक लेना

जनाज़े में जा रही

मेरी लाश को खुशी से अलविदा कहना

Read More: 10+ New Sad Nafrat Shayari | नफरत क्या है?

Alvida Sad Heart Touch Shayari

 

mujhe chhod gaya alvida keh kar

मुझे आया एक ख्वाब और

उदास कर छोड़ गया

तुम जा रहे हो मुझसे दूर

यह दिखा कर तोड़ गया

वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे,

दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है

अलविदा कह कर जाना तो कुछ ऐसे जाना

के फिर याद बन मेरे ज़हन में भी ना आना

दुनिया से अलविदा शायरी

duniya se alvida keh jayenge

हम दुनिया से अलविदा कह जाएंगे

आप हमारे बिन अकेले रह जाएंगे

अभी से आदत डाल लो दूर रहने की

वरना बाद में आप बहुत पछताएंगे

बीच सफर में तुम हमसे

अलविदा कह गये,

तुम दुनिया छोड़ चले गए

और हम अकेले रह गए

टूट गए हम आईने की तरह

जब उन्होंने कहा

हमारे बिना रहना सीखो

हम दुनिया से छोड़ जा रहे हैं

 

अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी

आखरी अलविदा शायरी फ़ोटो
आखरी अलविदा शायरी फ़ोटो

साँसें थम रही हैं इस गम के दौर में

अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे किसी जन्म और में

अब मैं इस दर्द और गम के माहौल में

जी नहीं पा रहा हूँ

अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे अब मैं

दुनिया छोड़ जा रहा हूँ

दोस्तों ज़िंदगी का सफर

खत्म होने पे आया है

इसलिए मैंने आप सबको

अलविदा कहने को बुलाया है

 

अलविदा दोस्त शायरी हिंदी

aaj alvida bol chala hai

दोस्त हमारा जो पक्का था

वो दोस्ती तोड़ चला है

देखो तो साथ रहने वाला

आज अलविदा बोल चला है

अलविदा दोस्त चाहे तुम्हें में बोल चला हूँ

पर दिल अपना तेरे पास ही छोड़ चला हूँ 

दोस्त मैं तुमसे अलविदा कहने आया हूँ

जा रहा हूँ अकेला ही मंज़िल की तरफ

तुमसे जाने की इजाज़त लेने आया हूँ

Read More: 20+ Good bye Broken Friendship Shayari In Hindi【 2022】

अलविदा मौत शायरी

alvida main jaa raha hu

खत्म हो रहा हूँ अंदर से

मैं रोज़ मरते जा रहा हूँ

तेरी यादें मुझे मार रही है

अलविदा मैं जा रहा हूँ

चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,

इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी।

तड़प तड़प कर मर हूँ उसकी यादों में

जिसने मुझे खुशी खुशी अलविदा कहा था

जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं,

खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।

अलविदा कह कर में चला जाऊंगा

तुम रहो अपने गुरूर में मैं मर जाऊंगा

Read More: अलविदा मौत शायरी 

अलविदा दिसम्बर शायरी

tadapta chhod chale gaye
अलविदा शायरी

दिसम्बर के महीने में वो बिछड़ गए हमसे

सर्द रातों में अकेले तड़पता छोड़ चले गए

जनवरी का महीना आ रहा है

अलविदा दिसम्बर कह कर जा रहा है

तुम्हारे बाद ग़ुज़रे हैं भला कैसे हमारे दिन

नवम्बर से बचे हैं तो दिसम्बर ने मार डाला

दिसम्बर बीत गया मुश्किल से

और अलविदा कह कर जा रहा है

दुआ है खुदा से खुशियां मिलें उसमें

नया साल जो अभी आ रहा है

अलविदा दिसम्बर के महीने

में जो कह जाते हैं

सुना है वो ज़िंदगी में वापस

लौट कर ना आते हैं

 

प्यार अलविदा शायरी

alvida keh gayi woh

जिस दिन से वो मुझे 

अलविदा कह गयी है

उस दिन से ही मैं

उसका इंतजार कर रहा हूँ

प्यार हमारा जुदा हो गया

यार हमारा खुदा हो गया

धीरे धीरे दूर हुआ ज़िंदगी से

फिर एक्दम से अलविदा हो गया

प्यार करके यूँ दूर नहीं रहते

लगा कर अपनी आदत किसीको

फिर अलविदा नहीं कहते

दूर है वो फिर भी

उससे प्यार करता हूँ

अलविदा कह गया वो

मैं उसका इंतजार करता हूँ

अलविदा कहते हुए जब

उनसे कोई निशानी मांगी

वो मुस्कुराते हुए बोले

जुदाई काफी नहीं क्या

 

whatsapp अलविदा शायरी

alvida shayari hindi

साथ रहकर तूने संभाला है इतना,

अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना

जब मोहब्बत थी तो

सारी दुनिया को बता दिया

आज अलविदा कहने भी

दोस्त को भेजा उसने

उसकी खुशी के लिए

मैंने उसे छोड़ दिया

वो मेरे साथ नाखुश था

तो अलविदा बोल दिया

क़ातिल सी मुस्कान से

वो मेरा दिल चुरा गयी

लूट कर हमको अलविदा कह गयी

और हमें पागल बना गयी

हुस्न हमारे पास बेशुमार आये

पर सबको अलविदा कहते रहे

हम तेरे जो हुए एक बार

फिर किसी और के ना हो सके

 

अलविदा फेसबुक शायरी

alvida aap door chale jaye

हम आंखों में नमी लिए

रोते हुए घर वापस आये

जब उन्होंने कहा

अलविदा आप दूर चले जाएं

उनके मुँह से सुना अलविदा

और मैं मुस्कुरा दिया

मैंने कुछ इस तरह से उनके

जाने का मज़ाक बना दिया

मुझसे दूर ना जाओ मेरी जान

मैं देदूँगा तेरे बिन अपने प्राण

तुम अलविदा कह कर चली गयी

तो मेरा तो लुट ही जाएगा जहान

छोड़ आए हम उसे अलविदा कह कर,

यह दिल बस तुझ पर ही फ़िदा रहेगा ये कह कर।

मैं उस रात के बाद कभी सोया ही नहीं

जिस रात को वो आखरी रात बता गयी

 

अलविदा शायरी इन उर्दू

maine alvida kehna hai

ना पीछे मुड़ के देखो,

ना आवाज दो मुझको,

बड़ी मुश्किल से सीखा है

मैंने अलविदा कहना.!

लिपट लिपट के कह रही है

ये आखिरी शामें,

अलविदा कहने से पहले,

मुझे एक बार गले से लगा लो.!

सोया था जिंदगी को

अलविदा कहकर दोस्तों,

किसी की बेपनाह दुआ ने

मुझे फिर से जगा दिया.!

वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,

उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं.!

मुश्किल है पर सीख जाएंगे अकेले रहना

तुम ज़रा मुस्कुरा कर अलविदा कहने

 

अलविदा शायरी २ लाइन्स

अलविदा शायरी
अलविदा शायरी

खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं,

न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,

दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप

कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,

सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है

मोहब्बत छोड़ कर हर एक जुर्म कर लेना

वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तनहा रातों के

तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा

साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा

“अलविदा” शायरी अर्थ रेख्ता

 

दोस्तों यदि आपको यह अलविदा शायरी संग्रह पसंद आता है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। यदि आप ऐसी अन्य और भी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।

Related Articles

Back to top button