50+ Alvida Shayari In Hindi | अलविदा शायरी
दोस्तो आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं अलविदा शायरी संग्रह, इस शायरी संग्रह में हम आपके साथ अलविदा से जुड़ी कई शायरियां साँझा करने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह अलविदा शायरी हिंदी ज़रूर पसंद आएगी।
हमारी ज़िंदगी में कई लोग आते हैं और हमारी ज़िंदगी बन जाते हैं पर कुछ लोग बिना किसी मजबूरी के ही अलविदा कह जाते हैं। ऐसे किसी का ज़िंदगी बनकर अलविदा कह जाना और तड़पने के लिए छोड़ जाना बहुत ही दुखद होता है।
वैसे ही कुछ लोग दुनिया को ही अलविदा कह जाते हैं फिर हमारे पास सिर्फ उनकी यादें रह जाती हैं, आज हम ऐसे ही अलविदा कह जाने वालों पर अलविदा शायरी लेकर आये हैं। आप इसके अलावा हमारी चाँद शायरी, पागल शायरी, सीने में दर्द शायरी यह भी देख सकते हो।
Alvida Shayari In Hindi | अलविदा शायरी
आंखों से आँसू बहने लगे
वो जब हमसे दूर रहने लगे
धोखेबाज़ हैं वो यह मालूम हुआ तब
वो जब जाते हुए अलविदा कहने लगे
बहुत बातें की उससे मगर
कुछ बातें दिल में दबी रह गयी
हम कर रहे हैं इंतज़ार उसका
मगर वो अलविदा कह गयी
कभी कहना ना मुझे अलविदा
तुम होना ना कभी भी जुदा
तेरे दिल से मेरा दिल मिला
कभी अलग ना करे हमें खुदा
अलविदा शायरी हिंदी
तेरी ज़ुबान से निकला अलविदा का
वो एक शब्द सुनाई देता है
जब भी तेरी याद आती है
हर तरफ तू ही दिखाई देता है
मुझे छोड़ कर तुम यूँ दूर जाया ना करो
अपनी पलकों को यूँ झुकाया ना करो
अब तो हम तेरे अपने ही हैं
हमें देख तुम शरमाया ना करो
हमेशा के लिए छोड़ गया और
प्यार के बंधन से खोल कर ना गया
वो चला गया छोड़ कर खामोशी से
जुबान से अलविदा बोल कर ना गया
हिन्दी अलविदा शायरी
गमों की बरसात होने लगती है
जब भी काली रात होने लगती है
उस रात हम सो नहीं पाते
जिस दिन तेरी बात होने लगती है
भटकते फिर रहे थे
उसने आकर संभाल लिया
मतलब निकाल फिर वो
अलविदा कह गया
अलविदा कहते हैं और फिर लौट आते हैं
वो दूर जाते नहीं बस हमें तड़पाते हैं
नज़रें घुमाई और वो जूदा हो गया
फिर ना मिला जबसे अलविदा हो गया
Read Also: 20+ Best Goodbye Shayari In Hindi | गुड बाय शायरी 【2022】
Aakhri Alvida Shayari
हमारी आखरी अलविदा कर लो क़बूल
माफ कर देना अगर कुछ हुई हो भूल
एक आखरी दफा तुझे देख कर
अलविदा करने आना चाहती हूँ
तुमसे बिछड़ने से पहले मैं
तुम्हें सीने से लगाना चाहती हूँ
मिल लेना आखरी बार हमसे
अलविदा कहने आऊंगा
मेरी मंज़िल बहुत दूर है
फिर लौट ना पाऊंगा
आखिरी अलविदा शायरी
ऐसी क्या मजबूरी जो तुम
हमें छोड़ कर जा रहे हो
क्यों हमारी मुलाकात को
आखरी मुलाकात बता रहे हो
क्या कसूर था मेरा जो तुम
मुझे तड़पता छोड़ गए
साथ जीने मरने का वादा
करके अलविदा बोल गए
आंखों से बहते आंसुओं को तुम रोक लेना
जनाज़े में जा रही
मेरी लाश को खुशी से अलविदा कहना
Read More: 10+ New Sad Nafrat Shayari | नफरत क्या है?
Alvida Sad Heart Touch Shayari
मुझे आया एक ख्वाब और
उदास कर छोड़ गया
तुम जा रहे हो मुझसे दूर
यह दिखा कर तोड़ गया
वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे,
दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है
अलविदा कह कर जाना तो कुछ ऐसे जाना
के फिर याद बन मेरे ज़हन में भी ना आना
दुनिया से अलविदा शायरी
हम दुनिया से अलविदा कह जाएंगे
आप हमारे बिन अकेले रह जाएंगे
अभी से आदत डाल लो दूर रहने की
वरना बाद में आप बहुत पछताएंगे
बीच सफर में तुम हमसे
अलविदा कह गये,
तुम दुनिया छोड़ चले गए
और हम अकेले रह गए
टूट गए हम आईने की तरह
जब उन्होंने कहा
हमारे बिना रहना सीखो
हम दुनिया से छोड़ जा रहे हैं
अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी
साँसें थम रही हैं इस गम के दौर में
अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे किसी जन्म और में
अब मैं इस दर्द और गम के माहौल में
जी नहीं पा रहा हूँ
अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे अब मैं
दुनिया छोड़ जा रहा हूँ
दोस्तों ज़िंदगी का सफर
खत्म होने पे आया है
इसलिए मैंने आप सबको
अलविदा कहने को बुलाया है
अलविदा दोस्त शायरी हिंदी
दोस्त हमारा जो पक्का था
वो दोस्ती तोड़ चला है
देखो तो साथ रहने वाला
आज अलविदा बोल चला है
अलविदा दोस्त चाहे तुम्हें में बोल चला हूँ
पर दिल अपना तेरे पास ही छोड़ चला हूँ
दोस्त मैं तुमसे अलविदा कहने आया हूँ
जा रहा हूँ अकेला ही मंज़िल की तरफ
तुमसे जाने की इजाज़त लेने आया हूँ
Read More: 20+ Good bye Broken Friendship Shayari In Hindi【 2022】
अलविदा मौत शायरी
खत्म हो रहा हूँ अंदर से
मैं रोज़ मरते जा रहा हूँ
तेरी यादें मुझे मार रही है
अलविदा मैं जा रहा हूँ
चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,
इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी।
तड़प तड़प कर मर हूँ उसकी यादों में
जिसने मुझे खुशी खुशी अलविदा कहा था
जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं,
खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।
अलविदा कह कर में चला जाऊंगा
तुम रहो अपने गुरूर में मैं मर जाऊंगा
Read More: अलविदा मौत शायरी
अलविदा दिसम्बर शायरी
दिसम्बर के महीने में वो बिछड़ गए हमसे
सर्द रातों में अकेले तड़पता छोड़ चले गए
जनवरी का महीना आ रहा है
अलविदा दिसम्बर कह कर जा रहा है
तुम्हारे बाद ग़ुज़रे हैं भला कैसे हमारे दिन
नवम्बर से बचे हैं तो दिसम्बर ने मार डाला
दिसम्बर बीत गया मुश्किल से
और अलविदा कह कर जा रहा है
दुआ है खुदा से खुशियां मिलें उसमें
नया साल जो अभी आ रहा है
अलविदा दिसम्बर के महीने
में जो कह जाते हैं
सुना है वो ज़िंदगी में वापस
लौट कर ना आते हैं
प्यार अलविदा शायरी
जिस दिन से वो मुझे
अलविदा कह गयी है
उस दिन से ही मैं
उसका इंतजार कर रहा हूँ
प्यार हमारा जुदा हो गया
यार हमारा खुदा हो गया
धीरे धीरे दूर हुआ ज़िंदगी से
फिर एक्दम से अलविदा हो गया
प्यार करके यूँ दूर नहीं रहते
लगा कर अपनी आदत किसीको
फिर अलविदा नहीं कहते
दूर है वो फिर भी
उससे प्यार करता हूँ
अलविदा कह गया वो
मैं उसका इंतजार करता हूँ
अलविदा कहते हुए जब
उनसे कोई निशानी मांगी
वो मुस्कुराते हुए बोले
जुदाई काफी नहीं क्या
whatsapp अलविदा शायरी
साथ रहकर तूने संभाला है इतना,
अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना
जब मोहब्बत थी तो
सारी दुनिया को बता दिया
आज अलविदा कहने भी
दोस्त को भेजा उसने
उसकी खुशी के लिए
मैंने उसे छोड़ दिया
वो मेरे साथ नाखुश था
तो अलविदा बोल दिया
क़ातिल सी मुस्कान से
वो मेरा दिल चुरा गयी
लूट कर हमको अलविदा कह गयी
और हमें पागल बना गयी
हुस्न हमारे पास बेशुमार आये
पर सबको अलविदा कहते रहे
हम तेरे जो हुए एक बार
फिर किसी और के ना हो सके
अलविदा फेसबुक शायरी
हम आंखों में नमी लिए
रोते हुए घर वापस आये
जब उन्होंने कहा
अलविदा आप दूर चले जाएं
उनके मुँह से सुना अलविदा
और मैं मुस्कुरा दिया
मैंने कुछ इस तरह से उनके
जाने का मज़ाक बना दिया
मुझसे दूर ना जाओ मेरी जान
मैं देदूँगा तेरे बिन अपने प्राण
तुम अलविदा कह कर चली गयी
तो मेरा तो लुट ही जाएगा जहान
छोड़ आए हम उसे अलविदा कह कर,
यह दिल बस तुझ पर ही फ़िदा रहेगा ये कह कर।
मैं उस रात के बाद कभी सोया ही नहीं
जिस रात को वो आखरी रात बता गयी
अलविदा शायरी इन उर्दू
ना पीछे मुड़ के देखो,
ना आवाज दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है
मैंने अलविदा कहना.!
लिपट लिपट के कह रही है
ये आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले,
मुझे एक बार गले से लगा लो.!
सोया था जिंदगी को
अलविदा कहकर दोस्तों,
किसी की बेपनाह दुआ ने
मुझे फिर से जगा दिया.!
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं.!
मुश्किल है पर सीख जाएंगे अकेले रहना
तुम ज़रा मुस्कुरा कर अलविदा कहने
अलविदा शायरी २ लाइन्स
खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं,
न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है
पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है
मोहब्बत छोड़ कर हर एक जुर्म कर लेना
वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तनहा रातों के
तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
दोस्तों यदि आपको यह अलविदा शायरी संग्रह पसंद आता है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। यदि आप ऐसी अन्य और भी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।